2024 के नये जोड़े नहीं भूला पा रहे है डलहोजी (dalhousie) की खूबसूरती –

डलहोजी (dalhousie)– धोलाधार की पर्वत श्रंखला में देवदार और चीड़ के विशालकाय पेड़ो से घिरे इस अत्यंत रमणीय स्थान को अंग्रेजो के द्वारा विकसित किया गया था |

प्राकृतिक सोंदर्य से भरा यह सुंदर स्थान नये जोड़े व हनीमून के लिए आने वाले नवयुगलो के लिए हमेशा से आकर्षक का केंद्र बना हुआ है |

dalhousie tourism
Dalhousie tourism

डलहोजी (dalhousie) से कुछ प्रमुख नगरों क दूरी –

चंबा से 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है डलहोजी | वैसे , डलहोजी से एक पगडंडीनुमा रास्ता चंबा तक उतरता है |

इस मार्ग के कारण से चंबा और डलहोजी के बीच की दूरी लघभग 30 किलोमीटर ही रह जाती है |

कुछ नगरो से डलहोजी (dalhousie) की दूरी –

  1. दिल्ली – 485 किलोमीटर
  2. चंडीगढ़ – 352 किलोमीटर
  3. अम्रतसर – 188 किलोमीटर
  4. धर्मशाला – 143 किलोमीटर
dalhousie trip
All Picture credit by social media

डलहोजी (dalhousie) जाने का बेहतर समय –

डलहोजी जाने का बेहतर समय गर्मियों में अप्रैल से जून तक और सर्दियों में सितंबर से दिसम्बर तक है |

डलहोजी (dalhousie)  में देखने के लिये प्रमुख स्थल-

वेसे डलहोजी की सम्पूर्ण भूमि बेहद सुंदर है | जिसमे प्राकर्तिक की शुष्मा चारो तरफ बिखरी नजर आती है | डलहोजी में घुमने लायक कुछ प्रमुख स्थान –

पंजपुला (dalhoji panchpula) –

dalhoji panchpula
Dalhoji panchpula

इस जगह का प्राकतिक नजारा लोगो को काफ़ी आकर्षक करता है | पंजपुला में पांच छोटे छोटे पुल है और उनके बीच नीला साफ पानी धारा बहती नजर आती है | जो देखने में बेहद सुंदर लगती है |

सतधारा (dalhoji satdhara falls) – 

dalhousie in hindi
Dalhousie

इस स्थान का असली नाम ‘सप्तधारा’ है | जो बाद में सतधारा हो गया | सतधारा नाम से हीसिद्ध है किसात जलधाराए | यह सातो जलधाराए अलग अलग झरने की है |

माना जाता है कि सतधारा में जलधाराए से जल को पीने से कई रोगों का निवारण हो जाता है |

डायनकुंड (dalhousie dainkund peak)

डलहोजी से 10 किलोमीटर दूर यह स्थान लघभग 3 हज़ार मीटर की ऊँचाई पर एक चोटी है | जिसको कुछ लोग देतकुंड के नाम से भी जानते है | इस ऊँची जगह से आसपास का नजारा अद्भुत लगता है | साथ ही इस ऊँची छोटी से रावी व्यास , और चिनाव नदियों की जल धाराओं का संगम नजर आता है | जो काफ़ी मनभावन लगता है |

जंदडी घाट (jandrighat) – 

चीड़ के ऊँचे ऊँचे स्थानों के बीच पिकनिक स्थल के रूप में विकसित यह स्थान इतना सुंदर है कि एक बार जो इस पिकनिक स्थल पर आ जाये | तो उसका वापिस जाने का मन नहीं करता है | नये युवा – युवतिया व फॅमिली मेम्बर पिकनिक मानाने के लिए यहाँ आते है |

यह भी पढ़े : इस ठंडी जगह पर नये जोड़ो में ला देती है प्यार की गर्महाट

डलहोजी (dalhousie)  पहुचने के साधन –

यहाँ भी पहुचने के साधन व मार्ग वही है जो चंबा तक पहुचने के है |

वायु-मार्ग, रेल–मार्ग, और सडक मार्ग तीनो से ही चंबा जाया जा सकता है |

सडक मार्ग  –

दिल्ली ,अम्रतसर , लुधियाना , चंदीगढ़ , लखनऊ , बनारस , मसूरी , नैनीताल , आगरा , श्रीनगर , जम्मू ,शिमला , कुल्लू , मनाली , धर्मशाला , आदि से डलहोजी  के लिये बस सेवाएँ उपलब्ध है | वैसे , देश के सभी प्रमुख शहरो से सडक-मार्ग से जुड़ा हुआ है |

