end to end encryption meaning in hindi
end to end encryption meaning in hindi- हम रोज , यदि किसी के साथ अपना समय अधिक से अधिक देते है तो वो होता है हमारा खुद का स्मार्टफोन |
इस स्मार्टफोन में अगर हम बात करे तो दुनिया का पॉपुलर मेसेजिंग एप्प , whatsapp के साथ समय व्यतीत करते है |
Whatsapp हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण हो चूका है | यह हम सभी भलीभांति समझते है |
चाहे हमारा ऑफिस का ग्रुप हो या बच्चो के पढाई के नोट्स का ग्रुप या हमारे परिवार के सदस्य या कोई खास इंसान जिससे हम एक whatsapp के माध्यम से जुड़े रहते है |
हमारे कहने का मतलब यह है कि चाहे किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | वो एक जॉब करने वाला हो या स्टूडेंट हो या एक बुजुर्ग व्यक्ति हो |
Whatsapp किसी न किसी रूप में हम सभी से जुड़ा होता है |
हम whatsapp के माध्यम से हर रोज न जाने किस किस से बाते करते है | अपनी फ़ोटो वीडियो शेयर करते है |
हर किसी के जीवन में एक ख़ास व्यक्ति होता है जिससे हम अपने जीवन के हर पल साँझा करते है | इस मेसेजिंग एप्प whatsapp के माध्यम से |
हम अपने परिवार के सदस्य व किसी खास व्यक्ति से पर्सनल massage जैसे- बैंक एकाउंट , पिन नंबर , एटीएम पिन नंबर आदि एक दूसरे से साँझा करते है |
यह सोंच कर कि यह बाते सिर्फ हम दोनों के बीच में ही हो रही है | और बेफिक्र होते है |
आज हम आप सभी के साथ Everythingpro.in में अपने इस article के माध्यम से बताने व समझाने का प्रयास करेंगे |
कि हम जो बाते दो लोग के बीच में करते है | वो कितना सिक्योर है ? और यदि सिक्योर नहीं है तो हम क्या कर सकते है ?
यह भी पढ़े : गूगल मेरा नाम क्या है ?
सिक्योर मैसेज (end to end encryption meaning in hindi)–
कम्पनी का कहना है कि whatsapp पूरी तरेह से सिक्योर है | क्योकि कम्पनी end-to-end encryption feature का दावा करती है |
क्या होता है end-to-end encryption –
यदि हम बहुत ही सिंपल लैंग्वेज में समझाऊ | तो end-to-end encryption का मतलब होता है हम जिस व्यक्ति को massage कर रहे है ..
वो massage हमारे और उस व्यक्ति के बीच की सुचना को गुप्त रखना | और यह सूचना का आदान प्रदान end-to-end encryption के माध्यम से होता है |
कैसे काम करता है end-to-end encryption in hindi-
हम जिस व्यक्ति को message कर रहे है end-to-end encryption कुछ इस प्रकार काम करता है कि आप जिसको भी massage , फोटो ,video कुछ भी भेजते है तो पहले आप के फ़ोन से message, whats aap के server पर जाता है |
whatsapp को एक coding के रूप में massage प्राप्त होता है और जिस व्यक्ति को आप भेज रहे है उस के फ़ोन में वोही massage आ जाता है जो आपने भेजा हो |
हम इसे और बेहतर तरीके से समझाने का प्रयास करते है | जैसे- मैंने अपने मित्र को message किया hello , अब यह पहले whatsapp के server पर जायेगा एक coding (कंप्यूटर भाषा ) के रूप में *^#%$@ और वहा से जिस व्यक्ति को आपने जो message किया है | hello वो आ जायेगा, कहने का मतलब है की सिर्फ आप दोनों के बीच में ही यह massage रहता है |
कम्पनी ने क्या बदलाव (end to end encryption meaning in hindi)–
whats app इस coding massage को अपने server से 30 दिन के अंदर delete कर देता था | पर 2016 के बाद इस end-to-end encryption में और बदलाव किये गए | और अब whatsapp के server पर भी यह massage नहीं रहता है |
अब यह पूरी तरह से सुरक्षित है अब 2016 के बाद से यह सिर्फ massage भेजने वाला और massage को received करने वाले पर ही रहता है | end-to-end encryption feature के वजह से ही whats app की लोकप्रियता बरकरार है |
परन्तु आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस व्यक्ति को आप अपने पर्सनल massage साँझा कर रहे है | तो आपका और उस व्यक्ति का end-to-end encryption एक्टिवेट है या नहीं |
कैसे सुनिश्चित करे (end to end encryption meaning in hindi-
end-to-end encryption चेक करने के लिये आपको नीचे दिये कुछ स्टेप को follow करना होगा |
- आपको जिस व्यक्ति को massage कर रहे है | उस की प्रोफाइल पर जाना है | जैसे ही आप उनके नाम पर क्लिक करते है | आपको नीचे Encryption का option दिख जायेगा |
- Encryption पर क्लीक करने पर आपको 60 नंबर का, code दिख जायेगा |
- इस 60 नंबर के डिजिट को उस व्यक्ति के फ़ोन से मेच करना है | यदि इसी तरह, वो व्यक्ति भी आपकी प्रोफाइल पर जा कर, 60 डिजिट चेक करता है और वो code आप दोनों का एक ही code है | यानि आप दोनों के बीच की होने वाली बाते सिक्योर है |
- इस code को अगर वो व्यक्ति का फोन आपके पास है तो आप बारकोड की मदद से स्कैन भी कर सकते है | और यदि वो व्यक्ति आपसे दूर है तो आप इन डिजिट का स्क्रीनशॉट ले कर या सेंड कर के भी नंबर का मिलान कर सकते है |
हमने आज इस article से क्या सीखा-
हम उम्मीद करते है यह article end-to-end encryption in hindi आप सभी को एक नई जानकारी मिली होगी |
जिससे आप पर्सनल massage व जरुरी massage सेंड करने से सतर्क रहेंगे | अपनी राय व किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिये कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |
ऐसे ही interested व knowledgeable article पढने के लिये नीचे दिये bell icon को प्रेस करे | जिससे हर article आपतक पहुचे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |
आप हमसे नीचे दिये बटन join telegram से जुड़े जिससे हर दिन फायदेमंद पोस्ट आप तक पहुचे |ऐसे ही अपना प्यार बनाये रखे आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद| यदि बटन काम न करे | तो दो – तीन बार पेज को रिफ्रेश करे या टेलीग्राम पर सर्च करे @everythingpro_in|
Join Telegram