Table of Article

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बनते है ? (Electrical Engineer kaise bane)-

हर इंडस्ट्रियल एरिया  में कुछ इंजीनियर ऐसे होते है जिनके बिना इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ भी काम हो ही नहीं सकता | उसमे से एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) भी होते है | जिनके बिना इंडस्ट्री रन कर ही नहीं सकती |

कोई भी इंडस्ट्री इलेक्ट्रिसिटी के बिना रन नहीं कर सकती | और जाहिर सी बात है उस इलेक्ट्रिसिटी को mainten करने के लिये, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) की जरुरत पड़ती है | हर इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की मांग जरुर होती है | क्योकि एक अच्छी इंडस्ट्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) के बिना सफलता के राह पर नहीं चल सकती |

तो आज यह article उन बच्चो व युवाओ के लिये है जो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) में अपना करियर बनाना चाहते है |

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) kaise bante hai ?, Electrical Engineer qualifecation ? Electrical Engineer salary, Electrical junior engineer kaise bane,  इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से सम्बन्धित सभी जानकारी , इस article के लास्ट तक मिल जायेगी | जो आपके लक्ष्य तक पहुचने बहुत मदद करेगी |

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) का काम क्या होता है ? (Electrical Engineer kaam kya krte hai) –

हर इंडस्ट्री में बड़ी –बड़ी मशीनरी सिस्टम होता है | कोई भी इंडस्ट्री में मोजूद मशीन इलेक्ट्रिसिटी के बिना चलना असंभव है | और इस इलेक्ट्रिसिटी को maintain रखने के लिये, Industry का एक मुख्य डिपार्टमेंट Maintinence डिपार्टमेंट होता है जिसको इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) ही manage करता है |

हर इंजीनियर की तरह एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) का काम भी बेहद जिम्मेदारी व जोखिम भरा होता है | एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) को बहुत ही सतर्कता व सावधानी से काम करना पड़ता है |

एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) इलेक्ट्रिसिटी से संबंधित सभी डिवाइस पर काम करता है | इलेक्ट्रिसिटी के हर क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के काम अलग-अलग होते है | जैसे – Nuclear PowerGeneration,Power Electricity Generation, Oil & Gas Industry, Automative, Indian Railway आदि में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अलग – अलग काम करता है |

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बने –

(Electrical junior Engineer kaise bane)-

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की योग्यता –

  • साइंस स्ट्रीम से 10th होना अनिवार्य |
  • आप 10th के बाद 12th भी कर सकते है |
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 3 वर्ष का पॉलिटेक्निक कोर्स | 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) की योग्यता –

  • साइंस स्ट्रीम से 12th अनिवार्य
  •  साइंस स्ट्रीम (मैथ्स , फिजिक्स और केमिस्ट्री) में 60% होना अनिवार्य | जिससे आप एंट्रेंस एग्जाम के लिये apply कर सकते है |
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 4 वर्ष की इंजीनियरिंग डिग्री पूर्ण करने पर |

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) बनने के लिये कोर्स –

यदि आपको 10th के बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहते है तो आप पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 3 वर्ष का कोर्स कर सकते है | जिसको पूरा करने बाद आप जूनियर मैकेनिकल  इंजीनियर बन जाते है |

10+2 के बाद B.tech में अच्छे कॉलेज में प्रवेश के लिये, AIEEE (All India Engineering Entrance Examination) या IIT (Indian Institutes of Technology) के बेहतर इंजीनियरिंग कॉलेज मिलते है | जिसके लिये आपको कड़ी मेहनत करने पड़ती है | जो हर वर्ष लाखो बच्चे एंट्रेंस एग्जाम देते है |

आप स्टेट लेवल के इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से अपनी इंजीनियरिंग कर के , एक प्रोफेशनल इलेक्ट्रिकल इंजिनियर बन जाते है |

यदि आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टरी करना चाहते है तो आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से ही M.tech (Master of technology) कोर्स को कर सकते है | जिससे करने के बाद आपका भविष्य और अधिक उज्जवल बन जायेगा |

Electrical Engineering Subjects (इलेक्ट्रिकल   इंजीनियरिंग के कुछ प्रमुख सब्जेक्ट्स)-

  • Electronics Engineering   (Semester-2nd / Year – 1st)
  • Engineering Mechanics  (Semester-2nd / Year – 1st)
  • Digital Systems  (Semester-3rd / Year – 2nd)
  • Electrical Measurments and Instrumentation  (Semester-4rd / Year – 2nd)
  • Electrical Machines  (Semester-4rd / Year – 2nd)
  • Introduction Microcontrollers and Applications (Semester-5th / Year – 3rd)
  • Microprocessors   (Semester-5th / Year – 3rd)
  • Control Engineering  (Semester-5th / Year – 3rd)
  • Transmission Line & Radiating Systems  (Semester-6th / Year – 3rd)
  • Power Syestem Protection & Switchgear (Semester-7th / Year – 4th)

