* पिथोड़गढ़ *

सिर्फ कुमाऊ क्षेत्र या उत्तराखंड में ही नहीं वल्कि पूरे भारत के पर्यटन केन्द्रों में पिथोड़गढ़ अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है | समुद्र – तल से 1650 मीटर की ऊंचाई पर पूर्व में नेपाल और उत्तर में तिब्बत के बीच 8 किलोमीटर लम्बी और 5 किलोमीटर छोड़ी घाटी में बसा यह एक शांत शहर है |

Note: If you access our website from another country. so tap on the menu and select your country language.

यहां हर प्रकार के पर्यटक आते है जैसे – ट्रेकिंग करने वाले , स्कीइंग करने वाले , पर्वतरोही , वन्य जीव प्रेमी आदि सम्मोहित से चले आते है |

मन को शांत करने वाला द्रश्य

इस सुंदर व चारो तरफ सुन्दरता बेखेरने वाले इस शहर से होकर ही मानसरोवर और छोटा कैलाश के लिये रास्ता जाता है |

अनेक आकर्षणों को अपनी गोद में समेटे इस शहर से अनेक ऊँचे ऊँचे पर्वत जैसे – हरदेवल (6565 मीटर), पंचचूली (6904 मीटर ), त्रिसूल (7045 मीटर ), नंदा देवी (7434 मीटर ), आदि साफ़ नजर आते है |

यहां के पास वाले जगमगाते  ग्लेशियर भी लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते है |

पिथोड़गढ़ से कुछ प्रमुख नगरो से दूरी –

नैनीताल – 188 किलोमीटर

पीलीभीत – 215 किलोमीटर

पंतनगर – 249 किलोमीटर

बरेली – 268 किलोमीटर

दिल्ली – 503 किलोमीटर

पिथोड़गढ़ का सुंदर नजारा

पिथोड़गढ़ में देखने के लिये प्रमुख स्थल

पिथोड़गढ़ में घुमने के लिये अनेक स्थल है जिनमे से कुछ प्रमुख स्थल यह है –

राइ गुफा-

थोड़ी-थोड़ी दूरी पर ही भातकोट और हनुमानगढ़ी भी है , जो की पिकनिक स्थल भी है |

थल केदार –

शहर से 6 किलोमीटर दूर स्थित यह स्थान अत्यंत मनोहारी है | यहां एक प्रसिध्द शिव मन्दिर है | प्रतिवर्ष शिवरात्रि के दिन यहां एक बड़ा मेला लगता है |

चंडाक-

शहर से 7 किलोमीटर दूर, 6000 फूट की ऊंचाई पर स्थित यह स्थान बहुत ही सुंदर और हराभरा है | यहां से पिथोड़गढ़ घाटी का अत्यंत मनोरम द्रश्य दिखाई देता है |

अब्बोर माउन्ट –

पिथोड़गढ़ से 64 किलोमीटर दूर बसा यह स्थान प्रकृतिक सोंदर्य से भरपूर्ण है | यहां से दूर से कई बड़ी बड़ी घाटियों के दर्शन होते है | जो देखने में अत्यंत सुंदर लगते है |

बेरीनाग –

पिथोड़गढ़ से 105 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस जगह की सुन्दरता चाय के बागों के कारण बढ़ जाती है | जो की देखने में बेहद सुंदर लगता है | यहां से हिमालय का भव्यतम रूप दिखाई पढता है |

कुछ आसपास के और देखने लायक जगह-

पिथोड़गढ़ के आसपास भी कई घुमने लायक जगह है जैसे- लोहाघाट, चोकोड़ी , चंपावत , पाताल भुवनेश्वर आदि |   

पिथोड़गढ़ की बर्फ़बारी का एक खुबसूरत द्रश्य

पिथोड़गढ़ पहुचने के साधन-

पिथोड़गढ़ का निकटम रेलवे स्टेशन, टनकपुर रेलवे स्टेशन है | जो की यहां से टनकपुर की दूरी 150 किलोमीटर है |

यदि सडक मार्ग की बात करे | तो देश के सभी प्रमुख शहर से यहां का मार्ग जुड़ा हुआ है | आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों के अलावा लखनऊ, दिल्ली आदि से भी प्रतिदीन बस सेवाये उपलब्ध रहती है |

पिथोड़गढ़ में ठहेरने के लिये होटल-  

चुकी यह एक प्रसिद्ध पर्यटन – स्थल है , इसलिए यहां हर दर्जे के अच्छे होटल है | जिनमे से कुछ प्रमुख होटल – अलंकर , सम्राट , ज्योति , आनंद , राजा आदि होटल उचित दामो में मोजूद है |

यहां भी घुमने जाये –

यात्रा को सुखद , सुंदर व यादगार बनाने के लिये कुछ बातो को घ्यान में अवश्य रखना चहिये –

  • अपने परिवार के साथ मिलकर सभी के साथ यह विचार कर ले कि यात्रा कहा जाना है ? यदि आपकी ज़ेब अनुमति दे , तो कम से कम 1000 किलोमीटर की दूरी तय करे | यदि आप ट्रेन से सफर करते है | तो इस दूरी से को पूरा करने में 14 से 18 घंटे लग जाते है | जो कि आपको अपने परिवार के साथ इस समय को बिताने का अवसर मिलता है | इन लम्हों का अनुभव व आनंद ही कुछ अलग होता है | साथ ही कुछ घर लाये हुए खाने की चीजो का स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है | साथ ही हर स्टेशन से कुछ न कुछ खाने की चीजे व सुबह के वक़्त स्टेशन की गर्म कुल्लड वाली चाय व पकोड़े सफर को और भी अधिक सुहाना बना देता है |
  • आपको अपनी ट्रेन का रिजर्वेशन पहले से ही करा देना है ताकि आपके पूरे परिवार का रिजर्वेशन कंफ़र्म हो जाये | जिससे आपके सफर में कोई भी बांधा न आ सके |
  • अपनी इच्छा की यात्रा का चुनाव का ध्यान रखकर पहले बजट बना ले | साथ ही अपना एटीएम कार्ड साथ रख ले व ध्यान रखे सफर के दोरान अधिक पैसे साथ न रखे |
  • यात्रा पर रवाना होने के दो दिन पहले से ही यात्रा पर साथ ले जाने वाली सभी चीजो की सूची बना ले | जैसे- एटीएम कार्ड , मोबाइल चार्जर , कपडे , खाने की चीजे | ऐसे करने से साथ ले जाने वाली चीज नहीं छूटेंगी |
  • यात्रा के दोरान हल्के और आरामदायक कपड़े ही ले जाना चहिये | वो भी आवश्यकता अनुसार, अधिक नहीं |

हम उम्मीद करते है यह सफर आपको बहुत पसंद आया होगा | यदि आप इस जगह जा चुके है या फिर जाने का प्लान कर रहे है तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

आप भारत में किस जगह जाना चाहते है हमे कमेंट बॉक्स में बताये | उस जगह की सम्पूर्ण जानकारी हमारी टीम 48 घंटे के अंदर article के माध्यम से पुब्लिस कर देगी |

हर नये सफर के लिये , हमारे article को पढ़ते रहे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price