Table of Article

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बनते है ? (Electrical Engineer kaise bane)-

हर इंडस्ट्रियल एरिया  में कुछ इंजीनियर ऐसे होते है जिनके बिना इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ भी काम हो ही नहीं सकता | उसमे से एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) भी होते है | जिनके बिना इंडस्ट्री रन कर ही नहीं सकती |

कोई भी इंडस्ट्री इलेक्ट्रिसिटी के बिना रन नहीं कर सकती | और जाहिर सी बात है उस इलेक्ट्रिसिटी को mainten करने के लिये, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) की जरुरत पड़ती है | हर इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की मांग जरुर होती है | क्योकि एक अच्छी इंडस्ट्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) के बिना सफलता के राह पर नहीं चल सकती |

तो आज यह article उन बच्चो व युवाओ के लिये है जो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) में अपना करियर बनाना चाहते है |

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) kaise bante hai ?, Electrical Engineer qualifecation ? Electrical Engineer salary, Electrical junior engineer kaise bane,  इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से सम्बन्धित सभी जानकारी , इस article के लास्ट तक मिल जायेगी | जो आपके लक्ष्य तक पहुचने बहुत मदद करेगी |

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) का काम क्या होता है ? (Electrical Engineer kaam kya krte hai) –

हर इंडस्ट्री में बड़ी –बड़ी मशीनरी सिस्टम होता है | कोई भी इंडस्ट्री में मोजूद मशीन इलेक्ट्रिसिटी के बिना चलना असंभव है | और इस इलेक्ट्रिसिटी को maintain रखने के लिये, Industry का एक मुख्य डिपार्टमेंट Maintinence डिपार्टमेंट होता है जिसको इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) ही manage करता है |

हर इंजीनियर की तरह एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) का काम भी बेहद जिम्मेदारी व जोखिम भरा होता है | एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) को बहुत ही सतर्कता व सावधानी से काम करना पड़ता है |

एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) इलेक्ट्रिसिटी से संबंधित सभी डिवाइस पर काम करता है | इलेक्ट्रिसिटी के हर क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के काम अलग-अलग होते है | जैसे – Nuclear PowerGeneration,Power Electricity Generation, Oil & Gas Industry, Automative, Indian Railway आदि में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अलग – अलग काम करता है |

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बने –

(Electrical junior Engineer kaise bane)-

जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की योग्यता –

  • साइंस स्ट्रीम से 10th होना अनिवार्य |
  • आप 10th के बाद 12th भी कर सकते है |
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 3 वर्ष का पॉलिटेक्निक कोर्स | 

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) की योग्यता –

  • साइंस स्ट्रीम से 12th अनिवार्य
  •  साइंस स्ट्रीम (मैथ्स , फिजिक्स और केमिस्ट्री) में 60% होना अनिवार्य | जिससे आप एंट्रेंस एग्जाम के लिये apply कर सकते है |
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 4 वर्ष की इंजीनियरिंग डिग्री पूर्ण करने पर |

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) बनने के लिये कोर्स –

यदि आपको 10th के बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहते है तो आप पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 3 वर्ष का कोर्स कर सकते है | जिसको पूरा करने बाद आप जूनियर मैकेनिकल  इंजीनियर बन जाते है |

10+2 के बाद B.tech में अच्छे कॉलेज में प्रवेश के लिये, AIEEE (All India Engineering Entrance Examination) या IIT (Indian Institutes of Technology) के बेहतर इंजीनियरिंग कॉलेज मिलते है | जिसके लिये आपको कड़ी मेहनत करने पड़ती है | जो हर वर्ष लाखो बच्चे एंट्रेंस एग्जाम देते है |

आप स्टेट लेवल के इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से अपनी इंजीनियरिंग कर के , एक प्रोफेशनल इलेक्ट्रिकल इंजिनियर बन जाते है |

यदि आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टरी करना चाहते है तो आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से ही M.tech (Master of technology) कोर्स को कर सकते है | जिससे करने के बाद आपका भविष्य और अधिक उज्जवल बन जायेगा |

Electrical Engineering Subjects (इलेक्ट्रिकल   इंजीनियरिंग के कुछ प्रमुख सब्जेक्ट्स)-

  • Electronics Engineering   (Semester-2nd / Year – 1st)
  • Engineering Mechanics  (Semester-2nd / Year – 1st)
  • Digital Systems  (Semester-3rd / Year – 2nd)
  • Electrical Measurments and Instrumentation  (Semester-4rd / Year – 2nd)
  • Electrical Machines  (Semester-4rd / Year – 2nd)
  • Introduction Microcontrollers and Applications (Semester-5th / Year – 3rd)
  • Microprocessors   (Semester-5th / Year – 3rd)
  • Control Engineering  (Semester-5th / Year – 3rd)
  • Transmission Line & Radiating Systems  (Semester-6th / Year – 3rd)
  • Power Syestem Protection & Switchgear (Semester-7th / Year – 4th)

Top Collage of  Electrical Engineering (टॉप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कॉलेज)-

  • IIT Delhi (Indian Institute of Technology Delhi) 
  • IIT Madras  (Indian Institute of Technology Madras) 
  • IIT Bombay (Indian Institute of Technology, Bombay)
  • IIT Kanpur (Indian Institute of Technology, Kanpur)
  • IIT Khargpur (Indian Institute of Technology, Khargpur)
  • IIT Roorkee ((Indian Institute of Technology, Roorkee)
  • IIT Guwahati (Indian Institute of Technology, Guwahti)
  • IIT Hyderabad (Indian Institute of Technology, Hyderabad)
  • IIT Indore (Indian Institute of Technology, Indore)
  • IIT (BHU) Varanasi (Indian Institute of Technology, Varansi)

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के जॉब सेक्टर (Job sector for Electrical Engineering) –

इंजीनियरिंग की यह ब्रांच एक ऐसी ब्रांच है जो टेक्निकल फिल्ड में ही नहीं वल्कि अन्य नॉन टेक्निकल फिल्ड में भी एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की जरुरत प्लांट में पड़ती है | कारण कोई भी प्लांट इलेक्ट्रिसिटी के बिना चल पाना असम्भव है |

एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिमांड प्राइवेट व गवर्नमेंट दोनों ही क्षेत्र में , वर्तमान व भविष्य में हर वक़्त रहती है | इस लिये जो भी स्टूडेंट इस क्षेत्र में अपना करियर बनाता है उनका भविष्य अच्छा ही होता है | कारण किसी भी कार्य को सम्पूर्ण करने के लिये इलेक्ट्रिसिटी की आवश्यकता पड़ती है |

Top Electrical Engineering Companies in india-

Best Government Sector for Electrical Engineering-

  • Indian Railway
  • NTPC (National Thermal Power Corporation Limted)
  • ISRO (Indian Space Resarch Organisation)
  • SAIL (Steel Authirity of India)
  • NPCIL (Nuclear Power Corporation of India Limted)
  • IOCL (Indian Oil Corporation Limted)
  • BHEL (Bharat Heavy Electronic limted)
  • ECIL (Electronic Corporation of India Limted)
  • GAIL (GAIL India limted)

 Private Sector for Electrical Engineering

  • Siemens ltd
  • Bajaj Electrical ltd.
  • Havells India ltd
  • ABB india ltd
  • CG power and Industrial Solutions
  • V-Guard Industries ltd
  • Orient Electric ltd
  • Crompton Greaves Consumer Electrical ltd
  • Mahindra Electric Mobility Limted

Electrical engineer ki sarely kitni hoti hai ( इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को कितने रुपय मिलते है ?) –

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद दोनों ही सेक्टर में आप एक अच्छा भविष्य बना सकते है | यदि हम गवर्नमेंट सेक्टर की बात करे | तो गवर्नमेंट सेक्टर में एक शुरुआत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को 30 से 40 हज़ार रुपए मिलते है | जो समय के साथ साथ और अनुभव पर यह आकड़ा 1 से 1.5 लाख रुपय महीने का हो जाता है |

यदि प्राइवेट सेक्टर की बात करे | तो प्राइवेट सेक्टर में एक मैकेनिकल इंजीनियर की शुरुआत sarely 20 से 25 हज़ार रुपय होती है जो अनुभव पर लाखो तक पहुच जाती है |

यह भी पढ़े –

Conclusion-

हम उम्मीद करते है की इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बनते है ? इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिये क्या योग्यता चाहिए होती है ? इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की salary कितनी होती है ? इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से सम्बन्धित सभी जानकारी इस article में आपको प्राप्त हो गयी होगी |

यदि आपको लगता है कि इस article में कुछ सुधार की आवश्यकता है तो हमे comment box में जरुर बताये | यदि आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय व सवाल पूछे |

यह article आपको अच्छा लगा हो अपने मित्र व बच्चो तक जरुर शेयर करे | ऐसे ही लाभकारी व ज्ञान को बढाने वाले article पढने के लिये हम से जुड़े रहे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी समस्या व उलझाने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

2 thoughts on “इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) कैसे बनते है ?”

  1. Electrical Engineer के लिए बहुत ही बढ़िया जानकारी देने के लिए थैंक्स

    Reply
    • अंश जी धन्यवाद | ऐसे ही हमसे जुड़े रहे व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए विजिट करते रहे |

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price