Top Collage of  Electrical Engineering (टॉप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कॉलेज)-

  • IIT Delhi (Indian Institute of Technology Delhi) 
  • IIT Madras  (Indian Institute of Technology Madras) 
  • IIT Bombay (Indian Institute of Technology, Bombay)
  • IIT Kanpur (Indian Institute of Technology, Kanpur)
  • IIT Khargpur (Indian Institute of Technology, Khargpur)
  • IIT Roorkee ((Indian Institute of Technology, Roorkee)
  • IIT Guwahati (Indian Institute of Technology, Guwahti)
  • IIT Hyderabad (Indian Institute of Technology, Hyderabad)
  • IIT Indore (Indian Institute of Technology, Indore)
  • IIT (BHU) Varanasi (Indian Institute of Technology, Varansi)

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के जॉब सेक्टर (Job sector for Electrical Engineering) –

इंजीनियरिंग की यह ब्रांच एक ऐसी ब्रांच है जो टेक्निकल फिल्ड में ही नहीं वल्कि अन्य नॉन टेक्निकल फिल्ड में भी एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की जरुरत प्लांट में पड़ती है | कारण कोई भी प्लांट इलेक्ट्रिसिटी के बिना चल पाना असम्भव है |

एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिमांड प्राइवेट व गवर्नमेंट दोनों ही क्षेत्र में , वर्तमान व भविष्य में हर वक़्त रहती है | इस लिये जो भी स्टूडेंट इस क्षेत्र में अपना करियर बनाता है उनका भविष्य अच्छा ही होता है | कारण किसी भी कार्य को सम्पूर्ण करने के लिये इलेक्ट्रिसिटी की आवश्यकता पड़ती है |

Top Electrical Engineering Companies in india-

Best Government Sector for Electrical Engineering-

  • Indian Railway
  • NTPC (National Thermal Power Corporation Limted)
  • ISRO (Indian Space Resarch Organisation)
  • SAIL (Steel Authirity of India)
  • NPCIL (Nuclear Power Corporation of India Limted)
  • IOCL (Indian Oil Corporation Limted)
  • BHEL (Bharat Heavy Electronic limted)
  • ECIL (Electronic Corporation of India Limted)
  • GAIL (GAIL India limted)

 Private Sector for Electrical Engineering

  • Siemens ltd
  • Bajaj Electrical ltd.
  • Havells India ltd
  • ABB india ltd
  • CG power and Industrial Solutions
  • V-Guard Industries ltd
  • Orient Electric ltd
  • Crompton Greaves Consumer Electrical ltd
  • Mahindra Electric Mobility Limted

Electrical engineer ki sarely kitni hoti hai ( इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को कितने रुपय मिलते है ?) –

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद दोनों ही सेक्टर में आप एक अच्छा भविष्य बना सकते है | यदि हम गवर्नमेंट सेक्टर की बात करे | तो गवर्नमेंट सेक्टर में एक शुरुआत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को 30 से 40 हज़ार रुपए मिलते है | जो समय के साथ साथ और अनुभव पर यह आकड़ा 1 से 1.5 लाख रुपय महीने का हो जाता है |

यदि प्राइवेट सेक्टर की बात करे | तो प्राइवेट सेक्टर में एक मैकेनिकल इंजीनियर की शुरुआत sarely 20 से 25 हज़ार रुपय होती है जो अनुभव पर लाखो तक पहुच जाती है |

यह भी पढ़े –

Conclusion-

हम उम्मीद करते है की इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बनते है ? इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिये क्या योग्यता चाहिए होती है ? इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की salary कितनी होती है ? इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से सम्बन्धित सभी जानकारी इस article में आपको प्राप्त हो गयी होगी |

यदि आपको लगता है कि इस article में कुछ सुधार की आवश्यकता है तो हमे comment box में जरुर बताये | यदि आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय व सवाल पूछे |

यह article आपको अच्छा लगा हो अपने मित्र व बच्चो तक जरुर शेयर करे | ऐसे ही लाभकारी व ज्ञान को बढाने वाले article पढने के लिये हम से जुड़े रहे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी समस्या व उलझाने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

2 thoughts on “इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बनते है ?”

  1. Electrical Engineer के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी देने के लिए थैंक्स

    Reply
    • अंश जी धन्यवाद | ऐसे ही हमसे जुड़े रहे व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए विजिट करते रहे |

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!
बड़ी बहन नेहा शर्मा को अच्छे से टक्कर देती है आयशा शर्मा Alaya f का बेक़ाबू हॉट अवतार चेतना पांडेय ने लगायी पानी में आग कम सोने वाले हो जाये सावधान, हो सकती यह घातक दिक्कत