2024 के नये जोड़े नहीं भूला पा रहे है डलहोजी (dalhousie) की खूबसूरती –

डलहोजी (dalhousie)– धोलाधार की पर्वत श्रंखला में देवदार और चीड़ के विशालकाय पेड़ो से घिरे इस अत्यंत रमणीय स्थान को अंग्रेजो के द्वारा विकसित किया गया था |

प्राकृतिक सोंदर्य से भरा यह सुंदर स्थान नये जोड़े व हनीमून के लिए आने वाले नवयुगलो के लिए हमेशा से आकर्षक का केंद्र बना हुआ है |

dalhousie tourism
Dalhousie tourism

डलहोजी (dalhousie) से कुछ प्रमुख नगरों क दूरी –

चंबा से 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है डलहोजी | वैसे , डलहोजी से एक पगडंडीनुमा रास्ता चंबा तक उतरता है |

इस मार्ग के कारण से चंबा और डलहोजी के बीच की दूरी लघभग 30 किलोमीटर ही रह जाती है |

कुछ नगरो से डलहोजी (dalhousie) की दूरी –

  1. दिल्ली – 485 किलोमीटर
  2. चंडीगढ़ – 352 किलोमीटर
  3. अम्रतसर – 188 किलोमीटर
  4. धर्मशाला – 143 किलोमीटर
dalhousie trip
All Picture credit by social media

डलहोजी (dalhousie) जाने का बेहतर समय –

डलहोजी जाने का बेहतर समय गर्मियों में अप्रैल से जून तक और सर्दियों में सितंबर से दिसम्बर तक है |

डलहोजी (dalhousie)  में देखने के लिये प्रमुख स्थल-

वेसे डलहोजी की सम्पूर्ण भूमि बेहद सुंदर है | जिसमे प्राकर्तिक की शुष्मा चारो तरफ बिखरी नजर आती है | डलहोजी में घुमने लायक कुछ प्रमुख स्थान –

पंजपुला (dalhoji panchpula) –

dalhoji panchpula
Dalhoji panchpula

इस जगह का प्राकतिक नजारा लोगो को काफ़ी आकर्षक करता है | पंजपुला में पांच छोटे छोटे पुल है और उनके बीच नीला साफ पानी धारा बहती नजर आती है | जो देखने में बेहद सुंदर लगती है |

सतधारा (dalhoji satdhara falls) – 

dalhousie in hindi
Dalhousie

इस स्थान का असली नाम ‘सप्तधारा’ है | जो बाद में सतधारा हो गया | सतधारा नाम से हीसिद्ध है किसात जलधाराए | यह सातो जलधाराए अलग अलग झरने की है |

माना जाता है कि सतधारा में जलधाराए से जल को पीने से कई रोगों का निवारण हो जाता है |

डायनकुंड (dalhousie dainkund peak)

डलहोजी से 10 किलोमीटर दूर यह स्थान लघभग 3 हज़ार मीटर की ऊँचाई पर एक चोटी है | जिसको कुछ लोग देतकुंड के नाम से भी जानते है | इस ऊँची जगह से आसपास का नजारा अद्भुत लगता है | साथ ही इस ऊँची छोटी से रावी व्यास , और चिनाव नदियों की जल धाराओं का संगम नजर आता है | जो काफ़ी मनभावन लगता है |

जंदडी घाट (jandrighat) – 

चीड़ के ऊँचे ऊँचे स्थानों के बीच पिकनिक स्थल के रूप में विकसित यह स्थान इतना सुंदर है कि एक बार जो इस पिकनिक स्थल पर आ जाये | तो उसका वापिस जाने का मन नहीं करता है | नये युवा – युवतिया व फॅमिली मेम्बर पिकनिक मानाने के लिए यहाँ आते है |

यह भी पढ़े : इस ठंडी जगह पर नये जोड़ो में ला देती है प्यार की गर्महाट

डलहोजी (dalhousie)  पहुचने के साधन –

यहाँ भी पहुचने के साधन व मार्ग वही है जो चंबा तक पहुचने के है |

वायु-मार्ग, रेल–मार्ग, और सडक मार्ग तीनो से ही चंबा जाया जा सकता है |

सडक मार्ग  –

दिल्ली ,अम्रतसर , लुधियाना , चंदीगढ़ , लखनऊ , बनारस , मसूरी , नैनीताल , आगरा , श्रीनगर , जम्मू ,शिमला , कुल्लू , मनाली , धर्मशाला , आदि से डलहोजी  के लिये बस सेवाएँ उपलब्ध है | वैसे , देश के सभी प्रमुख शहरो से सडक-मार्ग से जुड़ा हुआ है |

