उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela)– शयद ही कोई बॉलीवुड सितारा हो जो सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहता हो |
हर एक दिन सोशल मीडिया पर सितारे अपने फेंस के लिए कुछ न कुछ अपडेट करते रहते है |
पर आज चर्चित में है हॉट सेक्सी लुक वाली उर्वशी रोतेला | उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) अपने फेंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आती है |
वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है | हाल ही में उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) ने एक फोटोशूट करवाते हुए कुछ पोस्ट अपडेट की है |
जिसमे उन्होंने कैप्शन में भारत को प्राउड फील करने वाली बात लिखी है | जो उनके फेंस को और भी अधिक उनके लिए प्रेरित करती है | फेंस के द्वारा उनके लिए प्यार कमेंट बॉक्स में भरा पड़ा है | कई फेंस उनके नये इस अवतार को इस सदी की रेखा (Rekha) कह रहे है |
उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) ने यह बात कह कर बनायीं पूरे भारत के दिल पर जगह –
उर्वशी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो अपने फेंस के लिए साँझा की है | जिसमे उन्होंने गोल्डन अवतार में ड्रेस पहनी हुई है | जिसमे वो बेहद सुंदर नजर आ रही है |
इस पोस्ट के कैप्शन में उर्वशी लिखती है ‘आज मेरा दिल अपने भारत के लिए भावनाओ से भर गया है |’ मुझे अंतर्राष्ट्रीय फैशन वाक में दो बार वाक करने वाली पहली भारतीय के रूप में अरब फैशन वीक को बहुत धन्यवाद |
उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) के फेंस ने बांधे तारीफों के पुल –
इस पोस्ट के कैप्शन में अपने देश के लिए प्रेम को प्रदर्शित करने पर | फेंस का काफी प्यार मिल रहा है | जिसमे उन्हें तारीफों के साथ साथ यह भी बोला जा रहा है कि वो 90 के दशक की महान एक्ट्रेस रेखा (Rekha) लग रही है |
यह भी पढ़े : दीपिका की बोल्ड फिल्म में सुमार है अपकमिंग फिल्म Gehraiyaan पूरा पढ़े
उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) के इंस्टाग्राम पर फेंस की संख्या 45 मिलियन –
उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) ने इंस्टाग्राम पर 45 मिलियन फोलौअर्स हो गये है | जिससे वह बेहद खुश नजर आ रही है | उर्वशी रोतेला ने एक वीडियो शेयर करते हुए – कैप्शन में लिखा ओ माय गॉड 45 मिलियन | साथ ही अपने फेंस को थैंक्स और लिखा में आप सभी से बहुत प्यार करती हूँ |
कई बड़ी फिल्म में नजर आने वाली है उर्वशी रोतेला (Urvashi rautela) –
अपने ग्लेमर सेक्सी लुक्स के कारण फेंस के दिलो पर राज करने वाली उर्वशी जल्द ही वेबसीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आने वाली है | साथ ही बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्म में अंजर आने वाली है – उर्वशी |
ग्लैमर से भरी बॉलीवुड की हॉट ताज़ा खबरों के लिए नीचे दिए join telegram से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप तक पहुचे |
Join Telegram