Vastu Tips : आप भी रखते है इस दिशा में जूते–चप्पल तो तुरंत हटा दे

Vastu position for shoe rack : हम सभी के घर में मोजूद सामान रखने का वास्तु शास्त्र के अनुसार एक ठीक स्थान होता है | यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चीजे नहीं रखी होती है | तो इसके प्रभाव घर में मोजूद लोगो पर असर डालता है |

अधिकतर लोग घरो में वास्तु शास्त्र का पालन नहीं करते है | जिसके कारणों से घर में मोजूद सदस्यों में झगड़ा , मानसिक तनाव व नकारत्मक उर्जा का प्रवेश होता है | जो घर में मोजूद सदस्यों के लिए ठीक नहीं होता है |

यदि वास्तु शात्र के अनुसार घर में मोजूद सामान सही दिशा व सही स्थान पर होती है तो घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है | सभी घर के सदस्यों के काम में वरकत और शुभ कार्य होते है |

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सभी चीज़े को रखने के लिए एक विशेष स्थान बताया गया है | इसीप्रकार घर में जूते चप्पल  रखने के लिए भी एक विशेष स्थान का जिक्र है | जिससे घर में सकरात्मक उर्जा का प्रवेश होता है |

तो चलिए जानते है  वास्तु के अनुसर घर में जूते-चप्पल का किस जगह रखने का सही स्थान है |

वास्तु शास्त्र में जूते-चप्पल रखने की सही जगह –

वास्तु शास्त्र में घर में मोजूद सभी सामान का सही स्थान रखने के लिए विस्तार से बताया गया है | जिसमे जूते- चप्पल रखने के लिए भी उल्लेख किया गया है |

घर में जूते चप्पल रखने के लिए रेक मोजूद रहती है | पर इस रेक को वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा और पक्षिम दिशा को शुभ माना गया है | इन दिशा में जुटे चप्पल रखने से घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है |

वास्तु शास्त्र के अनुसार जूते-चप्पल इन दिशा में नहीं रखने चाहिए –

वास्तु शास्त्र के अनुसार भूल कर भी जूते चप्पल को उत्तर दिशा और पूर्व दिशा में जूते चप्पल को नहीं रखना चहिये | ऐसा करने पर घर में मानसिक तनाव, पैसो की तंगी, नकारात्मक उर्जा आदि परेशानीयों से सामना करना पड़ सकता है |

इन जगहों पर भी न रखे जूते-चप्पल –

वास्तु शास्त्र के अनुसार जूते-चप्पल को कभी भी घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं रखने चहिये | घर का मुख्य द्वार से लक्ष्मी माँ का प्रवेश होता है | इसलिए मुख्य द्वार के सामने जूते चप्पल का स्थान न बनाये |

ऐसे ही लाभदायक जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश कर के ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर फायदेमंद जानकारी आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो ….. जय श्री राम  

यह भी पढ़े :

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price