एक ऐसा भारत का युवा जिसने भारत का आने वाला भविष्य का जिम्मा उठाया-

Note: If you access our website from another country. so tap on the menu and select your country language.

हमेशा से कहते है हम देश का आने वाला भविष्य यह युवा पीढ़ी है | वो युवा कुछ और ही होते है जो देश के हित के लिए वो सब अपना बलिदान कर देते है जो कईयों के सपने होते है | आज में जिस युवा की बात करने जा रहा हूँ |

वो मेरे inspiration है जिनसे में बहुत inspired हूँ | आपको यह article पढ़ते-पढ़ते पता लग जायेगा | कि हम इनसे इतना क्यों inspired है और में जिस युवा की बात करने जा रहा हूँ |

में उनकी सोच उनकी मेहनत और उनके कार्य से बहुत प्रेरित हूँ | जो मेरे ही नहीं वल्कि उन सभी युवा कर लिये प्रेणना है जो कुछ करना चाहते है किसी दुसरो के लिए | चलिए शुरू करते है मेरे inspiration person के बारे में | हम बात कर रहे है, वो है रोमन सैनी (Roman Saini)|

कम उम्र में डॉक्टर बनने का सफर-

रोमन सैनी (Roman Saini) का जन्म राजस्थान में कोटपुतली के एक गाँव रायकरणपुरा में हुआ | घर में पिता इंजिनियर व माँ गृहिणी थी | घर का माहोल पढ़ा लिखा होने पर उनकी पढाई ठीक ढंग से हुई | और बचपन से ही पढाई में बहुत अच्छे थे |

इसी के चलते हुए रोमन सैनी ने महज 16 वर्ष की उम्र में देश के बहुचर्चित मेडिकल collage एम्स का इंट्रेंस एग्जाम पास किया | और उन्होंने वहा से अपनी एमबीबीएस पूरी करी | और वो एम्स के बहुत कम उम्र के डॉक्टर भी बने |

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |

बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |

पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |

आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |

इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |

आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?

 हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |

इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |

यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के  या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |

Buy Now E-Book

डॉक्टर से एक आईएएस बनने का सफर-

 एम्स के कम उम्र के डॉक्टर बन जाने के बाद, इसी दोरान वर्ष 2011 में वह एक मेडिकल कैंप के दोरान एक गाँव में गये | जहा उन्होंने देखा की गाँव में सेहत ,सफाई,पानी व अन्य चर्चित विषय पर कोई भी जागरूकता नहीं है | और उन्होंने यही से विचार किया की वो भारत की सबसे चर्चित परीक्षा, सिविल सर्विसेज परीक्षा में जायेंगे व अपने देश को और बेहतर बनाने का प्रायस करेंगे |

दिन रात कड़ी मेहनत करने के बाद रोमन सैनी ने महज 22 वर्ष की उम्र में , अपने पहले ही प्रयास में 2013 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली | और पूरे देश में 18 वी रेंक प्राप्त की | और 2014 में वो डॉक्टर से कम उम्र के एक आईएएस अफ़सर भी बन गये | रोमन सैनी की न्युक्ति मध्यप्रदेश में बतौर कलेक्टर हुई |

महज 2 वर्ष बाद आईएएस अफ़सर से इस्तीफा दे कर कर दिया सब को हैरान-

IAS बनने के बाद वो फिर एक बार फिर भ्रमणं करने गाँव में गये जहा उन्होंने महसूस किया कि भारत में शिक्षा का स्थर बहुत गिरा हुआ है | और अच्छी शिक्षा अच्छे बच्चो को जो मेहनत करना चाहते है वो शिक्षा नहीं मिल पा रही है |

वो गरीब बच्चो जो मेहनती थे पर पैसे न होने के कारण वो एक अच्छी शिक्षा से वंचित हो रहे थे | वो IAS अफ़सर बनने के बाद भी वो कुछ खास नहीं कर पा रहे थे |

वो उन बच्चो के लिए और भारत के आने वाले भविष्य के लिए मुफ्त में कुछ करना चाहते थे | और सिर्फ अपने देश के हित के लिये व शिक्षा का स्थर सुधारने के लिए उन्होंने वो कर दिया जो कईयो के सपने होते है जिस पद के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करते है वो पद उन्होंने देश के बच्चो के लिए छोड़ दिया |

आज देश की सबसे बड़ी एजुकेशन कम्पनी unacademy के संस्थापक है | जहा उन्होंने देश के बच्चो के लिए मुफ्त में एक बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे है |जब रोमन सैनी ने अपना इस्तीफा कलेक्टर को देते हुए कहा- कि आईएएस बनना था सपना , अब दुसरो को आईएएस बनने के गुण सिखाएँगे |

रोमन सैनी का भारत के युवा से कहना है कि –

‘ मैं मानता हूं कि हम अपने हर सपने को साकार कर सकते हैं। मेरा ऐसा मानना है कि कोई आपको सफलता के लिए प्रेरित तब तक नहीं कर सकता है जब तक कि आप स्वयं को प्रेरित करने का संकल्प न लें। सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र आपके अपने अंदर ही छिपा होता है। मैने सफलता पाई क्योंकि जो मेरा दिल कहता था मैं वो पूरी ईमानदारी के साथ करता था। जरूरी नहीं कि आपकी इच्छा जिस काम को करने में हो उसका कोई अंतिम पड़ाव तक पहुंचना आवश्यक ही हो जैसे मुझे गिटार बजाना अच्छा लगता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मुझे इंग्लैंड के  ट्रिनिटी collage में  एडमिशन लेना है। एक डॉक्टर के रूप में या एक आईएएस  अधिकारी के रूप में या फिर एक  उद्यमी  के रूप में अगर लाखों लोगों करोड़ को की सहायता कर पा रहा हूं तो इसका भी मूल कारण हैं कि मुझे ये अच्छा लगता है। ’

हमने इस article से क्या सिखा-

हमने इस article के माध्यम से सिखा कि जीवन में हम कितने भी बड़े मुकाम पर पहुच जाये | पर हमे कभी भी रुकना नहीं चाहिए | हमे अपने आप को और अधिक बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए |

रोमन सैनी चाहते तो एक आईएएस अफ़सर के पद पर रहते अपना जीवन शान से जीते | पर उन्होंने देश के युवाओ के लिए सोचा, उस पद को छोड़ दिया जिसके लिए कई युवा न जाने कितने सपने देखते है |

यह वाकई काबिले तारीफ है हम ऐसे युवा को दिल से शुक्रिया करते है जो एक ऐसा प्लेटफोर्म लाये जिससे एक गरीब घर का बच्चा, जिसके अंदर कुछ करने का जुनून है वो मुफ्त में पढ़ सकता है |

मेरा इस article के माध्यम से बताने का एक ही मकसद था कि जिस प्लेटफोर्म से देश के कई गरीब बच्चे पढ़ रहे है उस प्लेटफोर्म को लाने वाले व्यक्ति को दुनिया के सामने लाया जाये | ताकि ऐसे युवा लोगो की प्रेणना बने | comment box में अपनी राय दे |यह article आप को पसंद आया हो तो नीचे दिये bell icon को प्रेस कर के हम से जुड़े | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price