बैंक कैशियर कैसे बने ? (bank cashier kaise bane)

बैंक कैशियर कैसे बने ? (bank cashier kaise bane)

आप सभी स्टूडेंट्स व युवाओ का एक बार फिर Everythingpro.in में दिल से स्वागत है | आज इस आर्टिकल में हम बताने का प्रयास करेंगे | कि बैंक कैशियर (bank cashier) कैसे बने ? (How to become a bank cashier).

हमारे देश के युवाओ व पेरेंट्स की पहली पसंद होती है कि उनके बच्चे सरकारी सेवा में अपना भविष्य बनाये | यदि सरकारी सेवा की बात करे | तो बैंक के क्षेत्र में कई युवा अपना भविष्य बनाना चाहते है | इस बैंक क्षेत्र का ही एक महत्वपूर्ण पद , बैंक कैशियर होता है |

आज यह आर्टिकल उन युवाओ के लिए है जो अपना सुनहेरा भविष्य इस पद bank cashier में देख रहे है | व इस पद की सम्पूर्ण जानकारी चाहते है |

बैंक कैशियर क्या है ? बैंक कैशियर की योग्यता क्या होती है ? बैंक कैशियर की सैलरी कितनी होती है ? बैंक कैशियर का क्या काम होता है ? बैंक कैशियर से सम्बन्धित सभी जानकारी , इस article के लास्ट तक आपको मिल जायेगी | आप अगर एक बेहतर बैंक कैशियर बनकर अपना नाम रोशन करना चाहते है | तो इस article को पूरा जरुर पढ़े |

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी के रूप में अपना भविष्य बनाना अन्य विभाग के तरह इस बैकिंग क्षेत्र में एक प्रोफेशनल जॉब करना गर्व की बात होती है |

समाज व परिवार में भी जिस प्रकार एक डॉक्टर व इंजिनियर को देखा जाता है उसी प्रकार बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत युवाओ को भी सम्मान व प्यार मिलता है |

पर इस बैंकिंग क्षेत्र में भविष्य बनाना इतना सिंपल नहीं है | इस पद पर पहुचने से पहले युवाओ को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है |

किसी भी मंजिल पर पहुचने से पहले सबसे जो महत्वपूर्ण व पहला कदम होता है वो है उस मंजिल की सम्पूर्ण जानकारी का होना | जो हमारे पोर्टल Everythingpro.in का मुख्य लक्ष्य है हर युवाओ को उनकी मंजिल के रास्ते दिखाना |

यह भी पढ़े : बैंक क्लर्क कैसे बने ?

बैंक कैशियर (bank cashier) बनने के लिए योग्यता ? ( bank cashier eligibility) –

  • बैंक कैशियर बनने के लिए उमीद्वार को किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक होना अनिवार्य है |
  • उमीद्वार की स्नातक न्यूनतम 60% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है |
  • उमीद्वार को बैंक कैशियर बनने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान का होना अनिवार्य है | क्योकि अधिकतर बैंक का कार्य कंप्यूटर पर ही होता है |
  • उमीद्वार को स्थानीय भाषा व अंग्रजी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है |

बैंक कैशियर (bank cashier) बनने के लिए आयु ? ( Age limit of bank cashier) –

  • उमीद्वार को बैंक कैशियर के पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधितम आयु 30 वर्ष के बीच होना चहिये |
  • यदि उमीद्वार OBC  या  SC / ST जाति का है तो कुछ वर्षो की छुट भी उमीद्वार को दी जाती है |  OBC उमीद्वार को 3 वर्ष व SC / ST जाति के उमीद्वार को 5वर्ष की विशेष छुट दी जाती है |
  • ध्यान दे यह छुट जनरल श्रेणी के उमीद्वार के लिए मान्य नहीं है |

बैंक कैशियर कैसे बने ? (bank cashier kaise bane)

  • बैंक कैशियर बनने के लिए सर्वप्रथम उमीद्वार को किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक पूर्ण करनी होगी |
  • स्नातक करने के बाद IBPS एग्जाम के लिए मेहनत करना शुरू कर दे |
  • प्रतिवर्ष IBPS बैंक भर्तियो के लिए नियुक्ति के फॉर्म निकलती है |
  • IBPS एग्जाम का फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करे |
  • IBPS की नियुक्ति के लिए मुख्य रूप से उमीद्वार को दो चरणो में परीक्षा पास करनी होती है | प्रारम्भिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा |
  • दोनों चरणों की परीक्षा पास करने के बाद इन्टरव्यू के लिए बुलाया जाता है |
  • जो भी उमीद्वार सभी परीक्षाओं को पास कर लेता है | जिसके बाद बैंक कैशियर के पद के लिए नियुक्ति हो जाती है |

बैंक कैशियर बनने के लिए क्या करे ? (bank cashier banne ke liye kya kare) –

बैंक क्षेत्र की किसी भी पद को प्राप्त करने के लिए | आपको किसी भी स्ट्रीम से स्नातक के बाद  सर्वप्रथम आईबीपीएस एग्जाम (IBPS) को पास करना होगा |

आईबीपीएस एग्जाम (IBPS) क्या होता है ? (What is IBPS Exam in hindi ) –  

IBPS (Institute of Banking Parsonnel Selection )  भारत सरकार की बैंकिंग क्षेत्र की  कर्मचारी भर्ती एजेंसी है | जो वित्र मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है | 

IBPS के द्वारा बैंक क्षेत्र की सभी पदों के लिए भर्तिया नियुक्त की जाती है | प्रतिवर्ष IBPS के द्वारा भर्तिया के फॉर्म निकलते है | जिसको उमीद्वार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

हम आपको बता दे इस IBPS परीक्षा को पास करने के बाद आप गवर्नमेंट व प्राइवेट  बैंकिंग क्षेत्र की नौकरियां प्राप्त कर सकते है | सिवाय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) को छोड़कर अन्य किसी भी गवर्नमेंट जॉब को आप प्राप्त कर सकते है |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) अपनी भर्तिया खुद नियुक्त करती है | (SBI) के पद IBPS के द्वारा नियुक्त नहीं किये जाते है |

बैंक कैशियर बनने के लिए चयन प्रकिया (Selection Process of Bank cashier) –

जैसा कि हम जानते है एक उमीद्वार को बैंक कैशियर पद को प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है |

उमीद्वार को IBPS के द्वारा दो चरणों की परीक्षा को पास करना होगा | जो इस प्रकार है –

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. इंटरव्यू
  •  IBPS क्लर्क प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam) –

बैंक कैशियर की प्रारम्भिक परीक्षा का पहला चरण , IBPS के द्वारा 100 अंक का होता है जिसमे 1 घंटे का समय निर्धारित किया जाता है |

क्रमांक          विषय प्रश्न अंक
1-Reasoning Ability3535
2-Numerical Ability 3535
3-English Language 3035
total 100100
  •  IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न (Main Exam) –

प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद आप यह मुख्य परीक्षा दे सकते है | जिसमे कुल प्रश्न 190 होते है जिनके लिए उमीद्वार को तीन घंटे का समय दिया जाता है |

क्रमांक          विषय प्रश्न अंक
1- Financial Awareness5050
2-General English 4040
3-Reasoning / Computer Aptitude 5060
4-Quantitative Aptitude 5050
total 190200
  •  साक्षात्कार ( interview ) –

दोनों चरणों की परीक्षा पास करने के बाद उमीद्वार का इन्टरव्यू होता है | जो बेसिक इन्टरव्यू होता है | जिसको पास करने के बाद उमीद्वार को बैंक कैशियर पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है |

यह सभी परीक्षा को पास करने के बाद आपको नियुक्त कर लिया जाता है | व कुछ समय के बाद आपको ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त हो जाता है |

बैंक कैशियर का काम (bank cashier ka kaam kya hota hai) –

जैसा कि पद के नाम से ही पता चल रहा है | कि पैसो का लेन – देन , पैसो का विवरण तथा ग्राहकों से पैसे का  लेन – देन का कार्य एक बैंक कैशियर के कार्य के अंतर्गत आता है |

बैंक कैशियर का वेतन (bank me cashier ki salary kitni hoti hai) –

picture credit by pixabay

bank cashier kaise bane ? इसके बाद आपके मन में जरुर यह सवाल आया होगा कि Bank cashier ka vetan kitna hai ?

 एक बैंक कैशियर के पदपर नियुक्त उमीद्वार का वेतन 25,000./- से 30,000./– प्रतिमाह वेतन होता है | जो अनुभव पर और भी बढोतरी हो जाती है | तथा प्रतिवर्ष ग्रेड-पे (1800- 2800) भी वेतन में जोड़ा जाता है |

ग्रेड-पे क्या होता है ? (Grade Pay kya hota hai) –

कर्मचारी को किसी भी पद के लिए, कार्य करने के लिए एक रकम मिलती है जिसको हम वेतन कहते है | उस वेतन के साथ कर्मचारी के पद के अनुसार एक ग्रेड-पे है | उस ग्रेड-पे के अनुसारराशीको प्रतिवर्ष कर्मचारी के वेतन में जोड़ा जाता है |  यह जोड़ी हुई रकम ग्रेड-पे कहलाती  है |

यह भी पढ़े –

Conclusion –

हम उम्मीद करते है की बैंक कैशियर कैसे बने ? बैंक कैशियर बननेके लिये क्या योग्यता चाहिए होती है ? बैंक कैशियर  की salary कितनी होती है ? बैंक कैशियर से सम्बन्धित सभी जानकारी इस article में आपको प्राप्त हो गयी होगी |

यदि आपको लगता है कि इस article में कुछ सुधार की आवश्यकता है तो हमे comment box में जरुर बताये | यदि आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय व सवाल पूछे |

हर स्टूडेंट्स को हमारे पोर्टल के बारे में बताये | जिससे हम उनकी सभी उलझने दूर कर सके |

यह article आपको अच्छा लगा हो अपने मित्र व बच्चो तक जरुर अधिक से अधिक शेयर करे | जिससे हम उनकी मंजिल का मार्गदर्शन कर सके | आपके एक शेयर से किसी की मंजिल मिल सकती है |

ऐसे ही लाभकारी व ज्ञान को बढाने वाले article पढने के लिये, नीचे दी गयी घंटी से, हम से जुड़े रहे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

आप हमसे नीचे दिये बटन join telegram से जुड़े जिससे हर दिन फायदेमंद पोस्ट आप तक पहुचे |ऐसे ही अपना प्यार बनाये रखे आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

Join Telegram
Please share your friends

5 thoughts on “बैंक कैशियर कैसे बने ? (bank cashier kaise bane)”

  1. This is a good website, I have been reading its articles for a long time. If I do not find a solution to any problem, then I come and search on this website.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price