Sunny Leone : अतीत को लेकर सनी का मन हुआ उदास, बोला आज भी फ़िल्म मेकर्स मना करते है साथ काम करने को ..

Sunny Leone : बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबी डोल उर्फ़ सनी लियोनी (Sunny Leone) को बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरे 10 वर्ष हो गये है | एक्ट्रेस ने इस बीच अपने इस बॉलीवुड सफ़र को अपने फेंस के साथ साँझा किया है |

सनी (Sunny Leone) का दर्द –

एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 10 वर्ष पूर्ण होने पर एक इंटरव्यू में बोला है कि उनके लिए इस बॉलीवुड का सफ़र आसान नहीं थी | अपने अतीत के कारण जब वो बॉलीवुड में संघर्ष कर रही थी |

एक्ट्रेस को कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था | सनी लियोनी (Sunny Leone) बताती है कि कोई भी डायरेक्टर उनके साथ काम नहीं करना चाहता था | आज भी कई ऐसे डायरेक्टर जो उन्हें फ़िल्म नहीं देना चाहते |

सनी आगे बोलती है मुझे अपने काम से बेहद प्यार है और में उम्मीद करती हु कि एक दिन बॉलीवुड के सभी डायरेक्टर उनके साथ काम करेंगे | और उस दिन का मुझे बेसब्री से इन्तजार है |

सनी लियोनी (Sunny Leone) का बॉलीवुड सफ़र –

सनी ने अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत वर्ष 2012 में जिस्म-2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया | फिल्म  जिस्म-2 में सनी लियोनी (Sunny Leone) के साथ रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के साथ काम किया |

फ़िल्म अधिक नहीं चली | पर फ़िल्म के सभी सोंग सुपरहिट साबित हुए | जिसमे एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) की एक्टिंग पर लोगो का ध्यान आकर्षित हुआ |

जिसके बाद उनकी झोली में वर्ष (2013) में फ़िल्म ‘जैकपॉट’, रागिनी एमएमएस-2 (2014), एक पहली लीला (2015) , मस्ती जादे (2016) आदि फिल्मो में नजर आई |

जल्द ही दिखेंगी एक बड़े डायरेक्टर की फ़िल्म में –

रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) डायरेक्टर अनुराग कश्यप के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है | हाला कि अनुराग कश्यप व सनी के द्वारा फिल्म का नाम नहीं बताया गया है | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के साथ फ़िल्म बना रहे है |

ऐसे ही  बॉलीवुड हॉट अपडेट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे पोर्टल Everythingpro.in पर विजिट करते रहे | व हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करके ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप से न छूटे |

आपका दिन मंगल हो आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

यह भी पढ़े : सिर्फ़ नाम के ही है नबाब सैफ़ अली खान , पटौदी पैलेस से नहीं मिलती एक भी कौड़ी |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
पिहू सिंह की हॉट परफॉर्मेंस ने मचाया धमाल – फेंस हुए घायल “Ullu की बोल्ड अभिनेत्री मुस्कान अग्रवाल का फिल्मी सफर “ठुकरा के मेरा प्यार” की एक्ट्रेस Sanchita Basu बनीं लाखों दिलों की धड़कन हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ?