SSC CHSL क्या है ? chsl kya hota hai

यदि आप एक विधार्थी है तो हम ऐसी उम्मीद करते है कि आप इस SSC शब्द से भलीभांति परिचित होंगे | और जब आप SSC से परिचित है तो SSC CHSL के बारे में थोडा बहुत सुना होगा |

यदि आप उन विधार्थी में से है जिन्हें इस SSC की जानकारी नहीं है तो परेशान न हो | यदि आप नहीं जानते कि यह SSC क्या है ? SSC की सम्पूर्ण जानकारी के लिये, इस आर्टिकल को पढ़े |

हम उम्मीद करते है कि आपको SSC ( कर्मचारी चयन आयोग) की सम्पूर्ण जानकारी हो गयी होगी | पर आज यह article उन विधार्थी के लिये है जो CHSL की जानकारी प्राप्त करना चाहते है | जो आपके भविष्य के लिये बेहद लाभकारी है | इसलिए इस CHSL  से सम्बन्धित सभी जानकारी , इस article के लास्ट तक आपको मिल जायेगी |

Full form CHSLCombind Higher Secondry Level Exam

CHSL क्या होता है ?

CHSL का मतलब combind हायर सेकंड्री लेवल एग्जाम  होता है | जिसका अर्थ यह है कि इस एग्जाम को देने के लिये विधार्थी को 12 वी पास होना अनिवार्य है | 12 वी पूर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थी CHSL का फॉर्म आवेदन कर सकते है |

यह भी पढ़े –

CHSL Exam Syllabus –

  1.  General intelligence and Reasoning
  2.  General Awareness
  3.  Quantitative Aptitude
  4.  English Comprehension

SSC CHSL Post Name List –

  • Data Entry Operator
  • Lower Division Clerk
  • Postal Assistant
  • junior Secretariat Assistant
  • Sorting Assistant
  • Court Clerk

SSC CHSL के लिये आयु सीमा ( Age limit SSC CHSL) –

SSC CHSL के लिये अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिये न्यूनतम उम्र 18 वर्ष व अधितकम उम्र 27 वर्ष के बीच होना चाहिए | sc / st अभ्यर्थी के लिये 5 वर्ष की  अतिरिक्त छुट दी जाती है |

SSC CHSL की परीक्षा –

कर्मचारी चयन आयोग केद्वारा CHSL की परीक्षा तीन चरणों में पूर्ण होती है |

  • SSC CHSL Tier 1 Exam
  • SSC CHSL Tier 2 Exam
  • SSC CHSL Tier 3 Exam

SSC CHSL Exam Syllabus –

SSC CHSL Tier 1 Exam-

  • General Inteligence
  • General Awareness
  • Quantitative Aptitude (Basics Arthmetic)
  • English Language (Basics)

SSC CHSL Tier 2 Exam-

  • Writing Skills

SSC CHSL Tier 3 Exam-

  • Skill & Typeing Test

कर्मचारी चयन आयोग का वेतन (SSC CHSL Salary) –

CHSL का वेतन निर्भर करता है कि आप किस विभाग में किस पोस्ट पर कार्यरत है | हर विभाग के पद के लिये अलग अलग वेतन निर्धारित किया गया है | न्यूनतम वेतन 5200 – 20,200 से शुरुआत होती है | तथा ग्रेड पे 1900 – 2400 है | जो प्रति वर्ष वेतन में जुड़ता है |

Conclusion-

हम उम्मीद करते है की CHSL क्या है ? CHSL को आवेदन के लिये क्या योग्यता चाहिए होती है ? CHSL salary कितनी देता है ? CHSL से सम्बन्धित सभी जानकारी इस article में आपको प्राप्त हो गयी होगी |

यदि आपको लगता है कि इस article में कुछ सुधार की आवश्यकता है तो हमे comment box में जरुर बताये | यदि आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय व सवाल पूछे |

हर स्टूडेंट्स को हमारे पोर्टल के बारे में बताये | जिससे हम उनकी सभी उलझने दूर कर सके |

यह article आपको अच्छा लगा हो अपने मित्र व बच्चो तक जरुर अधिक से अधिक शेयर करे | जिससे हम उनकी मंजिल का मार्गदर्शन कर सके | आपके एक शेयर से किसी की मंजिल मिल सकती है |

ऐसे ही लाभकारी व ज्ञान को बढाने वाले article पढने के लिये, नीचे दी गयी घंटी से, हम से जुड़े रहे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी समस्या व उलझने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

Leave a Comment

error: Content is protected !!
पिहू सिंह की हॉट परफॉर्मेंस ने मचाया धमाल – फेंस हुए घायल “Ullu की बोल्ड अभिनेत्री मुस्कान अग्रवाल का फिल्मी सफर “ठुकरा के मेरा प्यार” की एक्ट्रेस Sanchita Basu बनीं लाखों दिलों की धड़कन हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ?