Mirzapur season 3 : गुड्डू भैया आ रहे है खतरनाक लुक्स में , फेंस को दी बड़ी अपडेट

युवाओ के दिल में ख़ास जगह बनाने वाली सुपरहिट वेब सीरिज मिर्ज़ापुर (mirzapur season 3) का पहला व दूसरा पार्ट भी दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुआ था |

हाल ही में Mirzapur season 3 की शूटिंग भी शुरू हो गयी है | जिसकी अपडेट गुड्डू पंडित उर्फ़ अली फैज़ल (Ali Faizal) ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर दी है |

Mirzapur Season 3 –

अमेज़न प्राइम (Amazon Prime Vedio) की सुपरहिट वेब सीरिज मिर्ज़ापुर के सभी सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है | दर्शकों ने इस वेबसीरिज को भरपूर्ण प्यार मिला है | जल्द ही दर्शको का इंतजार Mirzapur Season 3 के द्वारा खत्म होगा |

गुड्डू भैया ने दिया अपडेट –

गुड्डू भैया उर्फ़ अली फैज़ल (Ali Faizal)  ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने लुक्स की पोस्ट फेंस के साथ साँझा की है | जिसमे वो ब्लैक हड्डी पहने नजर आ रहे है |

पोस्टर में गुड्डू भैया का लुक्स बेहद ख़तरनाक लग रहा है | पोस्टर में स्टाइलिश वर्ड में रेड बेकग्राउंड में Mirzapur 3 लिखा हुआ है | साथ ही पोस्टर में मिर्जापुर के खास किरदारों के नाम लिखे है जैसे – कालिन भैया , मुन्ना भैया, गोलू गुप्ता , बाऊजी , डिम्पी , मकबूल, वसुधा पंडित आदि |

Mirzapur Season 3 जल्द ही आयेगी दर्शको के सामने –

मिर्ज़ापुर सीजन 3 की शूटिंग अगस्त माह से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू हो गयी है | अभी मिर्ज़ापुर के मेकर्स के द्वारा Mirzapur Season 3 की रिलीज़ डेट नहीं आई है | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिर्ज़ापुर सीजन 3 का पार्ट अगले वर्ष 2023 में दर्शको के सामने आयेगा |

आपको इस वेबसीरीज का कितना इंतजार है व आपको इस वेब सीरिज का सबसे पसंदीदा किरदार व डैलोग कौन सा लगता है | नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

ऐसे ही बॉलीवुड हॉट अपडेट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे पोर्टल पर विजिट करते रहे | व हर अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करके ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप से न छूटे |

आपका दिन मंगल हो आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

यह भी पढ़े : ये एक्टर था एक जमाने का सुपर स्टार , नाम सुनकर याद आने लगेगी ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
पिहू सिंह की हॉट परफॉर्मेंस ने मचाया धमाल – फेंस हुए घायल “Ullu की बोल्ड अभिनेत्री मुस्कान अग्रवाल का फिल्मी सफर “ठुकरा के मेरा प्यार” की एक्ट्रेस Sanchita Basu बनीं लाखों दिलों की धड़कन हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ?