बैंक क्लर्क कैसे बने ? योग्यता, सैलरी ( clerk kaise bane ) –

आज भी बहुत से हमारे स्टूडेंट को सम्पूर्ण जानकारी के न होने से वो अपने लक्ष्य से भटक जाते है | यदि आप भी अपना भविष्य बैंकिंग क्षेत्र के इस पद की पूरी जानकारी जैसे – बैंक क्लर्क कैसे बने ? बैंक क्लर्क की योग्यता क्या होती है ? बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती है ? bank clark ki tayari kaise kare सम्पूर्ण जानकारी आप को इस आर्टिकल के लास्ट तक मिल जायेगी |

युवाओ का प्रेम इंजीनियरिंग व मेडिकल क्षेत्र के अतिरिक्त , बैकिंग क्षेत्र में भी अधिक दिखाई देने लगा है | कई युवा अपने भविष्य को इस बैकिंग क्षेत्र में देखते है | जो बैकिंग क्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण पद जैसे – क्लर्क, पीओ, बैंक मैनेजर  आदि के रूप में अपना भविष्य देखते है |

हम सभी जानते है अन्य सेक्टर की तरह बैंकिंग सेक्टर भी काफी तेज विकसित होने वाला सेक्टर है जो हमारी अर्थव्यवस्था में भी इसका योगदान महत्वपूर्ण है | यह आज युवाओ की, अपने भविष्य की और पहली पसंद भी बन चूका है |

आखिर बैंक में क्लर्क होता कौन है ? | बैंक में क्लर्क का काम क्या होता है ?

कई स्टूडेंट व युवाओ का यह सवाल सामान्य होता है , जो इस बैंकिंग क्षेत्र में नये आये है या आने वाले है उनके मन में एक प्रश्न उठता है कि आखिर बैंक में क्लर्क होता कौन है ? या bank me clerk ka kaam kya hota hai , तो हम आपको बता दे , हर बैंक ब्रांच में अधिक मात्रा में बैंक क्लर्क ही होते है जिनको आवश्यका अनुसार बैंक का कोई भी कार्य दिया जा सकता है |

बैंक क्लर्क के द्वारा नगद राशी को जमा करना, नगद राशी को  निकालना, चेक क्लियर करना , चेक ट्रान्सफर करना, NEFT, IMPS, RTGS, पासबुक प्रिंट करना , न्यू खाते खुलवाना , फॉर्म ग्राहकों को प्रोवाइड कराना, बैंक स्टेटमेंट निकलवाना आदि कार्य एक क्लर्क के द्वारा ही किये जाते है |

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |

बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |

पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |

आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |

इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |

आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?

 हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |

इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |

यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के  या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |

Buy Now E-Book

बैंक क्लर्क बनने के लिए योग्यता ? (Qualification of Bank Clerk) –

  • 10+2 करने के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पूर्ण करना अनिवार्य है |
  • आप जिस राज्य में रहते है उस जगह कि स्थानीय भाषा के साथ साथ अंग्रजी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है |
  • क्योकि आज के समय में कोई भी कार्य कंप्यूटर ज्ञान के बिना असंभव है | इस लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है |
  • कंप्यूटर कोर्से CCC (Course on computer concepts) मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पास होना अनिवार्य है |

बैंक क्लर्क बनने के लिए कैसे करे तैयारी ? ( bank clark ki tayari kaise kare) –

किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण जो होता है वो है उस लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |

हमारे पोर्टल का भी एक ही लक्ष्य है हर युवा को उसके लक्ष्य का उचित समय पर मार्गदर्शन कराना | जिससे वो अपने लक्ष्य को पूर्ण रूप से पा सके |

यदि आपको एक बैंक क्लर्क या इंजिनियर , डॉक्टर बनकर अपना भविष्य बनाना चाहते है तो यह फैसला आपको 10 वी करने के बाद ही ले लेना चाहिए | क्योकि जितनी जल्द आप अपने लक्ष्य को देख लेंगे , उतना ही कम वक़्त, आपको वहा तक पहुचने में लगेगा |

हम बात कर रहे है आज एक बैंक क्लर्क बनने की तो यह कुछ बाते –

  1. 10 वी के बाद ही आप अपने आगे की वो पढाई करे | जो आपके बैंक करियर में मदद करे | जैसे आप कॉमर्स स्ट्रीम से अपने आगे की पढाई पूर्ण कर सकते है |

10th के बाद  Commerce के कुछ मुख्य सब्जेक्ट ( the major subject covered under the Commerce   स्ट्रीम )-

  • Accountancy
  • Economics
  • English
  • Mathematics
  • Business studies
  • Informatics Practices

