अभी तक ये पता ही नही था , बहुत काम की है ये my jio app-
my jio app– आप सभी का हमारे पोर्टल Everythingpro.in में आपका स्वागत हैं।
आपको तो पता ही होगा कि सरकार की तरफ से हर रोज कोई न कोई योजना जनता के हित के लिए लागू होती रहती है । और सरकार भी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा जनता को इसका लाभ मिले पर, हमें जानकारी न होने के कारण , अक्सर हम योजना का लाभ नही ले पाते ।
तो आज में आपको Everythingpro.in के माध्यम से बताना चाहता हूँ कि आप किसी भी जाति , किसी भी धर्म ,
किसी भी कद के हो , आपकी कमाई हो या न हो , रोजगार हो या न हो आप किस योजना का लाभ ले सकते हो और उसके क्या फायदे है ।
आज कल शायद ही कोई ऐसा हो जो मोबाइल का प्रयोग न करता हो और ऐप क्या होता है ये ना जानता हो।
my jio app-
आपने my jio app के बारे में तो सुना ही होगा इस ऐप को open करने के बाद आपको एक ऑप्शन easygov icon आएगा |
जिसमे गवर्नमेंट की प्रत्येक स्कीम के बारे में बताया गया है कि ये किस के लिए है और कौन फायदा ले सकता है ।
अगर आप जिओ की सिम का कनेक्शन ले रखा है तो आपके फोन में my jio app होगा नही है तो डाउनलोड करना पड़ेगा । जिसका इंटरफ़ेस ऐसा होगा ।
जब आप इस ऐप को खोलेंगे तो आप देखेंगे कि आपके नम्बर की पूरी डिटेल दिख रही होगी कि आपके नंबर की बैधता कितने दिनों की है कोन सा प्लान चल रहा है इत्यादी ।
आप देखेंगे कि जिओ के अन्य कई ऐप ऊपर दिखाए जा रहे होंगे उन्ही icon को जब आप दाहिने ऒर देखेंगे तो more option आपके सामने होगा | more पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे easygov का आइकॉन दिख रहा होगा ।
my jio app information –
ऐप खोलते ही आपसे कुछ जानकारी लेगा जैसे आपकी हाइट कितनी है , उम्र कितनी है , आपकी योग्यता क्या है , पढाई कहा तक कि हैं , खेती है या नही , और अगर है तो कितनी है कहां रहते हैं , आपकी आजीवका क्या है यानी आपका रोजगार का साधन क्या है या नही है ।
फिर इस जानकारी के बाद अप्प एक इंटरफ़ेस दिखायेगा जिसपर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना और स्कीम के वारे में कॉलम दिया होगा कि आपको किस क्षेत्र की योजना के बारे में जानना हैं ।
पूर्व में जो जानकारी अपने दी थी उसी के अनुसार आपके लिए स्कीमें आएगी जैसे ।
Agriculture
Small Business /employment
Health & Medical
Social service
Pension
Housing
Fishers
इसके बाद आप अपनी रुचि के अनुसार स्कीम की जानकारी ले सकते है और लाभान्तित हो सकते है ।
सबसे अच्छी बात ये है कि आप सीधे एक क्लिक में स्कीम के लिए अप्लाई भी कर सकते है ।
आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद | मैं इस पोस्ट से related एक पोस्ट और डालूंगा ताकि आपको schemes की पूरी जानकारी मिल सके ।
ऐसे ही interested article पढने व अपने आप को अपडेट रखने के लिये | हमसे जुड़े रहे | आप सभी का एक बार फिर बहुत बहुत धन्यवाद |