एक एकड़ में करे केसर की खेती , और सालाना कामये लाखो रुपय, पूरी जानकारी पढ़े …

भारतीय किसान ज्यदातर परम्परागत खेती में ही रूचि रखते हे इसी के चलते उन्हें ज्यादा मुनाफा नही हो पाता है |(केसर की खेती)

इसकी बजह यह भी की किसान बहुत मेहनत और खून पसीने से अपनी खेती से बमुश्किल दो बक्त का पेट भर पाते है या वो भी नही ,वह यह सोचते हे अगर कुछ नया प्रयोग करने के चक्कर में पूरी फसल बर्बाद हो गयी तो

तो उससे भी हाथ धो बैठेंगे जो कमा रहे हे | लेकिन आज कल के युवा परम्परागत खेती छोड़ कर कुछ नया करके ज्यादा पैसा कमाने में सफल हो रहे है |

जानकारी का आभाव ;—

हमारे जो किसान भाई है वह अपने क्षेत्र के अनुसार परंपरागत खेती करने में ज्यादा रूचि रखते है ना कि कुछ नया करने में , जब कि कुछ हटके खेती करने में ज्यादा मुनाफा तो है ही बल्कि रिस्क भी है |

वो इसलिए क्योकि किसान भाइयो को जानकारी नही है , इसके लिये उनको अपने ब्लाक स्तर पर और जिला स्तर पर हार्टीकल्चर अधिकारी से मिलना होता है |

वह किसानो का प्रोत्साहन करने के साथ साथ सरकार से मदद दिलाने का काम भी करते है, अगर आप का कुछ नया करने का फैसला सही रहा तो आपको सरकार से कई तरेह की मदद भी मिलती है और हार्टीकल्चर अधिकारी आपकी फसल को क्रय करने का काम भी करते है |

एक बीघा में केसर की खेती –

जी हां आपने सही समझा सिर्फ एक बीघे में केसर की खेती , हमारी टीम ये सलाह कतही नही देती की जिन किसान भाइयो के पास बहुत कम खेती है या दो चार बीघा हे या एक एकड़ हे वो ये प्रयोग करे |

जिसके पास 8 बीघा या उससे अधिक है तो वह यह परिक्षण कर सकते है , तो अब मै आपको ये बताता हु कि करना क्या है ?

निम्न बिन्दुओ पर ध्यान दे-

केसर के बीज का क्या रेट है –

आप सभी जानते ही होंगे की केसर मुख्यता ठन्डे राज्यों में ही होता है तो इसके बीज भी हिमाचल , कश्मीर और उत्तराखंड में ही मिलते है ,इनको आप online भी मगा सकते है |

अगर आप ऑनलाइन खरीददारी करते है तो , चलिए अब मैं बताता हूँ कि केसर की बीज की कीमत क्या है ? तो इसके बीज की कीमत 80,000 रूपए से लेकर 1,20,000 रूपए तक मिल जाते है |

एक बीघे में कितना बीज डाले –

कृषि वैज्ञानिक के अनुसार एक एकड़ में 600 ग्राम बीज डालने की सलाह दी जाती है, तो इसके अनुसार एक बीघा में तक़रीबन 125 ग्राम बीज रोपण कर सकते हें |

याद रखे की सर्वप्रथम एक बीघा में ही अनुभव करके देखे अगर आप की पैदा बार होने लगे चाहे, वह कम ही क्यों न हो ? तब फिर लगातार इसी की खेती करे और क्षत्रफल बढ़ाते चले |

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |

बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 रुपय हज़ार के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |

पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |

आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |

इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |

आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?

 हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |

इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |

यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के  या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |

Buy Now E-Book

एक बीघे में कितनी केसर निकलती है-

जहा जहा केसर की खेती होती है वहा के हिसाब से, एक एकड़ में 30kg से 35 kg केसर निकलती है , तो इस के हिसाब से एक बीघे खेती में 5 kg से 6 kg केसर निकल सकती है चुकी आप पहली बार ये उपयोग करेंगे तो हो सकता है कि थोड़ी कम पैदाबार हो |

कितने रुपय में केसर बिकती है ?

मुल्यता केसर का भाव हमेशा ही मंहगा रहता है , किसान भाई इसको बाजार में या पंसारी की थोक दूकान पर 60 हजार  से 1 लाख रूपए प्रति kg तक मिल जाता है |

कहा बैचे अपनी पैदा की हुई केसर ?

अगर आप अपने लोकल बाजार में बेचेंगे तो वह आपको वो रेट नही देंगे जो मिलता है आप वही बेचे जहा बड़े बाजार हो अगर आपकी जान पहचान है तो आपको कही जाने की जरुरत नही क्योकि 4 kg से 5 kg की खपत तो आपके आस पास के क्षेत्र में ही होगी |

किसान भाइयो हम आपको कोई जानकारी भ्रमित करने के लिये नही प्रकाशित कर रहे है हमारा उद्देश्य सिर्फ आपकी तर्रक्की है और सही जानकारी देना ही हमारा उद्देश्य है |

केसर की खेती बुवाई कब होती है ?

मुख्यता केसर की बुवाई अक्टूबर महीने में होती है और तुडाई मार्च ,अप्रैल में कर सकते है |

केसर की खेती में किन चीजो की साबधानी बरतनी चाहिए  –

किसान भाइयो किसी भी नये काम व प्रयोग करने में बहुत सी जानकारी करना बहुत जरुरी होता है और तकनिकी ज्ञान भी आज के समय बहुत जरुरी है और हम तो आपको सलाह देंगे की बाजार का सर्बे जरुर करे|

मार्केट में कितनी डिमांड है लेकिन आपको डिमांड से कोई मतलन नही होना चाहिए क्योकि आप सिर्फ एक बीघे में या एक एकड़ में शुरुआत करने जा रहे है ये पोस्ट स्टार्टअप करने बालो ले लिये हें |

यह भी पढ़े : गाँव में होने वाले सफल बिज़नस

केसर के पौध के बीच की दूरी कितनी हो-

 केसर की खेती के लिये उनके पौध के बीच की दूरी एक से ढेड़ फुट होनी चाहिए |

केसर की फसल की टेस्टिंग कहा होती है ?

किसान भाइयो हम आपको बताना चाहते है की केसर की टेस्टिंग भी होती है टेस्टिंग होने के बाद ही बाजार में बिकने जाती है | केसर की तैयार फसल की टेस्टिंग जयपुर और दिल्ली में होती है |

ये मुख्यता बड़े किसानो के लिये है जो बड़े पैमाने पर मंडियों में केसर सप्लाई करते है , हम सुझाब देते है की आपको भी अपनी केसर की फसल की टेस्टिंग करनी चाहिए |जिससे की बज्जर में उचित कीमत मिल सके और मेहनत रंग लाये और विश्वास में इजाफा हो |

यह भी पढ़े : यह खेती एक बीघा में एक बार 40 से 50 हजार खर्च पर , सालो तक देती है लाखो की कमाई ?

किस तरह की मिट्टी में केसर की खेती होती है ?

केसर की खेती में सबसे ध्यान रखने वाली बात ये हे कि खेत मे पानी का रुकाव नही होना चाहिए ,मिट्टी एसी हो जिसमे पानी की निकासी आसानी से हो सके जैसे रेतीली मिट्टी, चिकनी मिट्टी , बलुई मिट्टी ,या फिर दोमट मिट्टी होनी चाहिए |

केसर की खेती में लागत और मुनाफा –

 किसान भाइयो अगर आप केसर की खेती पहली बार करके प्रयोग करने जा रहे हे तो आपके पास कम से कम एक बीघा खेत होना जरूरी है |

अगर हम लागत की बात करे तो सुरुआत में खर्चा थोडा ज्यादा ही आता क्योकि हमे बहुत सी चीजे पता नही होती | सुरुआत में आप बीज खरीदेंगे अपनी जरुरत के हिसाब से मान के चलते है आप एक बीघा में केसर की खेती करेंगे तो आप को बीज की जरुरत 140 से 200 gm की ये ज्यादा ही है इस हिसाब से आपका खर्चा आया  

14,000 रूपए से 20,000 रूपए और  जुताई,वुबाई ,खाद मिलकर ज्यदा से ज्यादा 20,000 रूपए और मान लेते है |तो कुल लागत  40,000 रूपए एक बीघा पर हुई |

अब बात करते है कमाई की तो अगर एक बीघे में केसर की फसल की तो लगभग 4 kg से लेकर 6 kg तक फसल होती है हम सबसे कम आकड़ा लेकर चलते है मतलब 4 kg तो इस हिसाब से 60,000 रूपए प्रति kg के हिसाब से जो की सांसे कम है 2,40,000 रूपए का मुनाफा हुआ जिसमे की आपकी लागत शामिल है |

कितना अच्छा होगा की हमारे किसान भाई भी स्टार्टअप करे www.everythingpro.in का यही सपना है की हमारे किसान भाई नई नई खेती करके पहले ज्यादा मुनाफा कमाये | आपको ये पोस्ट कैसा लगा जरुर बताये हमे बड़ी प्रसंता होंगी |

यह पोस्ट अगर आपको सच में अच्छी लगी हो तो उन किसान भाइयो के साथ जरुर साँझा करे , हो सकता है आपके एक शेयर से किसी किसान भाई का जीवन बन जाये | हमसे हरी घंटी से हमसे जुड़े जिससे हर लाभकारी पोस्ट आप तक पहुचे | आप सभी का  बहुत बहुत धन्यवाद |

आप हमसे टेलीग्राम पर भी जरुर जुड़े जिससे हर पोस्ट आप तक पहुचे | यदि आप गूगल क्रोम का यूज़ कर रहे तो नीचे दिया टेलीग्राम का लिंक काम नहीं कर रहा है | तो आप other ब्राउज़र का उपयोग करे या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे |

Join Telegram

3 thoughts on “एक एकड़ में करे केसर की खेती , और सालाना कामये लाखो रुपय, पूरी जानकारी पढ़े …”

  1. Excellent sujhaav.
    Kuch aur bhi bataye share karey. Hamey apney kusi ek relative ko Ludhiana maey set karna hain. 500 gaj ka plot hain. Busi investment maxi 2-3 lacs. Please help.

    Reply
    • जी शुक्रिया नरेश जी , हमारे पोर्टल से ऐसे ही जुड़े रहे व अपने किसान भाइयो को भी बताये व हर लाभकारी जानकारी आप तक पहुचती रहे … धन्यवाद

      Reply
    • Naresh ji namaskar ,
      Agar Apke paas 500 gaj Ka plot he agar Bo plot avadi (Jha log rehte ho ) ese kshetra me he to apko koi bhi investment nhi Karna he sirf Charo taraf diwaal Karba ke parking area BNA sakte he
      1lakh rupay tak kma sakte he .
      Dhanybaad

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price