Computer operator कैसे बने ? | Computer operator सैलरी , योग्यता क्या होती है ?
Computer operator का नाम तो आप सभी ने लघभग सुना ही होगा | और इसके कार्य से भी थोडा बहुत आप सभी परिचित भी होंगे |
यह आर्टिकल उन स्टूडेंट्स के लिए है जो computer operator या data entry operator (deo) बनना चाहते है |
इस आर्टिकल में computer operator या data entry operator (deo) बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए ? computer operator की सैलरी कितनी होती है ? कंप्यूटर ऑपरेटर से सम्बन्धित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के लास्ट तक प्राप्त हो जायेगी |
Computer operator क्या है ? (computer operator kya hai) –
Computer operator को data entry operator भी बोला जाता है | और इस computer operator या data entry operator बनने के लिए दोनों ही फिल्ड टेक्निकल व नॉन-टेक्निकल स्टूडेंट बेहद ही सरलता से एक अच्छे computer operator बन सकते है |
computer operator के नाम से ही समझ आ रहा होगा कि एक कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा को कंप्यूटर में इनपुट करता है | अधिकतर ऑफिसियल वर्क में exel sheet बनाना , डाटा एंट्री करना , ms word पर typeing करना आदि कार्य करने वाले operator को computer operator या data entry operator कहते है |
डाटा क्या होता है ? (What is data ?) –
जब कंप्यूटर ऑपरेटर , keyboard के माध्यम से कंप्यूटर में कोई भी word type करता है | कंप्यूटर की भाषा में data कहलाता है | यह किसी भी रूप में हो चाहे कोई word हो , image हो , या vedio हो किसी भी रूप में computer में feed करना data कहलाता है |
computer operator बनने के लिए किस जानकारी का होना जरुरी है ?
computer operator किसी भी क्षेत्र से पढा हुआ स्टूडेंट्स एक अच्छा कंप्यूटर ऑपरेटर बन सकता है | चाहे वो टेक्निकल फिल्ड का हो या नॉन-टेक्निकल |
टेक्निकल एजुकेशन के स्टूडेंट्स को सम्पूर्ण जानकारी होती ही है और यदि कोई स्टूडेंट्स नॉन टेक्निकल है तब भी कोई भी समस्या नहीं है | कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए सिर्फ कंप्यूटर का साधारण ज्ञान व टेक्निकल कुछ सॉफ्टवेयर जैसे – MS Word, MS Exel , MS power point , का ज्ञान होना व typeing skill का होना अनिवार्य है |
कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए क्या योग्यता ? ( computer operator key skills )
शेक्षिक योग्यता-
अधिकतर गवर्नमेंट सेक्टर की जॉब में कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए न्यूनतम योग्यता 10+2 होती है | व प्राइवेट सेक्टर में न्यूनतम योग्यता स्नातक होती है | यह निर्भर करता है कि आप किस पद के लिए आवेदन कर रहे है |
टाइपिंग स्पीड-
यदि आपको एक बेहतर कंप्यूटर ऑपरेटर बनकर अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आपकी टाइपिंग स्पीड काफी अच्छी होनी चहिये | क्योकि एक कंप्यूटर ऑपरेटर कि सबसे महत्वपूर्ण व अनिवार्य योग्यता , उसकी टाइपिंग स्किल ही है | टाइपिंग स्पीड कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट से अधिक होनी चाहिए |
30 शब्द प्रति मिनट से अधिक उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड को अच्छा माना जाता है |
कंप्यूटर का ज्ञान –
computer operator या data entry operator (deo) बनने के लिए बेसिक कंप्यूटर ज्ञान की आवश्यकता होती है | व कुछ टेक्निकल सॉफ्टवेर का ज्ञान होना चाहिए , जैसे – Ms Exel, Ms word, Ms power point, Ms picture manager, Ms one note आदि |
भाषा का ज्ञान –
एक अच्छे computer operator या data entry operator (deo) के रूप में आपको दोनों ही भाषा हिंदी व अंग्रेजी का आना महत्वपूर्ण है | आप को दोनों भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है | जिससे आपको टाइपिंग करते वक़्त कोई भी समस्या न हो |
हालाँकि यहाँ तात्पर्य बोलने से नहीं है | यहाँ सिर्फ टाइपिंग स्किल से है | साथ ही आपको कीबोर्ड, माउस , व प्रिंटर का भी उपयोग करना आना चाहिए |
आयुसीमा –
कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए गवर्नमेंट / प्राइवेट सेक्टर में न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष होती है |
यह भी पढ़े :
डाटा एंट्री कोर्स कितने महीने का होता है ?
कई इंस्टीटूट व कंप्यूटर संस्था 6 महीने से 1 साल तक के भी कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्सेज कराते है | जिनको पूरा कर के भी आप एक कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में अपना भविष्य बना सकते है | जिनकी फीस 2 से 4 हज़ार रूपय होती है |
Computer operator या data entry operator (deo) के लिए कोर्स – (computer operator courses)
- CCC
- O Level
- Microsoft Word
- Microsoft Exel
- Microsoft Access
- Microsoft Powerpoint
- Microsoft Publisher
- Microsoft Outlook
- Microsoft Visio
- Telly
कंप्यूटर ऑपरेटर का वर्क क्या होता है ? ( computer operator ka work ) –
जैसा कि हमने उपर आर्टिकल में बताया कि एक कंप्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस के डाटा को कंप्यूटर में इनपुट करता है | ऑफिस का हर काम एक कंप्यूटर ऑपरेटर के बिना अपूर्ण है | सरल भाषा में अगर बोले तो ऑफिस की सभी महत्वपूर्ण जानकारी व डाटा को कंप्यूटर में save करना होता है | ताकि जरूत के समय उस डाटा को फिर दे देखा जा सके |
डाटा एंट्री ऑपरेटर का सैलरी कितना है ? ( computer operator ki salary ) –
computer operator या data entry operator (deo) की सैलरी निर्भर करती है पद व अनुभव पर | यदि एक गवर्नमेंट सेक्टर का आकलन करे | तो शुरुआत में एक कंप्यूटर ऑपरेटर का वेतन 5200./- से 20200./- तक होता है जिसमे अनुभव पर बढ़ोत्तरी होती रहती है |
वही यदि प्राइवेट सेक्टर की बात करे तो शुरुआत सैलरी 10000 से 15000 तक होती है | अनुभव पर इसमें भी बढ़ोत्तरी होती है |
Conclusion –
हम उम्मीद करते है कि आप सभी के जबाब जैसे – computer operator कैसे बने ? data entry operator का वर्क क्या होता है ? डाटा एंट्री कौर्स कितने महीने का होता है ? डाटा एंट्री ऑपरेटर का सैलरी कितना होता है ? आदि सवाल के जबाब आपको इस आर्टिकल से प्राप्त हो गये होगे |
अपने मित्रो तक इस आर्टिकल को जरुर साँझा करे | यदि आपके मन में अभी भी कोई सवाल हो तो वो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये | व ऐसे ही लाभकारी पोस्ट पढने के लिए घंटी से हमसे जुड़े | जिससे हर जानकारी आप तक पहुचे | धन्यवाद
सफलता का मन्त्र :
- अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
- हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
- सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
- कभी भी निराश न हो |
- अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
- जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |
चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |
हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी परेशनी व उलझाने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |
आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….