कम्पनी सेक्रेटरी कैसे बने ? (Company secretary  kaise bane) –  

आप सभी का एक बार फिर Everythingpro.in में स्वागत है | आज हम सभी स्टूडेंट्स व युवाओ को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने का प्रयास करेंगे | कि कम्पनी सेक्रेटरी कैसे बने ? (Company secretary kaise bane).

दोस्तों समय के साथ – साथ नये युवाओ के पेशे भी बदल रहे है | जहाँ पहले लोग व पेरेंट्स की पहली  इच्छा रहती थी | कि उनका बेटा एक बड़ा डॉक्टर , इंजिनियर बने |

पर समय हर चीज को परिवर्तित कर ही देता है | आज वर्तमान में लोग सिर्फ डॉक्टर , इंजिनियर ही नहीं वल्कि अन्य सम्मानित पेशे को कर के भी अपना भविष्य बनाना चाहते है | जिसमे से एक कम्पनी सेक्रेटरी (Company secretary) का भी उच्च पद है |

जो आज के युवाओ में काफ़ी आकर्षक पद है | जिसमे सम्मान के साथ-साथ एक अच्छी सैलरी भी मिलती है | जिस कारण से कई युवाओ की पहली पसंद कम्पनी सेक्रेटरी बनने का सपना होता है |

 कम्पनी सेक्रेटरी कैसे बने ? सीएस क्या होता है ? कम्पनी सेक्रेटरी का काम क्या होता है ? कम्पनी सेक्रेटरी बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए ? कम्पनी सेक्रेटरी के लिए कोर्स क्या करना पड़ता है ? सीएस या कम्पनी सेक्रेटरी की सैलरी कितनी होती है ?

जो युवा अपना भविष्य इस सम्मान जनक पद में देखते है | वो इन सभी सवाल के जबाब इस आर्टिकल के  लास्ट तक प्राप्त हो जायेंगे |

सीएस क्या होता है ? (cs kya hota hai )-

सीएस की फुलफोर्म कम्पनी सेक्रेटरी (Company secretary) होती है | जिसको हिंदी में कम्पनी का सचिव भी बोला जाता है | यह एक कम्पनी का बड़ा व सम्मनित पद होता है |

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप जीवन में सफल होना चाहते है तो यह ई – बुक जरुर पढ़े | बेहद ही छोटी इन्वेस्टमेंट आपको हर महीने लाखो रुपए रिटर्न में दे सकती है | आप अपना पूरा जीवन बदल सकते है | यह निर्भर आप पर करता है आज यह बुक्स आप पढेंगे या जैसे जीवन बिता रहे है वेसे वितीत करेंगे | एक बार जरुर पढ़े |

Buy Now E-Book

कम्पनी सेक्रेटरी का काम क्या होता है ? (Company secretary ka kaam kya hota hai) –

हर छोटी – बड़ी कम्पनी को एक कम्पनी सेक्रेटरी की आवश्यकता होती ही है | कम्पनी के सभी प्रशासनिक कार्य (Administrative work responsibility) की जिम्मेदारी एक कम्पनी सेक्रेटरी की होती है |

कम्पनी सेक्रेटरी का मुख्य कार्य, कम्पनी में कानून का पालन हो रहा है या नहीं | कम्पनी सरकार के नियम के अनुसार चल रही है या नहीं | कम्पनी का विकास किस दिशा में हो रहा है | अनेक गतिविधियों की देख – रेख का कार्य एक कम्पनी सेक्रेटरी के अंतर्गत आता है |

picture credit by pixabay

कम्पनी की उन्नत्ति में कम्पनी सेक्रेटरी की मुख्य भूमिका होती है | इस पद पर जाने के लिए युवाओ को कड़ी मेहनत करनी होती है |

एक कम्पनी सेक्रेटरी को इन विषयों जैसे – मैनेजमेंट फाइनेंस, लॉ व कॉर्पोरेट गवर्नेंस आदि विषय की अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए | इन सभी विषय के बारे में जानकारी रखने के कारण , एक कम्पनी सेक्रेटरी  को कम्पनी का कानूनी विशेषज्ञ भी कहा जाता है |

साथ ही कम्पनी के होने वाली ग्रोथ की रणनीतिक फैसलों पर भी कम्पनी सेक्रेटरी की मुख्य भूमिका होती है | कम्पनी की ग्रोथ किस कारण से नहीं हो रही है उन सभी समस्यों का समाधान करने का भी कार्य एक कम्पनी सेक्रेटरी के अंतर्गत आता है |

जाहिर सी बात है इतने अहम पद पर जाने के लिए युवाओ को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है | जिसके लिए उन्हें कई प्रोफेशनल कौर्स करने पड़ते है | इतनी जिम्मेदारियों को पूर्ण करने के कारण ही एक कम्पनी सेक्रेटरी की सैलरी अच्छी होती है |

यह भी पढ़े – स्टेनोग्राफर कैसे बने ?

