मोमबत्ती का सफल business जरुर पढ़े –
इस candle business को Student / Housewife / Girl कोई भी कम से कम सदस्य इस business को 5000 से 10000 की लागत में शुरुआत कर सकते है व शर्त है हिम्मत, मेहनत , विश्वास और जूनून की |
मोमबत्ती का business ऐसा business है जो कई सदी से चला आ रहा है और आगे भी चलेगा क्योंकी कुछ business ऐसे होते है |
जो हर एक सदस्य की जरुरत को पूरा करते है कुछ ऐसा ही ही मोमबत्ती का business क्योंकी हर वर्ष फेस्टिवल आये है और आगे भी आते रहेगे |
अधिकतर हम मोमबत्ती का उपयोग पूजा करने में , उत्सव, birthday party , मैरिज party , मसाज पार्लर में उपयोग आती ही है व आती ही रहेगी इसी वजेह से यह business हमेशा चलता रहेगा |
पहले मोमबत्ती सिर्फ simple घर के उपयोग के लिए बनती थी पर वक़्त के साथ साथ मोमबत्तियो के भी प्रकार बढ़ गए है अब मोमबत्ती साधा मोमबत्ती, birthday party मोमबत्ती , खुसबू वाली मोमबत्ती , डेकोरेशन की मोमबत्ती अन्य प्रकार की मोमबत्ती बनने लगी है |
येही कारण है की इस मोमबत्ती के business की मांग दिन पर दिन पड़ती जा रही है |
यह मोमबत्तिया भारत के बहार देशो में भी export होती है जैसे अमेरिका , ऑस्ट्रेलिया , जापान , थाईलेंड , इंग्लॅण्ड आदि देशो में भारत से मोमबत्तिया भेजी जाती है|
एक सर्वे के अनुसार यह पता चला है की in देशो में मोमबत्ती खरीदने से 7 दिनों में उपयोग में ले ली जाती है और हमारे देश भारत में सिर्फ अधिकतर मोमबतिया का उपयोग फेस्टिवल में करते है |
हमारा भारत मोम्बतियो export करने में 12 वे नंबर पर आता है | भारत की अपेक्षा विदेशो में अधिक मोमबत्तिया का उपयोग किया जाता है| एक सर्वे में यह भी पता लगा है की अमेरिका में लोग भारत की मोमबत्तिया लेना जय्दा पसंद करते है |
क्योंकी वहा के लोग खुशबू वाली मोमबत्तिया का उपयोग स्ट्रेस दूर करने व मसाज, सजावट के लिए अधिक करते है व भारत से मोमबत्तिया सरलता से export हो जाती है|
इसी वजेह से मोमबत्तिया के business की मांग देश- विदेश में लगातार बढती जा रही है|
मोमबत्तिया का business शुरू करने से पहले आपको विचार करना होगा की हमे किस प्रकार की मोमबत्तिया बनानी है जैसे – घर पर उपयोग होने वाली साधा मोमबत्ती , birthday party मोमबत्ती, खुशबू वाली मोमबत्ती या डेकोरेशन मोमबत्ती |
हम जो आज बात करते है वो सबसे अच्छी रंगीन खुशबू वाली मोमबत्ती जो अधिकतर डेकोरेशन बर्थडे पार्टीयों में use की जाती है जो सबसे अधिक मेहंगी भी होती है |
One think the change life in Hindi ( E-book )
अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |
बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |
पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |
आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |
इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |
आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?
हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |
इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |
यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |
candle business में मोमबत्ती बनाने के लिए किन रॉ मटेरियल की जरुरत पड़ती है –
- WAX ( मोम ) [ Paraffin wax / soy wax/ palm wax / bees wax]
- Candle wick ( धागा )
- colors ( रंग )
- Perfume ( खुशबू के लिए )
मोमबत्ती को बनाने के लिए सबसे पहले चाहिए Wax यानी मोम, मोम कई तरेह की होती है जिस प्रकार की आपको मोमबत्तिया बनानी है उसी प्रकार की wax यानि मोम आपको लेनी पड़ती है |
मोमबत्ती बनाने के लिए किन मशीन की जरुरत होती है?
