Metaverse kya hai | Metaverse in hindi –

Metaverse in hindi – हर दिन पर दिन तकनीकी का विकास हो रहा है | और इस तकनीकी में आज पहले कदम पर सुमार है –  मेटावर्स (Metaverse) , पर क्या आप जानते है ? Metaverse kya hai (what is metaverse in hindi)  आज हम इस आर्टिकल में इस मेटावर्स के बारे में ही विस्तार से बात करेंगे |

Table of Article

Metaverse in hindi –

जिस प्रकार आज हम वीडियो फ़ोन के माध्यम से एक दूसरे को देख सकते है बात कर सकते है | दुनिया में किसी भी स्थान पर हम बेठे हो | आज हम वीडियो काल के माध्यम से एक दूसरे के सामने संपर्क में रहते है |

जिससे हमारे बीच, मिलों की दूरियां भी ऐसा ऐसास दिलाती है जैसे वो इंसान हमारे निकट ही हो |

पर यदि इस वीडियो काल को कुछ वर्ष पहले देखा जाये | तो यह सपना सा लगता था | पर वर्तमान में तकनिकी के सामने सब कुछ संभव है |

यदि कुछ वर्षो पहले लोगो से बोला गया होगा | कि तुम अमेरिका में हो और हम भारत में रहकर | तुम्हे सामने देख सकेंगे तुम से बाते कर सकेंगे |

तो उस वक़्त भी लोगो को विश्वास नहीं होता था | पर तकनीकी ने सिद्ध किया और आज सब को विश्वास भी दिलाया की तकनीकीकरण के सामने सब संभव है |

ठीक उसी प्रकार से आज लोगो के सामने यह मेटावर्स शब्द का जिक्र हो रहा है तो चलिए सरल शब्दों में  समझने का प्रयास करते है कि आखिर Metaverse kya hai .

यह भी पढ़े : अभी तक नहीं पता था बहुत काम कि है यह एप्प |

Metaverse kya hai (मेटावर्स क्या है ?) –

मेटावर्स (Metaverse) भविष्य की एक ऐसी तकनीकी है जिसमे हम अपने मित्र या परिवार के लोगो की एक काल्पिनक छाया के साथ बात कर सकते है , उसके साथ समय बिता सकते है, डांस कर सकते है, व अन्य काल्पिनक छाया के साथ अन्य चीजे कर सकते है |

मेटावर्स (Metaverse) की परिभाषा –

मेटावर्स ऐसी तकनिकी है जो हर इंसान को वास्तिविक जीवन को काल्पनिक अवतार में वर्चुअल दुनिया को जीने का अवसर प्राप्त करेगी |

मेटावर्स का हिंदी शब्द में अर्थ – Meaning of Metaverse in hindi

मेटावर्स दो शब्दों से पूर्ण हो कर बनता है | मेटा + वर्स , मेटा मतलब परे (beyond) वर्स का मतलब ब्रम्हांड (universe) है | यदि दोनों शब्द को मिलकर हिंदी में मेटावर्स का अर्थ हुआ – ‘ब्रम्हांड से परे’ (beyond universe ) 

मेटावर्स का इतिहास (History of Metaverse) –

यदि बात करे कि इस मेटावर्स (Metaverse) शब्द की उत्पत्ति सबसे पहले कहाँ से हुई ? तो हम आपको बता दे इस मेटावर्स (Metaverse) शब्द को 1992 में सबसे पहले अमेरिका के उपन्यासकार ‘ नील स्टीफनसन ’ ने अपनी नोवल Snow Crash  में सबसे पहले इस शब्द का उपयोग किया |

जिसका अर्थ था वास्तिविक दुनिया को काल्पनिक दुनिया में दर्शाना | बोला जाता है इस नावेल में बहुचर्चित वर्तुअल करेंसी यानी ‘क्रिप्टो करेंसी’ के बारे में भी जिक्र किया गया है |

क्या Facebook का नाम बदल दिया गया है ?

जी हाँ | फेसबुक के संथापक मार्क जुकरबर्ग ने 28 अक्टूबर 2021 को इस बात की पुष्टि की है | कि वो फेसबुक का नाम बदल कर मेटा ‘Meta’ रख दिया है |

जो मेटावर्स (Metaverse) तकनिकी से ही लिया गया है |

मार्क जुकरबर्ग पिछले कई महीनों से मेटावर्स (Metaverse) तकनिकी के बारे में कई न्यूज चैनल व इंटरव्यू में बात की है |

साथ ही उन्होंने बताया कि वो फेसबुक को सोशल मीडिया से आने वाले समय व भविष्य में मेटावर्स तकनिकी का उपयोग करके फेसबुक (मेटा) को और बेहतर बनाने में इस मेटावर्स (Metaverse) तकनिकी पर काम कर रहे है |

मेटावर्स (Metaverse look) भविष्य में लोगो के सामने कैसा नजर आने वाला है ?

अभी तक इस आर्टिकल में आपने मेटावर्स (Metaverse) तकनिकी के बारे मेंसमझ गये होंगे |

यदि आपके मन में अभी इस मेटावर्स (Metaverse) तकनिकी को समझने में सवाल है ? तो हम और बेहतर तरीके से आपको समझाने का प्रयास करते है |

मेटावर्स (Metaverse) भविष्य में लोगो के सामने एक 3d काल्पनिक द्रश्य के रूप में नजर आने वाला है |

यदि आप को याद हो कुछ वर्ष पहले अवतार ‘Avatar मूवी आयी थी | जिसमे मेटावर्स (Metaverse) तकनिकी को दिखाने का प्रयास किया गया था | जिसका अर्थ था – एक ऐसी भी दुनिया हो सकती है जो हमारी सोंच से परे है |

जिसमे हम अपने आप को 3d अवतार ‘Avatarमें दर्शा पायंगे | दूर बेठे किसी भी शख्स का 3d अवतार हम अपने सामने देख पायंगे | उससे बात कर पाएंगे आदि |

फेसबुक ( मेटा ) इस तकनिकी को हमारे सामने कब तक लायेगा ?

अभी वर्तमान में इस तकनिकी को भविष्य में लाने की तैयारी चल रही है | इस तकनिकी पर मार्क जुकरबर्ग काफी जोरो सोरो से अपने इंजिनियर के साथ मिलकर इस प्रोज़ेक्ट पर काम कर रहे है |

माना जा रहा है इस तकनिकी को सफल बनाने में कुछ वर्ष लग सकते है | भविष्य में इस तकनिकी को सफलता के रूप में हम सब के सामने नजर आ सकती है |

मार्क जुकरबर्ग ने इस मेटावर्स (Metaverse) तकनिकी पर कितने पैसे खर्च किये ?

एक रिपोर्ट के अनुसार मार्क जुकरबर्ग ने इस प्रोजेक्ट में काम करने वाले 10 हज़ार से भी अधिक IT Engineer को इस प्रोज़ेक्ट पर काम करने के लिए रखा है |

रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोज़ेक्ट पर खर्च किये गये धन राशी 50 मीलियन डॉलर की बात कही गयी है | जो इस प्रोज़ेक्ट पर खर्च की जायेगी |

मेटावर्स (Metaverse benefits) के फ़ायदे –

मेटावर्स (Metaverse) तकनिकी से हमे पास होने का एसास होगा | हमारे बीच दूरियां कम होगी | इस तकनिकी से हम दूर हो उसके बाद भी साथ में बेठ कर ऑफिस की मीटिंग कर सकते है |

अपने परिवार व मित्रो के 3d अवतार के रूप में उनके पास हो सकते है | सही रूप में इसके फ़ायदे को हम ठीक रूप से उस वक़्त ही समझ सकते है जब यह तकनिकी हमारे सामने होगी | अभी हम सिर्फ अनुमान ही लगा सकते है |

मेटावर्स (Metaverse loss) के नुकसान –

जब तकनीकी का विकास  होता है तो उसके फ़ायदे व नुकशान दोनों ही होते है | मेटावर्स (Metaverse) को इंटरनेट का अपग्रेड वर्शन माना जा रहा है |

और यह बात किसी से भू छुपी नहीं है कि इंटरनेट के जितने फ़ायदे व लाभ है उससे कई अधिक नुकशान |

यदि मेटावर्स (Metaverse) के नुकशान की बात करे | तो इस तकनिकी से हमारे मित्रो व फॅमिली मेंबर से वास्तिवक रूप से मिलना झुलना काफ़ी हद तक दूर हो जायेगा |

हम अपने यूजर से येही कहना चाहेंगे कि तकनिकी का सही उपयोग या गलत उपयोग करना सिर्फ और सिर्फ आप पर निर्भर करता है | कि आप तकनिकी का उपयोग किस रूप में कर रहे है |

FAQs –

क्या फेसबुक का नाम बदल गया है ?

जी हाँ फेसबुक का नाम 28/10/2021 को मेटा रख दिया है |

क्या मेटावर्स तकनिकी से हमारे बिज़नस में फायदा होगा ?

जी हाँ मेटावर्स तकनिकी बिज़नस में बहुत फ़ायदा होगा |

फेसबुक का नाम मेटा किस से लिया गया है ?

फेसबुक का नाम मेटा – मेटावर्स से लिया गया है |

क्या यह मेटावर्स तकनिकी 3d अवतार में काम करेगा |

जी हाँ |

क्या अभी मेटावर्स तकनिकी को देखा जा सकता है ?

जी हाँ | कई ऐसे गेम व ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ पर आप मेटावर्स की एक झलक को देख सकते है |

आज हमने इस आर्टिकल से क्या सिखा ?

हम आप सभी से उम्मीद करते है आज का यह आर्टिकल Metaverse kya hai , Metaverse in hindi  आपको पसंद आया होगा |

आप इस तकनिकी के बारे में आपके मन में क्या राय है नीचे कमेंट बॉक्स में दे |

ऐसे ही लेटेस्ट technology व अन्य फायदेमंद जानकारी के लिए join telegram से जुड़े | जिससे हर लाभदायक जानकारी आप तक पहुचे |

अपने मित्रो व परिवार के साथ इस महत्वपूर्ण जानकारी को साँझा करे |

आपका दिन मंगल हो | ऐसे ही हमसे जुड़े रहे व नई जानकारी प्राप्त करते रहे | बहुत बहुत धन्यवाद |

Join Telegram

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price