रेल-मार्ग –

डलहोजी (dalhousie)  तक सीधे रेलगाड़ी नहीं जाती |यहां का निकटम रेलवे स्टेशन पठानकोट है | जो यहां से 120 किलोमीटर की दूरी पर है | यह दूरी बस या टेक्सी से तय की जा सकती है | 

वायुमार्ग –

डलहोजी (dalhousie)  का निकटम एअरपोर्ट अम्रतसर और जम्मू (दोनों ही 245 किलोमीटर दूर) है | यहां से भी बस या टेक्सी द्वारा डलहोजी पहुचा जा सकता है |

डलहोजी (dalhousie) में ठेरने के लिए होटल –

Dalhousie hotel

डलहोजी (dalhousie) में मध्यम , उच्च व साधारण तीनो प्रकार के होटल रुकने के लिए मिल जाते है |

यदि कुछ प्रमुख होटल की बात करे तो उसमे गीतांजलि (डलहोजी नगर ) , ग्रेंड व्यू (माल रोड) , चाणक्य (माल रोड) इसके आलावा डलहोजी क्लब , स्नो व्यू किंग्स , यूथ होस्टल आदि मोजूद है |

यह सभी होटल उचित रेट में आपको ठेरने के लिए मिल जायेंगे |

यात्रा को सुखद , सुंदर व यादगार बनाने के लिये कुछ बातो को घ्यान में अवश्य रखना चहिये –

  • अपने परिवार के साथ मिलकर सभी के साथ यह विचार कर ले कि यात्रा कहा जाना है ? यदि आपकी ज़ेब अनुमति दे , तो कम से कम 1000 किलोमीटर की दूरी तय करे | यदि आप ट्रेन से सफर करते है | तो इस दूरी से को पूरा करने में 14 से 18 घंटे लग जाते है | जो कि आपको अपने परिवार के साथ इस समय को बिताने का अवसर मिलता है | इन लम्हों का अनुभव व आनंद ही कुछ अलग होता है | साथ ही कुछ घर लाये हुए खाने की चीजो का स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है | साथ ही हर स्टेशन से कुछ न कुछ खाने की चीजे व सुबह के वक़्त स्टेशन की गर्म कुल्लड वाली चाय व पकोड़े सफर को और भी अधिक सुहाना बना देता है |
  • आपको अपनी ट्रेन का रिजर्वेशन पहले से ही करा देना है ताकि आपके पूरे परिवार का रिजर्वेशन कंफ़र्म हो जाये | जिससे आपके सफर में कोई भी बांधा न आ सके |
  • अपनी इच्छा की यात्रा का चुनाव का ध्यान रखकर पहले बजट बना ले | साथ ही अपना एटीएम कार्ड साथ रख ले व ध्यान रखे सफर के दोरान अधिक पैसे साथ न रखे |
  • यात्रा पर रवाना होने के दो दिन पहले से ही यात्रा पर साथ ले जाने वाली सभी चीजो की सूची बना ले | जैसे- एटीएम कार्ड , मोबाइल चार्जर , कपडे , खाने की चीजे | ऐसे करने से साथ ले जाने वाली चीज नहीं छूटेंगी |
  • यात्रा के दोरान हल्के और आरामदायक कपड़े ही ले जाना चहिये | वो भी आवश्यकता अनुसार, अधिक नहीं |

इस आर्टिकल को उस इंसान तक जरुर साँझा करे | जिसके साथ आप यह खुबसूरत सफर तय करना चाहते है | ऐसे ही भारत की रोमांस से भरी यात्रा के लिए नीचे दिए join telegram से जुड़े | जिससे हर यात्रा आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो | ऐसे ही हमारे पोर्टल के साथ जुड़े रहे | अपना कीमती वक़्त देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

Join Telegram

यहाँ भी जाये घुमने :

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price