जाने देश के सबसे खतरनाक NSG ब्लैक कैट कमांडो कैसे बने ? (How to become a Black Cat Commando) –

कई युवा देश की सेवा करने में अपना भविष्य बनाना पसंद करते है | देश की सेवा करने वाले युवाओ के घर वालो को ही नहीं वल्कि पूरे समाज को गर्व होता है | यह ही ख़ासियत है भारत माँ की दिल और जान से सेवा करने में | इसलिए युवाओ का देश प्रेम देखते हुए कई युवा इंडियन फ़ोर्स को ज्वाइन करते है व कुछ खास जवान ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando) बनकर देश की सेवा करते है |

यदि आपके अंदर भी देश प्रेम है और आप भी अपना भविष्य एक ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando) बनकर देश की सेवा करना चाहते है | तो यह आर्टिकल लास्ट तक जरुर पढ़े |

जिसमे हम बताने का प्रयास करेंगे | कि ब्लैक कैट कमांडो कैसे बनते है ? ब्लैक कैट कमांडो की ट्रेनिंग कितने दिनों की होती है ? ब्लैक कैट कमांडो कौन बन सकता है ? ब्लैक कैट कमांडो क्या है ? ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando) की सैलरी कितनी होती है ?

इन सभी मुख्य सवाल के जबाब आपको आगे पढ़ते हुए सभी प्राप्त हो जायंगे |

ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando) कौन होते  है ?

ब्लैक कैट कमांडो

यदि किसी देश की सुरक्षा की बात करे | तो उस देश की सुरक्षा निर्भर करती है देश की सेना पर | ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando) भारत के सबसे श्रेष्ठ कमांडो में से एक होते है | जिन्हें देश की सुरक्षा को व्यवस्थित बनाये रखने के लिए कार्य करते है |

आपने प्रधानमंत्री व अन्य VVIP लोगो की सुरक्षा में चल रहे कमांडो को जरुर देखा होगा | जिन्हें NSG Commando या ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando)  बोला जाता है |   जो NSG (National Security Gaurd) के द्वारा नियुक्त किये जाते है |

नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (NSG) भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है | नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (NSG) ग्रह मंत्रालय के तहत आने वाली साथ केन्द्रीय सशस्त्र (Paramilitary forces) पुलिस बल में से एक है | जो  ब्लैक कैट कमांडो को नियुक्त करती है |

ब्लैक कैट कमांडो घातक से घातकपरिस्थतियो को सभालने के लिए सदा तैयार रहते है | आतंकी हमले हो या हाई जेक व बम डिफ्यूज आदि का परिक्षण दिया जाता है | एक ब्लैक कैट कमांडो भारत माता की रक्षा करने में अपनी जान की बाज़ी लगाने में पीछे नहीं हटते है | देश पर आने वाली किसी भी घातक समस्या का मुहं तोड़ जबाब देने का जज्बा रखते है |

यदि आपको याद हो तो 22/11 मुंबई में होने वाले हमले को भी ब्लैक कैट कमांडो के द्वारा ही नियंत्रण किया गया था |

ब्लैक कैट कमांडो कैसे बने ? (How to become a Black Cat Commando) | ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando) कौन बन सकता है ? –

नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (NSG) का जवान

नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (NSG) सीधे भर्ती नहीं करती है | ब्लैक कैट कमांडो बनने के लिए भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के सर्वश्रेष्ठ जवानो में से चुनाव होता है | जिनकी ट्रेनिंग बेहद ही कठिन होती है | NSG में चुने गये कमांडो 53% भारतीय सेना के जवान होते हैव वाकी शेष 47% कमांडो अर्धसैनिक बल जैसे – सीआरपीएफ (CRPF), बीएसएफ (BSF), आईटीबीपी (ITBP) और आरएएफ (RAF) से जवानों का चुनाव किया जाता है |  

NSG ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando) को दो भागो में बांटा गया है –

  •  Spacial Action Group
  •  Spacial Ranger Group

 Special Action Group-

यदि आप Special Action Group (SAG) ग्रुप में शामिल होना चाहते है तो आपको भारतीय सेना (Indian Force) में होना अनिवार्य होता है |

Special Ranger Group-

यदि आप Special Ranger Group (SRG) ग्रुप में शामिल होना चाहते है तो आपको केन्द्रीय सशस्त्र (Paramilitary forces) पुलिस बल में होना अनिवार्य होता है |

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप जीवन में सफल होना चाहते है तो यह ई – बुक जरुर पढ़े | बेहद ही छोटी इन्वेस्टमेंट आपको हर महीने लाखो रुपए रिटर्न में दे सकती है | आप अपना पूरा जीवन बदल सकते है | यह निर्भर आप पर करता है आज यह बुक्स आप पढेंगे या जैसे जीवन बिता रहे है वेसे वितीत करेंगे | एक बार जरुर पढ़े |

Buy Now E-Book

ब्लैक कैट कमांडो की ट्रेनिंग कैसे व कितने दिनों की होती है ?

अभ्यास करते हुए ब्लैक कैट कमांडो

ब्लैक कैट कमांडो बनने के चुनिन्दा जवानों को बेहद मुश्किल भरी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है |

भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के सर्वश्रेष्ठ जवानो का चुनाव कई चरणों में किया जाता है | ब्लैक कैट कमांडो बनने के लिए जवानो को पहले चरण में लघभग 26 तरीके की मुश्किलो को पार करना होता है | जो बेहद ही खतरनाक होती है | जिसमे से सिर्फ 100% चुनिन्दा जवानो में से सिर्फ 20% जवान ही पूर्ण कर पाते है |

सफल 20% जवानो का फ़ाइनल सिलेक्शन हो जाता है | जिनको NSG की वेशेष 90 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है | तीन माह की यह NSG training पास करने वाले  जवान देश के सबसे खतरनाक और ताक़तभर कमांडो बनते है |

यह भी पढ़े :

ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando) की सैलरी कितनी होती है ?

कमांडो परेड के दोरान अभ्यास करते हुए

ब्लैक कैट कमांडो (Black cat commando) का वेतन 84,000./- रुपय से लेकर 2.5 लाख रुपय महीने तक का वेतन निर्धारित किया गया है | औसतन वेतन लघभग 1.50 लाख रुपए प्राप्त होता है | साथ ही अन्य सरकारी भत्ता व सुविधाये भी मिलती है |

Conclusion –

हम उम्मीद करते है कि आप सभी के जबाब जैसे – ब्लैक कैट कमांडो कैसे बनते है ? ब्लैक कैट कमांडो की ट्रेनिंग कितने दिनों की होती है ? ब्लैक कैट कमांडो कौन बन सकता है ? ब्लैक कैट कमांडो क्या है ? ब्लैक कैट कमांडो ) की सैलरी कितनी होती है ? आदि सवाल के जबाब आपको इस आर्टिकल से प्राप्त हो गये होगे |

अपने मित्रो तक इस आर्टिकल को जरुर साँझा करे | यदि आपके मन में  अभी भी कोई सवाल हो तो वो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये | व ऐसे ही लाभकारी पोस्ट पढने के लिए घंटी से हमसे जुड़े | जिससे हर जानकारी आप तक पहुचे | धन्यवाद 

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी परेशनी व उलझाने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

आप हमसे नीचे दिये बटन join telegram से जुड़े जिससे हर दिन फायदेमंद पोस्ट आप तक पहुचे |ऐसे ही अपना प्यार बनाये रखे आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

Join Telegram
Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price