स्टूडेंट के लिए कुछ बिज़नस (student business)–
स्टूडेंट के लिए (student business) जब स्टूडेंट पढते है तो पढाई के साथ साथ ऐसा करना चाहते है
जिससे कुछ पैसे भी कमा सके आज हम आपको बतएंगे कुछ ऐसे business जो आप अपनी पढाई के साथ साथ भी कर सकते है |
हम आपको ऐसे business बताएँगे जो आप सिर्फ अपना दिमाग को use कर के पैसे को कमां सकते है | चलिए शुरू करते है-
स्टूडेंट के लिए सबसे पहले कमाने की बात आती है तो वो होती है home कोचिंग क्लास पर इस home कोचिंग क्लास को अच्छे ढंग से किया जाये तो यह और भी अच्छा रिजल्ट देती है |
home कोचिंग क्लास (student business) –
इस business को आप आने घर से अच्छे ढंग से शुरु कर सकते है अगर आप किसी भी विषय में जानकारी रखते है चाहे वो इंग्लिश हो या मेथ्स या हिंदी या कुछ भी जो आप आच्छे पढ़ा सके | आप छोटे बच्चो को पढाना शुरु कर सकते है
निवेश-
आप निवेश को अपने अनुसार कर सकते है चाहे आप शुन्य निवेश से भी शुरु कर सकते है पर आपको अगर प्रोफेशन के रूप में सही ढंग से शुरु कर सकते है|
आप छोटे बच्चो की chair जिसमे साथ में ही कॉपी किताब रखने के लिए एक टेबल के रूप में जुडी रहती है वो आप ले सकते है उसकी market में लघभग कीमत 200 से 250 रूपए है |
आप अगर अपने घर के किसी भी रूम में कम से कम 10 बच्चो के लिए वो कुर्सी लेते है तो आपकी वो कुर्सिया 2000 से 2500 तक आ जयेंगी | जो की सिर्फ एक बार आपको लेनी है |
लाभ –
आप 10 बच्चो के लिए आपने 2000 रूपए का निवेश किया जो की आप को सिर्फ एक ही बार करना है | आप अगर मान ले सिर्फ 2 क्लास का बच्चा है तो आप एक बच्चे के एक घंटा के कम से कम 500 रूपए ले सकते है |
यदि बच्चा 4-5 क्लास का है तो आप 1000 रूपए तक भी ले सकते है बड़े बड़े शहर में तो छोटे बच्चो के भी 5000 तक रूपए दिए जाते है पर हम एक छोटे शहर का आकड़ा लेकर चलते है |
हम 500 रूपए एक बच्चे से लेते है ऑर हम 10 बच्चो को पढ़ाते है यानि एक घंटे का 5000 रूपए | दिन में आप कम से कम सिर्फ 4 घंटे भी दे रहे है तो महीने के हजारो रूपए कमां सकती है सिर्फ दिन के 4 घंटे दे कर | सिर्फ 2000 के निवेश पर |
यह home coaching business पुराना है पर अगर आप इसको सही ढंग से करते है तो पेरेंट्स भी रूपए देने में पीछे नहीं हट्टे है |
One think the change life in Hindi ( E-book )
अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |
बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |
पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |
आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |
इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |
आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?
हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |
इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |
यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |
यह business भी देखे –
you tube पर video upload (student business) कर के–
यह बताने की जरुरत नहीं होगी मुझे आप सभी को की you tube पर पैसे कामये जाते है | आप you tube पर account बना कर video डाल सकते है| अब आप सोच रहे होगे की में क्या दालू चलिए यह भी समस्या में दूर कर देता हूँ|
आप you tube पर वोही सब video upload करिये जिसके बारे में आप पढ़ रहे है बस थोडा गहरा अध्यन कर के आच्छे से पढ़ कर जानकारी जुटा कर upload करिये यकीन मानिए आप जिस टॉपिक को अच्छे से समझा सकते है उस टॉपिक पर video बना कर upload करे |
video डालने से आप के कई फाइदा होंगे जेसे आपकी की कमाई स्टार्ट होगी दूसरा सबसे बड़ा फाइदा की आपकी knowledge आप के ही विषय में ऑर अधिक बढेगी | you tube पर कैसे पैसे कामये आप कमेंट में लिख सकते है में पूरा एक article बना दूगा |
Freelancer (student business)-
Freelancer एक स्टूडेंट के लिए बहुत अच्छी जगह है | या कहे की स्टूडेंट के लिए इस से अच्छी जगह नहीं हो सकती जहा पर एक भी रूपए न दे कर आप अपने टेलेंट पर महीने के हजारो रूपए बहुत अच्छे से कमा सकते है |
इससे भी अधिक freelancer एक website है जहा पर बड़ी कंपनिया काम देती है ऑर वह काम वो अन्य किसी भी सदस्य से करवा सकती है ऑर काम होने के बाद वो आपको अच्छा रूपए देती है|
आप Freelancer पर दिन में 2-3 घंटे काम कर के आपकी योग्यता के अनुसार आप महीने का अच्छा कमा सकते है |
ऐसे ही और लाभकारी बिज़नस के लिये हमसे bell icon से जुड़े | जिससे हर जानकारी आप तक पहुचे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |
आप हमसे टेलीग्राम पर भी जरुर जुड़े जिससे हर पोस्ट आप तक पहुचे | यदि आप गूगल क्रोम का यूज़ कर रहे तो नीचे दिया टेलीग्राम का लिंक काम नहीं कर रहा है | तो आप other ब्राउज़र का उपयोग करे या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे |
Bhut acha article likha h.. Sir…
Sir maine apke business idea article pdh kr.. Business shuru kr ra hu.. Thnku so much sir..