मोमबत्ती business को अगर आप छोटे रूप में या trial के रूप में शुरु करना चाहते है तो आप मोमबत्ती को manually बना सकते है ऑर जब आपका business आच्छे रूप में खड़ा हो जाये तब आप मशीने ले सकते है|
candle business के लिए 2 मशीने की जरुरत पड़ती है-
- wax melting machine
- candles making machine
wax melting machine से मोम को पिघलने का काम करती है | जिसकी कीमित 25 हजार से 1 लाख तक आ जाती है |
Candles making machine तीन तरेह की आती है-
- Manually operated जो की 25 से 50 हजार तक
- Semi Automated जो 60 हाजर से 1 लाख तक
- Fully Automated 2 लाख से 6 लाख तक
इन मशीन को आप india मार्ट से खरीद सकते है |
candle business में निवेश-
यदि आप छोटे रूप में business शुरू करना चाहते है तो आपको मशीने लेने की जरुरत नहीं है आप manually हाथो से भी मोमबत्तिया बना सकते है सिर्फ आपको dai जो की मोमबत्तिया का आकर बनाने का सांचा होता है वो लेकर आप इस business को शुरू कर सकते है |
- सिर्फ आपको wax यानि मोम लेनी होगी जो की market में 65 से 100 रूपए kg मिलती है |
- धागा जो जी 35 रूपए रोल मिल जाता है |
- कलर 400 रूपए से 1000 रूपए kg मिल जाता है |
- perfume 500 से 1500 तक मिल जाता है |
candle business में लाभ-
आप छोटे स्थर पर इस business को 5000 से 10000 तक कर सकते है |
एक आदमी दिन भर में 400 से 500 खुशबू वाली डेकोरेट मोमबत्तिया बना सकता है | market में एक डेकोरेट मोमबत्तिया की कीमत market में 20 से 25 रूपए होती है वो आपके आकर पर निर्भर करती है |
आकर बड़ा होगा तो यह कीमित और बढ़ जाती है | जिसमे हमारी लागत एक मोमबत्ती में अधिक से अधिक 10 से 15 रूपए तक आती है तो हमे एक मोमबत्ती पर 5 रूपए का मुनाफा होता है |
यदि दिन भर में कम से कम 400 से 500 मोमबत्ती बनती है तो एक दिन का हमे मुनाफा 2000 से 2500 होता है और एक महीने का 60,000 से 75,000 तक होता है जो की बहुत अच्छा मुनाफा है |
यह आकड़ा बहुत कम है यदि आप मशीने लगा कर इस candle business को शुरू करते है तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है|
यह बिज़नस भी पढ़े –
मोमबत्ती को हम बना कर कहा बैच सकते है ?
हम मोमबत्ती को कई प्रकार से सेल कर सकते है-
- नजदीकी दुकानदार
- थोप विक्रेता
- amazon, flipcart, india mart अच्छे दामो में ले जाती है इन बड़ी कम्पनी से आप tieup कर सकते है | इन कम्पनी से आपका माल बहार विदेशो में भी जा सकता है |
- खुद की दूकान जिसमे सिर्फ मोमबत्तिया ही हो, लोग अधिकतर उन shop पर जाना पसंद करते है जो perticular एक ही सामान की shop हो | इस shop में आप कई catagory की मोमबत्तिया रख सकते है जिससे लोग आकर्षित हो | इस shop से आपको 2 फायदे होगे एक आपकी कमई होगी दूसरी आप को अपने बने माल को रखने के लिए अलग से कोई गोदाम या स्टोर नहीं लेना होगा |
यह बिज़नस अपने मित्र व परिवार के लोगो तक जरुर शेयर करे | ऐसे ही लाभकारी बिज़नस के लिये | नीचे दी गयी घंटी से हमसे जुड़े | जिससे हर लाभकारी मुनाफे देने वाले बिज़नस आप से छुटे नहीं | जिससे हर बिज़नस आपके फ़ोन में आ सके |
अपना किसी भी सवाल के लिये हमे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे | ऐसे ही हमसे जुड़े रहे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |
आप हमसे टेलीग्राम पर भी जरुर जुड़े जिससे हर पोस्ट आप तक पहुचे | यदि आप गूगल क्रोम का यूज़ कर रहे तो नीचे दिया टेलीग्राम का लिंक काम नहीं कर रहा है | तो आप other ब्राउज़र का उपयोग करे या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे |