सिर्फ़ नाम के है नबाब , पटौदी पैलेस से होने वाली कमाई से saif ali khan को नहीं मिलता एक भी पैसा –

Saif Ali khan Pataudi Palace Photos :  सैफ़ अली खान नबाबी नबाब है | सैफ़ अली खान के दादा इफ्तिकार अली खान पटौदी हरियाणा के पटौदी रियासत के नबाब थे | सैफ अली खान पटौदी खान दान के बारिश है |

पटौदी पैलेस कम नहीं एक महल से –

सैफ अली खान का पुश्तेनी घर पटौदी पैलेस किसी महल से कम नहीं है | बेहद ही सुंदर कई एक एकड़ो में फैला यह घर पूरे हरियाणा की शान है | अक्सर इस पटौदी पैलेस को देखने हजारों की संख्या में लोग आते रहते है |

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान आ चुके है पटौदी पैलेस में –

पटौदी पैलेस में अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती नजर आती है | जिसमे शुरुआत सुपर स्टार शाहरुख़ खान की फ़िल्म ‘वीर जारा’ की शूटिंग के कई सीन इस पटौदी पैलेस में लिए गये थे |

हाल ही में सैफ अली खान की सुपरहिट वेबसीरिज तांडव में भी एक पटौदी पैलेस के कई सीन लिए गये है | जिसमे सैफ़अली खान की एंट्री का सीन मुख्य रूप से इसी पैलेस का है |

सैफ़ अली खान ने बोला नहीं मिलती पटौदी पैलेस से एक भी फूटी कोड़ी –

हम आपको एक मजे दार किस्सा सुनाते है | जब अपनी वेब सीरिज तांडव के प्रमोशन के लिए तांडव वेबसीरिज के मेकर्स और सैफअली खान , कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन के लिए जाते है |

तो कपिल शर्मा , सैफ अली खान से सवाल करते है कि आपको वेबसिरीज करने के लिए ज्यादा पैसे मिले या प्रोपर्टी को रेंट पर देने के लिए ? इसके जबाब में सैफ अली खान कहते है – हम अपना पुश्तेनी घर पटौदी पैलेस का उपयोग सालों तक नहीं कर पाते है | इसलिए पटौदी पैलेस को शूटिंग के लिए रेंट पर दे देते है |

मजाकिया अंदाज में बोलते हए सैफ बोलते है कि पटौदी पैलेस मुझे विरासत में मिला है इसलिए उसमें शूटिंग शूट होने का आने वाला सभी पैसा माँ रख लेती है और हमे फूटी कोड़ी तक नहीं मिलती |

ऐसे ही  बॉलीवुड हॉट अपडेट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे पोर्टल Everythingpro.in पर विजिट करते रहे | व हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करके ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप से न छूटे |

आपका दिन मंगल हो आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

यह भी पढ़े : मिर्जापुर 3 में गुड्डू भैया ने दी बड़ी अपडेट |

Please share your friends

Leave a Comment

Garmin approach s12 Smart watch | Specification | Price Garmin swim 2 Smart watch | Specification | Price Garmin descent mk2s Smart watch | Specification | Price Garmin approach s62 Smart watch | Specification | Price