Whatsapp privacy policy in hindi

whatsapp privacy policy in hindi 2021 का सबसे पहला चर्चा का विषय बन चूका है | जिसमे whatsapp ने अपनी policy को बदलने की बात कही है | जो 8 फरबरी तक लागु हो जाएगी |

whatsapp का कहना है यदि आप हमारी सेवाओ का उपयोग करना चाहते है तो आपको हमारी नई policy को अपनाना ही होगा | जिसके लिये whatsapp ने 8 फरबरी तक का समय दिया था |

whatsapp की new policy के खिलाफ दुनिया भर में , अमेरिका, भारत सहित अन्य देश में आवाजे उठने लगी है | अधिकतर लोग whatsapp की जगह अन्य सोशल मीडिया एप्प जैसे – telegram, signal, tumblr , linkdin आदि पर सिफ्ट होने लगे है |

whatsapp new policy in hindi (whatsapp की नई policy )-

whatsapp new policy in hindi में whatsapp का कहना है की नई policy के आधार पर वो आपकी निजी जानकारी facebook व instagram जो की दोनों ही facebook के प्रोडक्ट है | उन पर आपकी जानकारी साँझा करेगी |

whatsapp का यह भी कहना है कि इस policy से आम आदमी को फ़र्क नहीं पड़ेगा |

यह बात whatsapp ने अपनी सफाई देते हुए बोला है |

जिसमे whatsapp new policy का नोटिफिकेशन यूजर को आ रहा है जिसमे ‘not now’ और ‘agree’ का विकल्प दिया जा रहा है | यदि आप agree का बटन दबा देंगे |

तो आप whatsapp की new policy का पालन कर लेंगे | जिससे आपकी निजी जानकारी facebook और instagram पर भी साँझा की जा सकती है |

क्या करे यदि whatsapp की policy को agree बटन प्रेस कर लिया है तो ?

बहुत से यूजर है जिनको जानकारी न होने के कारण उन्होंने हरे कलर का agree का बटन दबा दिया है | पर घबराये न , हम आपको कुछ स्टेप follow कर के आप सेफ हो सकते है |

  1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये | सेटिंग में जाने के बाद , app & notifecations पर क्लिक करे |
  2. पहले नंबर पर app info का option दिख जायेगा | जिसको प्रेस करने के बाद , स्क्रोल डाउन कर के whatsapp दिख जायेगा | whatsapp पर क्लिक करने के बाद , storage पर क्लिक करे |
  3. स्टोरेज पर क्लिक करने के बाद , clear cache और clear data का बटन आपको दिखेगा |
  4. सबसे पहले clear cache का बटन प्रेस करे | उसके बाद clear data का बटन प्रेस करे |
  5. दोनों बटन प्रेस कर के , back जाये और uninstall कर दे |
  6. playstore से दुबारा से whatsapp डाउनलोड करे | और जब भी आपको फिर से whatsapp की तरफ से notifecation आये तब आप उसको not now कर सकते है |
whatsapp new policy
whatsapp new policy
whatsapp new policy
whatsapp new policy

नोट : ध्यान दे whatsapp का clear data करने के पहले अपने whastaap के data का बैकअप ले ले |

whatsapp policy क्यों लायी गयी ?

facebook ने , facebook मैसेंजर , instagram , whastaap की सेवाओ को एक करने का फैसला किया | facebook प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने अक्टुबर 2020 में इस योजना की घोषणा की थी | इस क्रम में instagram और facebook मैसेंजर को एक किया जा चूका है |

whatsapp policy में बताया गया है की बिजनेस टू बिजनेस और बिजनेस टू कस्टमर के लिये whatsapp केसे उपयोग किया जायेगा |

यह भी पढ़े-

conclusion-

हम उम्मीद करते है यह article What to do if you have pressed the whatsapp agree button.( यदि whatsapp का agree बटन प्रेस कर लिया है तो क्या करे ?) पसंद व हेल्पफुल होगा | जिसमे हमने आपको बातया यदि गलती से अपने agree का बटन दबा दिया है तो केसे ठीक करे |

हर जानकारी को सबसे पहले व समाधान के लिये हमारे पोर्टल से जुड़े रहे |अपनी राय जरुर कमेंट बॉक्स में दे | हमसे जुड़े जिससे हर नई जानकारी आप तक पहुच सके | धन्यवाद |

Join Telegram

आप हर लाभकारी जानकारी को प्राप्त व दैनिक जीवन की उपयोगी पोस्ट पढने के लिए नीचे दिए join telegram बटन से जुड़े | जिससे हर पोस्ट आप तक पहुचे |

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price