कॉमर्स स्ट्रीम से 12th करने के बाद की कुछ प्रमुख कॉमर्स में डिग्री ले सकते है –

  • Bachelor of commerce (B.Com)
  • Bachelor of Financial and Investment Analysis (BFIA)
  • Bachelor of Business Economics (BBE)
  • Bachelor of Business Studies (BBS)
  • Bachelor of Business Administration (BBA)
  • Cost and Management Accountant (CMA)
  • Charted Accountancy (CA)
  • Company Secretary (CS)
  • Certified Financial Planner (CFP)
  • Bachelor of Economics 

2- स्नातक पूर्ण होने के बाद आप किसी भी कोचिंग सेंटर या ऑनलाइन फ्री क्लासेज को ज्वाइन कर के अच्छे से तैयारी करे |

3- अपने नोट्स को प्रॉपर तरीके से बनाये व सेल्फ प्रक्टिस अधिक करे |

4-हर वर्ष बैंक क्लर्क व PO के लिए IBPS ( Indian Banking Personal Selection) के द्वारा पदों की नियुक्ति करता है |

5-यह एक ऐसा बोर्ड है जो हर वर्ष बैंक क्लर्क व PO के लिए, हर बैंक के लिए परीक्षा का आयोजन करता है , सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) की परीक्षा को छोड़कर |

6- भारतीय स्टेट बैंक अपने कर्मचारियों की नियुक्ति का आयोजन खुद करता है |

बैंक क्लर्क बनने के लिए परीक्षा –

बैंक क्लर्क के लिए IBPS ( Indian Banking Personal Selection) उमीद्वारो की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होती है |

  •  IBPS क्लर्क प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam) –

बैंक क्लर्कबनने की प्रारम्भिक परीक्षा का पहला चरण , IBPS के द्वारा 100 अंक का होता है जिसमे 1 घंटे का समय निर्धारित किया जाता है |

क्रमांक          विषय प्रश्न अंक
1-Reasoning Ability3535
2-Numerical Ability 3535
3-English Language 3035
total 100100
  •  IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न (Main Exam) –

प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद आप यह मुख्य परीक्षा दे सकते है | जिसमे कुल प्रश्न 190 होते है जिनके लिए उमीद्वार को तीन घंटे का समय दिया जाता है |

क्रमांक          विषय प्रश्न अंक
1- Financial Awareness5050
2-General English 4040
3-Reasoning / Computer Aptitude 5060
4-Quantitative Aptitude 5050
total 190200
  •  साक्षात्कार ( interview ) –

प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | पर क्लर्क के लिए अब इंटरव्यू की परीक्षा समाप्त कर दी गयी है | किसी किसी बैंक में साधारण इंटरव्यू ले लिया जाता है |

यह सभी परीक्षा को पास करने के बाद आपको नियुक्त कर लिया जाता है | व कुछ समय के बाद आपको ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त हो जाता है |

यह भी पढ़े –

बैंक क्लर्क बनने के लिए आयु सीमा –

बैंक क्लर्क बनने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है | अनुसूचित जन जातियों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छुट दी जाती है |

बैंक क्लर्क की सैलरी कितनी होती है ?  

बैंक क्लर्क पद के लिये न्यूनतम वेतन 5200./ –  20,200./- निर्धारित किया गया है |  तथा ग्रेड पे 2200 है | जो प्रति वर्ष वेतन में जुड़ता है |

Conclusion-

हम उम्मीद करते है की बैंक क्लर्क कैसे बने ? आवेदन के लिये क्या योग्यता चाहिए होती है ? बैंक क्लर्क की   salary कितनी होती है ? बैंक क्लर्क से सम्बन्धित सभी जानकारी इस article में आपको प्राप्त हो गयी होगी |

यदि आपको लगता है कि इस article में कुछ सुधार की आवश्यकता है तो हमे comment box में जरुर बताये | यदि आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय व सवाल पूछे |

हर स्टूडेंट्स को हमारे पोर्टल के बारे में बताये | जिससे हम उनकी सभी उलझने दूर कर सके |

यह article आपको अच्छा लगा हो अपने मित्र व बच्चो तक जरुर शेयर करे | ऐसे ही लाभकारी व ज्ञान को बढाने वाले article पढने के लिये, नीचे दी गयी घंटी से, हम से जुड़े रहे |  अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

आप टेलीग्राम पर भी हमसे जुड़ सकते है | टेलीग्राम पर सर्च करे @everythingpro_in

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |
  • जितनी जल्द आप अपने लक्ष्य को देख लेंगे , उतना ही कम वक़्त, आपको वहा तक पहुचने में लगेगा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी समस्या व उलझने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price