हरी मिर्च के बेहद महत्वपूर्ण फायदे जरुर पढ़े ( 5 Benefit of Green Chili ) –

युवाओ व अक्सर महिलाओ को हरी मिर्च का सेवन करना पसंद होता है | और हम भारतीय के भोजन में यदि अरहेल की दाल , सब्जी , चावल , रोटियों व आचार के साथ, यदि थाली के किनारे में एक हरी मिर्च अगर देखने को मिल जाये | तो इस भोजन का स्वाद 10 गुनाह बढ़ जाता है | हम जानते है आपका ध्यान उस थाली में पहुच गया होगा | पर वापिस अपना ध्यान इस आर्टिकल में लाये और जाने हरी मिर्च के बेहद महत्वपूर्ण फायदे |

हम सब जानते है एक खाने के स्वाद में एक मिर्च का तीखापन , बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | पर हरी मिर्च का सेवन लगभग सभी करते है , सिर्फ बच्चो को छोड़कर | चलिए अब जान लेते है, हरी मिर्च के 5 फायदे |

1- त्वचा के लिए हरी मिर्च के फायदे –

त्वचा के लिए हरी मिर्च का सेवन बहुत अच्छा माना गया है | हरी मिर्च में विटामिन – A, विटामिन- C और कार्बोहाइड्रेट आदि तत्व पाये जाते है |  यदि आप नियमित रूप से 1 हरी मिर्च का सेवन भोजन के साथ करते है | तो यह हमारे चेहरे की रोनक के लिए बहुत ही फायदेमंद है |

यदि आपके चेहरे पर , मुहासे है तो इसके सेवन से मुहासे दूर हो जाते है | आपकी चेहरे की स्कीन साफ होने लगेगी , चेहरे के रोम छिद्र खुल जाते है , यदि आपको ठंड के कारण आपकी नाक बंद हो गयी है तो इसके सेवन से बहुत जल्द अच्छे रिजल्ट मिलते है |

हरी मिर्च में कई ऐसे तत्व व विटामिन पाये जाते है जो हमारे शरीर के विषेले पदार्थ को मल के रस्ते बहार निकल देते है |

नोट : अति किसी भी चीज की फायदेमंद नहीं होती | इसी प्रकार दिन में आप अधिक से अधिक 2 हरी मिर्च का ही सेवन करे |

यह भी पढ़े : टमाटर के 10 चोकादेने वाले फायदे |

2- वजन को कम करने के लिए हरी मिर्च के फायदे –

हरी मिर्च में कई ऐसे पोषण तत्व पाये जाते है जो हमारा मेटाबोलिज्म को मजबूत बनाते है | यदि आप अपना वजन कम करना चाहते है तो हमारे मेटाबोलिज्म को  स्वाथ्य होना चाहिए | जिसके लिए हरी मिर्च का सेवन करना लाभकारी माना गया है |

मेटाबोलिज्म को स्वाथ्य कैसे रखे ?

मेटाबोलिज्म को स्वाथ्य रखने के लिए आपको भरपूर्ण मात्रा में पानी पिये | मार्किट के लाल मिर्च के बदले , हरी मिर्च का सेवन करे , सब्जी आदि के रूप में | दालचीनी , कालीमिर्च , लोंग आदि प्राकतिक औषधि का सेवन भी मेटाबोलिज्म को स्वाथ्य रखता है |

हरी मिर्च के सेवन से आपके शरीर का जो भी फेट है वो कुछ ही दिनों में आपको महसूस होगा कि वो कम हो रहा है | इसलिए हरीमिर्च का सेवन , नियमित रूप से करे, पर आपके शरीर को जितनी आवश्यकता है उतना ही सेवन करे |

वजन कम करने के लिए हर रोज भोजन के साथ 1 हरी मिर्च का सेवन पार्यप्त है | लाल मिर्च का सेवन करना छोड़ दे | जब आप हरी मिर्च का कर रहे हो |

credit picture – unsplash

3- आँखों के लिए –

हरी मिर्च के सेवन से हमारी आँखों की सुन्दरता बढानें के लिए , चमक बढानें के लिए, ब्लैक दाग रिंकल को दूर करने के लिए , हरी मिर्च का सेवन जरुर करना चाहिए |

4- डाइबिटीज के मरीजो के लिए –

हरी मिर्च का सेवन डाइबिटीज के मरीजो के लिए फायदेमंद माना गया है | क्योकि हरी मिर्च में ऐसे पोषण तत्व पाये जाते है जो शरीर में इंसुलीन की मात्रा का स्थर बराबर करते है | साथ ही खून में जो सुगर लेवल होता है उसको कम करते है |

यह भी पढ़े : चेहरे के लिए आलू के 8 फायदे |

5- ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए –

यदि कोई ब्लड प्रेशर रोगी है | तो नियमित रूप से भोजन के साथ इसका सेवन लाभकारी होता है | आपके ब्लड प्रेशर को कम करने में बेहद ही सहायक है |

आप इस  लाभकारी जानकारी को अपने फैमिली दोस्तों तक जरुर शेयर करे |

यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे | ऐसे ही फायदेमंद , देनिक जीवन की पोस्ट पढने के लिए , नीचे बेल आइकॉन से हमसे जुड़े |

आप हमसे टेलीग्राम पर भी जरुर जुड़े जिससे हर पोस्ट आप तक पहुचे | यदि आप गूगल क्रोम का यूज़ कर रहे तो नीचे दिया टेलीग्राम का लिंक काम नहीं कर रहा है | तो आप other ब्राउज़र का उपयोग करे या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price