महीने के 40 से 50 हज़ार रुपय का बिज़नस | जिम या फिटनेस सेंटर (man / women fitness center business )–

जिम या फिटनेस सेंटर (fitness center business) की मांग market में दिन पर दिन बढती जा रही है |

जिम business एक ऐसा business है जिसमे एक बार पैसे लगाने के बाद आपको यह जिंदगी भर रूपए कमा कर देगा | इसी लिए इस business की मांग दिन पर दिन बढती चली जा रही है यह business महीने की एक बहुत अच्छी कमाई कर के दे सकता है|

प्रचीन काल में आदमी अपने शरीर को स्वाथ्य रखने के लिए फल सब्जियों में रूपए खर्च करता था जिसको खा कर वह अपने शरीर को स्वाथ्य रखता है | पर समय समय के साथ सभी चीजे बदल ही जाती है |

अब इस युग में अधिकतर लोग फल सब्जियों के अलावा , एक अच्छे ट्रेनर की देख रेख में अपने शरीर को स्वाथ्य रखना अधिक पसंद करते है जिस वजह से वो जिम जाना पसंद करते है |

एक नजर-    

नौकरी से हमेशा जिंदगी काटी जाती है व business से जिंदगी जी जाती है | नौकरी से हम जिंदगी काट तो लेगे पर सपने पूरे business ही करते है | चुनाव आपको करना है जिंदगी काटनी है या जीनी है |

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |

बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 हज़ार रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |

पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |

आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |

इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |

आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?

 हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |

इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |

यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के  या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |

Buy Now E-Book

जिम ऐसी जगह होती है जहा आदमी सिर्फ कुछ घंटे दे कर दिन भर ताजा महसूस करते है | ऐसा करने से उनको ताजगी ही नहीं वल्कि , बीमारिया भी उनसे दूर रहती है |

यह जिम business आदमी और औरत दोनों के लिए खोला जा सकता है यदि आपका बजट अच्छा है तो आप एक ही जगह पर अलग अलग फ्लोर पर दोनों के लिए यह business कर सकते है इससे आपकी कमाई एक ही जगह पर दो गुना हो जायेगी |

जिम या फिटनेस सेंटर (fitness center business) को केसे शुरू करे-

जिम business को शुरू करने से पहले हमे यह विचार कर लेना चाहिए की हमे इस business की proper तरीके से जानकारी होना बहुत आवश्यक है | यदि हमे हर exercise की अच्छी जानकारी नहीं है तो हम अपने ग्राहक को नहीं बता पाएंगे | जिससे हमारा ग्राहक संतुष्ट नहीं हो पायेगा |

यदि आप को जनकारी नहीं है तो आप किसी institute से जिम ट्रेनर कोर्स भी कर सकते है | यदि वो भी नहीं तो जिम business खोलने से कुछ महीने पहले आपको अपनी जानकारी को बढाना चहिये |

जब आपको खुद महसूस हो जाये की मुझे अब जानकारी है हर exercise की हर उपकरण की , आप जब एक अच्छे good ट्रेनर बन जाये, तब आप इस जिम business के बारे में विचार करे |

जिम business को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक सही जगह का चुनाव करना होगा | जगह का चुनाव आप यह देख कर , कर सकते है की ग्रामीण क्षेत्र  व शहरीय क्षेत्र के बीच में हो |

क्योकि समय के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र  के भी युवा अपने आपको बदल रहे है व जिम की ऑर आकर्षित हो रहे है | हर मनुष्य चाहता है की वो अपने आपको स्वाथ्य व सुन्दर सदा बनाये रखे |

जगह कम से कम 1000 square feet होनी चहिये

एक अच्छा ट्रेनर , जिसको हर उपकरण की जानकारी हो |

जिम उपकरण –

एक छोटी से छोटी जिम business शुरू करने के लिए कम से कम आवश्यक उपकरण चाहिए ही होते है –

fitness center business के कुछ उपकरण की सूची इस प्रकार है-

  • Dumbbells
  • Tricep bar
  • Weight plates
  • Chin up bar
  • Cables cross over machine
  • Pec deck machine
  • Leg press machine
  • Weight lifting equipment
  • Curl bar
  • Barbell
  • Precher Bench
  • Stability ball
  • Benches , Abodominal bench

