* पिथोड़गढ़ *

सिर्फ कुमाऊ क्षेत्र या उत्तराखंड में ही नहीं वल्कि पूरे भारत के पर्यटन केन्द्रों में पिथोड़गढ़ अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है | समुद्र – तल से 1650 मीटर की ऊंचाई पर पूर्व में नेपाल और उत्तर में तिब्बत के बीच 8 किलोमीटर लम्बी और 5 किलोमीटर छोड़ी घाटी में बसा यह एक शांत शहर है |

Note: If you access our website from another country. so tap on the menu and select your country language.

यहां हर प्रकार के पर्यटक आते है जैसे – ट्रेकिंग करने वाले , स्कीइंग करने वाले , पर्वतरोही , वन्य जीव प्रेमी आदि सम्मोहित से चले आते है |

मन को शांत करने वाला द्रश्य

इस सुंदर व चारो तरफ सुन्दरता बेखेरने वाले इस शहर से होकर ही मानसरोवर और छोटा कैलाश के लिये रास्ता जाता है |

अनेक आकर्षणों को अपनी गोद में समेटे इस शहर से अनेक ऊँचे ऊँचे पर्वत जैसे – हरदेवल (6565 मीटर), पंचचूली (6904 मीटर ), त्रिसूल (7045 मीटर ), नंदा देवी (7434 मीटर ), आदि साफ़ नजर आते है |

यहां के पास वाले जगमगाते  ग्लेशियर भी लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते है |

पिथोड़गढ़ से कुछ प्रमुख नगरो से दूरी –

नैनीताल – 188 किलोमीटर

पीलीभीत – 215 किलोमीटर

पंतनगर – 249 किलोमीटर

बरेली – 268 किलोमीटर

दिल्ली – 503 किलोमीटर

पिथोड़गढ़ का सुंदर नजारा

पिथोड़गढ़ में देखने के लिये प्रमुख स्थल

पिथोड़गढ़ में घुमने के लिये अनेक स्थल है जिनमे से कुछ प्रमुख स्थल यह है –

राइ गुफा-

थोड़ी-थोड़ी दूरी पर ही भातकोट और हनुमानगढ़ी भी है , जो की पिकनिक स्थल भी है |

थल केदार –

शहर से 6 किलोमीटर दूर स्थित यह स्थान अत्यंत मनोहारी है | यहां एक प्रसिध्द शिव मन्दिर है | प्रतिवर्ष शिवरात्रि के दिन यहां एक बड़ा मेला लगता है |

चंडाक-

शहर से 7 किलोमीटर दूर, 6000 फूट की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान बहुत ही सुंदर और हराभरा है | यहां से पिथोड़गढ़ घाटी का अत्यंत मनोरम द्रश्य दिखाई देता है |

अब्बोर माउन्ट –

पिथोड़गढ़ से 64 किलोमीटर दूर बसा यह स्थान प्रकृतिक सोंदर्य से भरपूर्ण है | यहां से दूर से कई बड़ी बड़ी घाटियों के दर्शन होते है | जो देखने में अत्यंत सुंदर लगते है |

बेरीनाग –

पिथोड़गढ़ से 105 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस जगह की सुन्दरता चाय के बागों के कारण बढ़ जाती है | जो की देखने में बेहद सुंदर लगता है | यहां से हिमालय का भव्यतम रूप दिखाई पढता है |

कुछ आसपास के और देखने लायक जगह-

पिथोड़गढ़ के आसपास भी कई घुमने लायक जगह है जैसे- लोहाघाट, चोकोड़ी , चंपावत , पाताल भुवनेश्वर आदि |   

पिथोड़गढ़ की बर्फ़बारी का एक खुबसूरत द्रश्य

पिथोड़गढ़ पहुचने के साधन-

पिथोड़गढ़ का निकटम रेलवे स्टेशन, टनकपुर रेलवे स्टेशन है | जो की यहां से टनकपुर की दूरी 150 किलोमीटर है |

यदि सडक मार्ग की बात करे | तो देश के सभी प्रमुख शहर से यहां का मार्ग जुड़ा हुआ है | आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों के अलावा लखनऊ, दिल्ली आदि से भी प्रतिदीन बस सेवाये उपलब्ध रहती है |

पिथोड़गढ़ में ठहेरने के लिये होटल-  

चुकी यह एक प्रसिद्ध पर्यटन – स्थल है , इसलिए यहां हर दर्जे के अच्छे होटल है | जिनमे से कुछ प्रमुख होटल – अलंकर , सम्राट , ज्योति , आनंद , राजा आदि होटल उचित दामो में मोजूद है |

यहां भी घुमने जाये –

यात्रा को सुखद , सुंदर व यादगार बनाने के लिये कुछ बातो को घ्यान में अवश्य रखना चहिये –

  • अपने परिवार के साथ मिलकर सभी के साथ यह विचार कर ले कि यात्रा कहा जाना है ? यदि आपकी ज़ेब अनुमति दे , तो कम से कम 1000 किलोमीटर की दूरी तय करे | यदि आप ट्रेन से सफर करते है | तो इस दूरी से को पूरा करने में 14 से 18 घंटे लग जाते है | जो कि आपको अपने परिवार के साथ इस समय को बिताने का अवसर मिलता है | इन लम्हों का अनुभव व आनंद ही कुछ अलग होता है | साथ ही कुछ घर लाये हुए खाने की चीजो का स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है | साथ ही हर स्टेशन से कुछ न कुछ खाने की चीजे व सुबह के वक़्त स्टेशन की गर्म कुल्लड वाली चाय व पकोड़े सफर को और भी अधिक सुहाना बना देता है |
  • आपको अपनी ट्रेन का रिजर्वेशन पहले से ही करा देना है ताकि आपके पूरे परिवार का रिजर्वेशन कंफ़र्म हो जाये | जिससे आपके सफर में कोई भी बांधा न आ सके |
  • अपनी इच्छा की यात्रा का चुनाव का ध्यान रखकर पहले बजट बना ले | साथ ही अपना एटीएम कार्ड साथ रख ले व ध्यान रखे सफर के दोरान अधिक पैसे साथ न रखे |
  • यात्रा पर रवाना होने के दो दिन पहले से ही यात्रा पर साथ ले जाने वाली सभी चीजो की सूची बना ले | जैसे- एटीएम कार्ड , मोबाइल चार्जर , कपडे , खाने की चीजे | ऐसे करने से साथ ले जाने वाली चीज नहीं छूटेंगी |
  • यात्रा के दोरान हल्के और आरामदायक कपड़े ही ले जाना चहिये | वो भी आवश्यकता अनुसार, अधिक नहीं |

हम उम्मीद करते है यह सफर आपको बहुत पसंद आया होगा | यदि आप इस जगह जा चुके है या फिर जाने का प्लान कर रहे है तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

आप भारत में किस जगह जाना चाहते है हमे कमेंट बॉक्स में बताये | उस जगह की सम्पूर्ण जानकारी हमारी टीम 48 घंटे के अंदर article के माध्यम से पुब्लिस कर देगी |

हर नये सफर के लिये , हमारे article को पढ़ते रहे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price