फोटो कॉपी मशीन का business (Photo copy business ) –

Photo copy मशीन का business ऐसा business है जो सही जगह सही स्थान पर हो तो सिर्फ येही business अच्छी कमाई दे सकता है व शर्त है आपको सही स्थान का चुनाव करना होगा |

इस business की खास बात यह है की यह business कभी भी बंद नहीं हो सकता |

आप अपनी नजर फिरा  कर देख लीजये हर स्कूल collage ऑफिस कोर्ट कचेरी  के बहार फोटो कॉपी मशीने होती है |

इस business की मांग market में बहुत है हर जगह आपको यह मशीन मिल जाएगी |

यह business ऐसा business है जिसको कम  पढ़ा आदमी भी चला सकता है इस business को छोटे स्थर से शुरुबात कर सकते है |

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |

बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 हज़ार रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |

पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |

आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |

इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |

आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?

 हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |

इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |

यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के  या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |

Buy Now E-Book

Photo copy business को शुरू कैसे करे ?

  • सही जगह का चुनाव
  • छोटी सी दूकान (10 by 10 foot)
  • फोटो कॉपी मशीन
  • पेज ( A4 size , A3 size paper )

Photo copy business को शुरू करने के लिए जेसा की हमने बताया की इस business को शुरू करने के लिए सबसे पहले सही स्थान का चुनाव करना सबसे ज्यादा  आवश्यक है |

सही जगह चुनाव करने का मतलब है हमारा की यह फोटो कॉपी का business जैसे शिक्षण संस्था, कोर्ट कचहरी , तहसील जगह होनी चाहिए |

इस business का यह भी लाभ है की इस business के लिए आपको कोई भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है | इस business को महिला पुरुष स्टूडेंट कोई भी कर  सकता है |

निवेश-

फोटो कॉपी का business बहुत ही कम लागत से शुरुआत कर सकते है इस business को शुरू करने के लिए सबसे पहले सही जगह का चुनाव करना है |

यह business ऐसा business है जिस के लिए हमे अधिक जगह की जरुरत नहीं पड़ती है इस फोटो कॉपी मशीन को रखने के लिए छोटी सी जगह की जरुरत पड़ती है |

जिसके लिए 10 by 10 का रूम पर्याप्त है और छोटी सी जगह से हम एक अच्छा मुनाफा वाला business की शुरुआत कर सकते है |

फोटोकॉपी मशीन 25 हजार से 1 लाख तक market व online उपलब्ध है |

इन फोटो कॉपी मशीन के रूपए से यह अंतर होता है की कुछ मशीने 1 मिनिट में 10 फोटोकॉपी करती है | जैसे मशीने के रूपए बढते जायेंगे उसी प्रकार इनकी capacity बढती जाएगी | मतलब जो यह 1 मिनिट में 10 पेज फोटोकॉपी करती है वोही मेहंगी मशीने 1 मिनिट में 20 तक कॉपी कर देती है |

 उसके बाद आपको पेज के बंडल लेने होगे अधिकतर लोग A4 size व A3 size के पेज उपयोग में आते है | जो लघभग 100 से 150 तक market में उपलब्ध है | एक बंडल में 500 पेज होते है |

लाभ –

इस business में लागत कम व मुनाफा अधिक है अब हर जगह एक फोटो कॉपी का 2 रूपए लगता है जिसमे हमारी लागत सिर्फ कुछ पैसे की आती है लघभग 40 से 60 पैसे जिसमे एक पेज पर 1.40 पैसे का मुनाफा |

यदि आपकी यह मशीन की जगह तहसील कोर्ट कचेरी स्कूल के आस पास है तो आप दिन का काभी अच्छा मुनाफा कमा सकते है |

इन जगह पर एक फोटो कॉपी होने नहीं आती है एक साथ 20-20 पेज की  फोटो कॉपी के लिए आते है |

यानि 1 मिनिट में आप 20 से 28 रूपए कमा सकते है हम दिन भर के न्यूनतम आकड़ा सिर्फ 500 पेज का मानते है जो की बहुत कम है | कोर्ट तहसील में कितनी फोटोकॉपी होती है यह अंदाजा आप सभी को पता होगा | 

यदि आप एक दिन में सिर्फ 500 पेज भी फोटोकॉपी कर रहे है तो दिन भर में आप के मुनाफे का कम से कम  700  तक कमा सकते है और महीने का 21,000 तक आप बहुत आराम से कमा सकते है |

यह बिज़नस अपने मित्र व परिवार के लोगो तक शेयर जरुर करे | ऐसे ही लाभकारी बिज़नस के लिये नीचे हरी घंटी को दबा कर हमसे जुड़े | जिससे हर महत्वपूर्ण बिज़नस आप तक पहुच सके | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

आप हमसे टेलीग्राम पर भी जरुर जुड़े जिससे हर पोस्ट आप तक पहुचे | यदि आप गूगल क्रोम का यूज़ कर रहे तो नीचे दिया टेलीग्राम का लिंक काम नहीं कर रहा है | तो आप other ब्राउज़र का उपयोग करे या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price