होली पर किसानो को देने जा रही है एक बड़ी ख़ुशी मोदी सरकार

हम सब जानते है कि मार्च वित्तीय साल का आखरी माह होता है जिसमे साल के आखरी माह में सरकार अपने खजाने को देखकर जनता के लिये अगली रणनीति तैयार करती है | जिस को लेकर सभी की बड़ी उम्मीद रहती है | इस माह (मार्च) में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवी क़िस्त किसानो के खाते में आने वाली है |

वही केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये कृषि कानून के खिलाफ किसान डेरा जमाये है | 11 वे डोर की बातचीत के बाद भी अभी सरकार की तरफ से कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है |

जिसके तहत मोदी सरकार किसानो को लुभावने के लिये जल्द ही किसान के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवी क़िस्त , सीधे किसान के खाते में डालने जा रही है |

यदि आपको जानकारी नहीं है कि इस क़िस्त के अंदर किसान के कहतो में कितने पैसे डाले जाते है ? तो हम आपको बता दे इस क़िस्त के अंतर्गत किसान के बेंक खाते में 2000 रुपय डाले जाते है | किसानो की आय में बडत के लिये सरकार वर्ष में 2-2 हज़ार रुपय की तीन बार में क़िस्त भेजती है | जिससे किसान को थोड़ी बहुत राहत मिलती है |

इस योजना से करीब 11 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा रहे है | हम आपको बता दे , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिये 1 दिसम्बर 2019 से आधार कार्ड नंबर भी अनिवार्य कर दिया गया है |

किसान भाइयो के बेंक खाते में आधार कार्ड का लिंक होना जरुरी है | जिसके बाद ही किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सकते है |

कैसे आखिर मिलेगा किसान भाइयो को लाभ –

जो भी किसान किसी भी सम्मान जनक पद पर कार्यरत है उन्हें इस योजना से बहार रखा गया है | जिला पंचायत सदस्य , पार्षद , विधायक , सांसद आदि पूर्व में रहे हो या वर्तमान में कार्यरत है उन्हें इस योजना से बहार रखा गया है |

राज्य सरकार या केंद्र सरकार के किसी भी विभाग में यदि कोई किसान कार्यरत है तो उसे इस  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से बहार रखा गया है |

तथा वो लोग भी जिन्हें सरकार की तरफ से पेंशन मिलती है वो भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते | व आयकर देने वाले व्यक्ति भी इस योजना से दूर रखा गया है |

जिन किसान भाई नहीं उठा पा रहे है इस योजना का लाभ वो यह करे –

हमारे बहुत से किसान भाई है जो इस योजना की जानकारी से वंचित होकर इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है | यदि आप भी उन किसान भाइयो में से है तो परेशान न हो |

यदि आपको भी इस योजना कि क़िस्त का लाभ नहीं उठाया तो आप सरकार के द्वारा दी गयी हेल्प लाइन नंबर पर हिन्दी व अपनी क्षेत्रीय भाषा में नि : संकोच बात कर सकते है | जिसमे आपकी सभी समस्या का निवारण किया जायेगा |

PM-Kisan Helpline No – 011-24300606

भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने 1 दिसम्बर 2018 को इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को आरंभ किया था | जिसके तहत हर वर्ष किसान के खाते में 6000 रुपय की आर्थिक मदद की जाती है | जो डायरेक्ट किसान भाइयो के खाते में 2 – 2 हज़ार रुपय की तीन किस्तों में भेजी जाती है |

इस योजना का लाभ लेने के लिये यह करे –

जिन किसान भाइयो ने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है वो PM kisan की वेबसाइट पर जाकर , नीचे दिये निर्देश के अनुसार रजिस्ट्रेशन करे –

  • www.pmkisan.gov.in पर जाये
  • दायी तरफ New Farmer Ragistration पर जाये
  • अपना आधार नंबर डाले
  • सामने दिख रहा एक कैप्चर कोड डाले
  • अपना राज्य चुने
  • जिसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा | जिसमे अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी |

यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो हर किसान भाई तक शेयर करे | जिससे हर किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सके |

ऐसे ही लाभकारी जानकारी समय पर मिलने के लिये नीचे दी गयी घंटी से हमसे जुड़े | जिससे हर लाभकारी जानकारी आपके फ़ोन पर समय पर आ सके | धन्यवाद

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
blu view 2 Review, Specification , Price BLU g91s Review, Specification , Price BLU g51s Review, Specification , Price BLU g61s Review, Specification , Price