उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) ने दिखाया अपना अनोखा अंदाज , फेंस ने कहा इस सदी की रेखा –

उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela)– शयद ही कोई बॉलीवुड सितारा हो जो सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहता हो |

हर एक दिन सोशल मीडिया पर सितारे अपने फेंस के लिए कुछ न कुछ अपडेट करते रहते है |

पर आज चर्चित में है हॉट सेक्सी लुक वाली उर्वशी रोतेला | उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) अपने फेंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आती है |

वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है | हाल ही में उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) ने एक फोटोशूट करवाते हुए कुछ पोस्ट अपडेट की है |

जिसमे उन्होंने कैप्शन में भारत को प्राउड फील करने वाली बात लिखी है | जो उनके फेंस को और भी अधिक उनके लिए प्रेरित करती है | फेंस के द्वारा उनके लिए प्यार कमेंट बॉक्स में भरा पड़ा है | कई फेंस उनके नये इस अवतार को इस सदी की रेखा (Rekha) कह रहे है |

उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) ने यह बात कह कर बनायीं पूरे भारत के दिल पर जगह –

उर्वशी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो अपने फेंस के लिए साँझा की है | जिसमे उन्होंने गोल्डन अवतार में ड्रेस पहनी हुई है | जिसमे वो बेहद सुंदर नजर आ रही है |

इस पोस्ट के कैप्शन में उर्वशी लिखती है ‘आज मेरा दिल अपने भारत के लिए भावनाओ से भर गया है |’  मुझे अंतर्राष्ट्रीय फैशन वाक में दो बार वाक करने वाली पहली भारतीय के रूप में अरब फैशन वीक को बहुत धन्यवाद |

उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) के फेंस ने बांधे तारीफों के पुल –

इस पोस्ट के कैप्शन में अपने देश के लिए प्रेम को प्रदर्शित करने पर | फेंस का काफी प्यार मिल रहा है | जिसमे उन्हें तारीफों के साथ साथ यह भी बोला जा रहा है कि वो 90 के दशक की महान एक्ट्रेस रेखा (Rekha) लग रही है |

यह भी पढ़े : दीपिका की बोल्ड फिल्म में सुमार है अपकमिंग फिल्म   Gehraiyaan पूरा पढ़े

उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) के इंस्टाग्राम पर फेंस की संख्या 45 मिलियन –

उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) ने इंस्टाग्राम पर 45 मिलियन फोलौअर्स हो गये है | जिससे वह बेहद खुश नजर आ रही है | उर्वशी रोतेला ने एक वीडियो शेयर करते हुए – कैप्शन में लिखा ओ माय गॉड 45 मिलियन | साथ ही  अपने फेंस को थैंक्स और लिखा में आप सभी से बहुत प्यार करती हूँ |

कई बड़ी फिल्म में नजर आने वाली है उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) –

अपने ग्लेमर सेक्सी लुक्स के कारण फेंस के दिलो पर राज करने वाली उर्वशी जल्द ही वेबसीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आने वाली है | साथ ही बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्म में अंजर आने वाली है – उर्वशी |

ग्लैमर से भरी बॉलीवुड की हॉट ताज़ा खबरों के लिए नीचे दिए join telegram से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप तक पहुचे |

Join Telegram

Leave a Comment

error: Content is protected !!
“Ullu की बोल्ड अभिनेत्री मुस्कान अग्रवाल का फिल्मी सफर “ठुकरा के मेरा प्यार” की एक्ट्रेस Sanchita Basu बनीं लाखों दिलों की धड़कन हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ? बड़ी बहन नेहा शर्मा को अच्छे से टक्कर देती है आयशा शर्मा