रेल-मार्ग –

डलहोजी (dalhousie)  तक सीधे रेलगाड़ी नहीं जाती |यहां का निकटम रेलवे स्टेशन पठानकोट है | जो यहां से 120 किलोमीटर की दूरी पर है | यह दूरी बस या टेक्सी से तय की जा सकती है | 

वायुमार्ग –

डलहोजी (dalhousie)  का निकटम एअरपोर्ट अम्रतसर और जम्मू (दोनों ही 245 किलोमीटर दूर) है | यहां से भी बस या टेक्सी द्वारा डलहोजी पहुचा जा सकता है |

डलहोजी (dalhousie) में ठेरने के लिए होटल –

Dalhousie hotel

डलहोजी (dalhousie) में मध्यम , उच्च व साधारण तीनो प्रकार के होटल रुकने के लिए मिल जाते है |

यदि कुछ प्रमुख होटल की बात करे तो उसमे गीतांजलि (डलहोजी नगर ) , ग्रेंड व्यू (माल रोड) , चाणक्य (माल रोड) इसके आलावा डलहोजी क्लब , स्नो व्यू किंग्स , यूथ होस्टल आदि मोजूद है |

यह सभी होटल उचित रेट में आपको ठेरने के लिए मिल जायेंगे |

यात्रा को सुखद , सुंदर व यादगार बनाने के लिये कुछ बातो को घ्यान में अवश्य रखना चहिये –

  • अपने परिवार के साथ मिलकर सभी के साथ यह विचार कर ले कि यात्रा कहा जाना है ? यदि आपकी ज़ेब अनुमति दे , तो कम से कम 1000 किलोमीटर की दूरी तय करे | यदि आप ट्रेन से सफर करते है | तो इस दूरी से को पूरा करने में 14 से 18 घंटे लग जाते है | जो कि आपको अपने परिवार के साथ इस समय को बिताने का अवसर मिलता है | इन लम्हों का अनुभव व आनंद ही कुछ अलग होता है | साथ ही कुछ घर लाये हुए खाने की चीजो का स्वाद और भी अधिक बढ़ जाता है | साथ ही हर स्टेशन से कुछ न कुछ खाने की चीजे व सुबह के वक़्त स्टेशन की गर्म कुल्लड वाली चाय व पकोड़े सफर को और भी अधिक सुहाना बना देता है |
  • आपको अपनी ट्रेन का रिजर्वेशन पहले से ही करा देना है ताकि आपके पूरे परिवार का रिजर्वेशन कंफ़र्म हो जाये | जिससे आपके सफर में कोई भी बांधा न आ सके |
  • अपनी इच्छा की यात्रा का चुनाव का ध्यान रखकर पहले बजट बना ले | साथ ही अपना एटीएम कार्ड साथ रख ले व ध्यान रखे सफर के दोरान अधिक पैसे साथ न रखे |
  • यात्रा पर रवाना होने के दो दिन पहले से ही यात्रा पर साथ ले जाने वाली सभी चीजो की सूची बना ले | जैसे- एटीएम कार्ड , मोबाइल चार्जर , कपडे , खाने की चीजे | ऐसे करने से साथ ले जाने वाली चीज नहीं छूटेंगी |
  • यात्रा के दोरान हल्के और आरामदायक कपड़े ही ले जाना चहिये | वो भी आवश्यकता अनुसार, अधिक नहीं |

इस आर्टिकल को उस इंसान तक जरुर साँझा करे | जिसके साथ आप यह खुबसूरत सफर तय करना चाहते है | ऐसे ही भारत की रोमांस से भरी यात्रा के लिए नीचे दिए join telegram से जुड़े | जिससे हर यात्रा आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो | ऐसे ही हमारे पोर्टल के साथ जुड़े रहे | अपना कीमती वक़्त देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

Join Telegram

यहाँ भी जाये घुमने :

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
होली के रंगों से बचने के लिये चेहरे पर लगाये ये चीजे. बालो को हेल्दी रखने के लिये घर पर बनाये हेयर जेल बालों को एक हफ्ते में कितनी बार और कव तेल लगाये सोने से पहले खाएं रोज एक इलायची मिलेंगे कई फायेदे