यह सभी उपकरण आपको अपने नजदीकी market में भी उपलब्ध होंगे व आप इन सभी को online amazon, flip cart, india mart से भी ले सकते है |

यह business भी देखे –

 जिम या fitness center business के लिए registration-

जिम या फिटनेस सेंटर का business के लिए आपको जिम लाइसेंस के लिए आपको  अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से NOC की जरुरत पड़ती है | आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है | यह process आप online व offline दोनों तरीके से कर सकते है |

निवेश-

  • यह जिम या फिटनेस सेंटर का business का निवेश आपके जिम की जगह व जिम में उपस्थित उपकरण पर निर्भर करता है |
  • उपकरण लघभग शुरुआत खर्च लघभग  5 से 10 लाख
  • यदि जगह आपकी नहीं है तो कम से कम 20 by 40 foot की जगह का महीने का किराया 10 से 15 हज़ार रूपए आयेगा |
  • बिजली का बिल महीने का लघभग 2 से 4 हज़ार रूपए
  • महीने का सभी लघभग खर्चा अधिक से अधिक 15 से 20 हज़ार रूपए

लाभ-

बड़े शहर में एक छोटी से छोटी जिम का महीने का 500 से 600 रूपए महिना प्रति व्यक्ति  होता है व एनर्जी प्रोडक्ट  भी साथ में देते है जिसमे भी कुछ मुनाफा मिल जाता है पर हम अकड़ा एक छोटे शहर का लेते है जिसका प्रति व्यक्ति कम से कम 400 रूपए महिना लेते है |

अधिकतर जिम सुबह 5 बजे से 10 बजे तक व शाम 4 से रात 9 बजे तक चलती है यानि दिन के 10 घंटे चलती है | और अगर आपके घंटे भर में 10 लोग भी आते है तो आपके एक घंटे के 4000 रूपए और दिन में 5 घंटे सुबह व 5 घंटे शाम को चलती है महीने के कम से कम 40,000 रूपए होते है |

दोस्तों यह अकड़ा बहुत कम का लिया है अब हर जगह 500 रूपए जिम के लिए जाते है ऑर सुबह से शाम तक इस आकडे से अधिक लोग आते है कहने का मतलब है 40,000 हज़ार कम से कम रूपए ,तो जिम के business से कामये जा सकते है |

यदि हम घंटे भर के कम से कम सिर्फ 25 लोगो का आकड़ा ले जो बहुत ही नार्मल आकड़ा है | तो सिर्फ इस आकड़े से हर व्यक्ति 400 रुपए देता है | 25 * 400 = 10,000 जो एक घंटे का है दिन भर में 10 घंटे का आकड़ा ले तो यह आकड़ा एक लाख रुपए महीने पर पहुचता है | साथ में आप एनर्जी प्रोडक्ट देते है तो उसमे भी 10 से 15 हज़ार रुपए मुनाफा मिलता है |

इस fitness center business का निवेश एक बार का है जो आपको एक बार करना है उसके बाद यह आपको जिन्दगी भर पैसे कमा के देगा |

इस  business आपको पसंद आया हो तो जरुर share करियेगा | आप के एक share से किसी भी जरुरत ऐसा इन्सान जो कुछ करने की चहा तो रखता है पर रस्ते नहीं दिखते आप के एक share से किसी की life change हो सकती है |और आप ने हमारी website से किसी भी business को शुरू किया हो हमारे article को पढ़ कर तो हमे comment कर के जरुर बताये आप के एक comment से दूसरो का सहास बढेगा|

ऐसे ही और अनेक बिज़नस आईडिया के लिये , नीचे दिये bell icon से हमारे पोर्टल से जुड़े जिससे हर बिज़नस आपके फोन तक आ पहुचे | आप सभी का अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

आप हमसे टेलीग्राम पर भी जरुर जुड़े जिससे हर पोस्ट आप तक पहुचे | यदि आप गूगल क्रोम का यूज़ कर रहे तो नीचे दिया टेलीग्राम का लिंक काम नहीं कर रहा है | तो आप other ब्राउज़र का उपयोग करे या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे |

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price