SSC क्या है ? | SSC की full form क्या होती है ? |कर्मचारी चयन आयोग क्या है | सम्पूर्ण जानकारी –  

अधिकतर युवाओ से आपस में बात करते हुए इस शब्द SSC (कर्मचारी चयन आयोग) के बारे में जरुर सुना होगा | और यदि बहुत से विधार्थी को इस SSC के बारे में जनकारी नहीं है | तो यह article उन युवाओ व स्टूडेंट्स के लिये है जो SSC की सम्पूर्ण जानकारी पाना चाहते है |

जिसमे हम अपने article के माध्यम से स्टूडेंट व युवाओ के सभी सवालों को दूर करने का प्रयास करेंगे | आपको SSC से सम्बन्धित सभी जानकारी , इस article के लास्ट तक आपको मिल जायेगी |

SSC full form – Staff Selection Commission

SSC full form in hindi – कर्मचारी चयन आयोग

SSC का मतलब क्या होता है ? (ssc ka matlab kya hota hai) –

भारत के सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक विभाग SSC (Staff Selection Commission) कर्मचारी चयन आयोग है | जिसका कार्य देश के युवाओ के लिये समय समय पर सरकारी नौकरी की नियुक्ति का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा होता है |

जो देश के युवा को सरकारी नौकरी दे कर रोजगार प्रदान करता है |

SSC कर्मचारी चयन आयोग का इतिहास |History of Staff Selection Commission- 

यदि हम थोडा SSC के इतिहास के बारे में बात करे तो वर्ष 1975 में भारत सरकार के द्वारा एक आयोग का गठन किया गया | जिसका नाम अधीनस्थ सेवा आयोग (Subordinate Service Commission) रखा गया |

वर्ष 1977 में इस अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया | जिसको वर्तमान में युवा SSC (Staff Selection Commission) के नाम से जानते है |

SSC द्वारा की गयी नियुक्ति के लिये उमीदवार को (10 +2) होना अनिवार्य होता है |

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि SSC पूर्णरूप से केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करती है | जो भारत के विभिन्न मंत्रालय व विभागों के लिये ग्रुप B और ग्रुप C के लिये , हर वर्ष समय – समय पर भर्ती निकालती है |

SSC के द्वारा करायी गयी मुख्य परीक्षा (ssc kaun se exam krati hai) –

  • SSC CHSL
  • SSC CGL
  • SSC MTS
  • SSC JE
  • SSC JHT
  • SSC CPO
  • SSC Stenographer

Full form SSC CHSLCombined Higher Secondary Level Exam

Full form SSC CGL – Combined Graduate Level Exam

Full form SSC MTS – Multi Tasking Staff

Full form SSC JE – Junior Engineer

Full form SSC CPO – Central Police Organization

Full form SSC JHT – Junior Hindi Translator

SSC Exam की न्यूनतम योग्यता –

SSC MTS –  SSC Multi Tasking Staff आवेदन के लिये अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता 10 वी पास होना अनिवार्य है |

SSC CHSL – SSC Combind Higher Secondry Level Exam आवेदन के लिये अभ्यर्थी की योग्यता (10+2)  पास होना अनिवार्य है |

SSC CGLSSC Combind Graduate Leval Exam आवेदन के लिये अभ्यर्थी की योग्यता स्नातक का  पास होना अनिवार्य है |

SSC Junior Engineer – जूनियर इंजीनियर के लिये अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री होना अनिवार्य होता है |

एसएससी के अन्य एग्जाम के आवेदन लिये न्यूनतम योग्यता (10+2) होना चाहिए |

SSC (Staff Selection Commission) कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कुछ मुख्य पद –

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कुछ मुख्य पद है जिनके लिये SSC हर वर्ष समय समय पर इन पदों के लिये भर्तिया कि नियुक्ति करता है –

  • Lower Division Clerk (LDC) / junior Secretarite Assistant
  • Assistant Section officer (ASO)
  • Center Excise Inspector (CEI)
  • Income Tax Inspector  (ITI)
  • Assistant Enforcement officer (AEO)
  • Postal Inspector
  • Divisional Accountant
  • Tax Assistant
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Constable
  • Sub Inspector
  • Junior Engineer
  • Stenographer
  • Junior / Senior Hindi Translator

कर्मचारी चयन आयोग का वेतन (SSC Salary) –

कर्मचारी चयन आयोग का वेतन निर्भर करता है कि आप किस विभाग में किस पोस्ट पर कार्यरत है | हर विभाग के पद के लिये अलग अलग वेतन निर्धारित किया गया है | न्यूनतम वेतन 5200 – 20,200 से शुरुआत होती है |

Conclusion-

हम उम्मीद करते है की SSC क्या है ? SSC को आवेदन के लिये क्या योग्यता चाहिए होती है ? SSC  salary कितनी देता है ? SSC से सम्बन्धित सभी जानकारी इस article में आपको प्राप्त हो गयी होगी |

यदि आपको लगता है कि इस article में कुछ सुधार की आवश्यकता है तो हमे comment box में जरुर बताये | यदि आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय व सवाल पूछे |

हर स्टूडेंट्स को हमारे पोर्टल के बारे में बताये | जिससे हम उनकी सभी उलझने दूर कर सके |

यह article आपको अच्छा लगा हो अपने मित्र व बच्चो तक जरुर शेयर करे | ऐसे ही लाभकारी व ज्ञान को बढाने वाले article पढने के लिये, नीचे दी गयी घंटी से, हम से जुड़े रहे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी समस्या व उलझने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price