कम्पनी सेक्रेटरी कैसे बने ? (Company secretary kaise bane)-

  • कम्पनी सेक्रेटरी बनने के लिए 12th या स्नातक होना अनिवार्य है |
  • उमीद्वार 12th या स्नातक के बाद सभी सीएस प्रोफेशनल कोर्सेज को पास करने के बाद आप कम्पनी सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते है |
  • कम्पनी सेक्रेटरी बनने के लिए उमीद्वार को तीनो सीएस प्रोफेशनल कोर्सेज को पास करना अनिवार्य होता है |

12th के बाद कम्पनी सेक्रेटरी के कोर्सेज (after 12th cs courses)

आप 12th पास करने के बाद सीएस कोर्सेज को कर सकते है –

  • Foundation Program Course
  • Executive Program Course
  • Professional Program Course

स्नातक के बाद कम्पनी सेक्रेटरी के कोर्सेज (after graduation cs courses in hindi ) –

  • Executive Program Course
  • Professional Program Course

यदि अपने सिर्फ 12th पास की है तो आपको Foundation Program Course करना अनिवार्य है | और यदि आपकी स्नातक है तो आप सीधे Executive Program को कर सकते है | जिसको पास करने के बाद आपको Professional Program को भी पास करना अनिवार्य है |

यह भी पढ़े – सीविल इंजिनियर कैसे बने ?

कम्पनी सेक्रेटरी के कोर्सेज के मुख्य कुछ विषय (cs courses subjects) –

Foundation Program-

  • Business Environment and Law
  • Business Economics
  • Fundamental of accounting and auditing
  • Business Management Ethics & Entrepreneurship

Executive Program –

  • Jurisprudence Interpretation & Genral Law
  • Company Law
  • Tax Law
  • Corporate & Management Accounting
  • Securities Law & Capital Markets
  • Setting up of Business Entities and Closure
  • Econmics Business and Commericial Laws
  • Financial and Strategic Management

Professional Program-

  • Advance Company Law and Practice
  • Secretarial Audit Compliance Management and Due Diligence
  • Corporate Restructuring Valuation and Insolvency
  • Information Technology and system Audit
  • Financial Treasury and Forex Management
  • Ethics Governance and Sustainability
  • Advance Tax Laws and Practice
  • Drafting Appearance and Pleading

कम्पनी सेक्रेटरी के कोर्सेज फीस (CS Courses fees) –

कम्पनी सेक्रेटरी  बनने के लिए फाउंडेशन कोर्स की लघभग 3600./- रुपय एग्जीक्यूटिव कोर्स की लघभग 7000./- रुपय और प्रोफेशनल कौर्स की 7500./- रुपय होती है | यह फीस इंस्टिट्यूट के हिसाब से घट–बढ़ सकती है |

यह भी पढ़े – SSC CHSL क्या है ?

भारत के सीएस कोर्सेज के टॉप कॉलेज (top collage for company secretary in india ) –

  • Government arts collage Nanndam Chennai
  • Institute of compney secretary of india New Dehli
  • Institute of Coporate Management , Udaypur
  • Sent Alfonsa of CS collage , Keller
  • Mohans Institute of coporate studies , Keller
  • Dr. N.G.P Arts and Science collage , Tamilnadu

कम्पनी सेक्रेटरी  सैलरी (cs ki salary kitni hoti hai ) –

कम्पनी सेक्रेटरी  का पद एक बेहद ही जिम्मेदारी का होता है | जिसके कारण ही एक कम्पनी सेक्रेटरी  की शुरुआती सैलरी 4 से 6 लाख रुपय वार्षिक वेतन का पैकेज प्राप्त हो सकता है | जो अनुभव पर 10 से 20 लाख वार्षिक वेतन तक भी पहुच सकता है |

Conclusion –

हम उम्मीद करते है कि आप सभी के जबाब जैसे – कम्पनी सेक्रेटरी कैसे बने ? सीएस क्या होता है ? कम्पनी सेक्रेटरी का काम क्या होता है ? कम्पनी सेक्रेटरी बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए ? कम्पनी सेक्रेटरी के लिए कोर्स क्या करना पड़ता है ? सीएस या कम्पनी सेक्रेटरी की सैलरी कितनी होती है ? आदि सवाल के जबाब आपको इस आर्टिकल से प्राप्त हो गये होगे |

अपने मित्रो तक इस आर्टिकल को जरुर साँझा करे | यदि आपके मन में  अभी भी कोई सवाल हो तो वो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये | व ऐसे ही लाभकारी पोस्ट पढने के लिए घंटी से हमसे जुड़े | जिससे हर जानकारी आप तक पहुचे | धन्यवाद  

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी परेशनी व उलझाने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

 

आप हमसे नीचे दिये बटन join telegram से जुड़े जिससे हर दिन फायदेमंद पोस्ट आप तक पहुचे |ऐसे ही अपना प्यार बनाये रखे आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

Join Telegram

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price