Egypt के साधारण Travel Agent को भेजा Shahrukh khan ने तोफ़ा जाने पूरा मामला –

Egypt Travel Agent – अगर आपके पसंदीदा स्टार जो कि अन्य देश के हो | और वो आपके लिए एक दिन तोफ़ा अचानक से भेज दे | तो आपकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा |

कुछ ऐसा ही हुआ | Egypt के साधारण Travel Agent के साथ जिनके लिए Shahrukh khan ने तोफ़ा भेजा |

Ashwini Deshpande-

अश्विनी देशपांडे अशोका यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर है | जिनकी Egypt के Travel Agent ने मदद करी | इस मदद करने के कारण से शारुख खान ने दूसरे देश के अपने फेंस को तोफ़ा भेजा |

जिससे Egypt केTravel Agent और भारत की अशोका यूनिवर्सिटी की प्रोफ़ेसर अश्विनी देशपांडे दोनों ही शक्स बेहद ही ख़ुशी जाहीर कर रहे है |

यह भी पढ़े : दीपिका की बेहद बोल्ड फिल्म में सुमार है गहरायियाँ | पूरा पढ़े

आखीर शारुख खान ने क्यों दिया Travel Agent को तोफ़ा ?

आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखीर शारुख खान ने क्यों दिया तोफ़ा | तो जानिये पूरा मामला |

क्या है पूरा मामला Travel Agent का ?

Egypt – प्रोफ़ेसर अश्विनी देशपांडे Egypt की शहर करने गयी थी | जहाँ उनकी Travel Agent से मुलाकात हुई |

प्रोफ़ेसर अश्विनी देशपांडे ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी लोगों के बीच साँझा करी |

उन्होंने बताया कि मुझे Egypt में टिकट की प्रीबुकिंग करने में समस्या आ रही थी | और में प्रीबुकिंग नहीं कर पा रही थी | इस पर Egypt के Travel Agent ने अश्विनी देशपांडे की टिकट यह कह कर बुक कर दी कि उन्हें अश्विनी देशपांडे पर पूरा भरोसा है क्योकि वह ‘ शारुख खान के देश से है ’ जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के साँझा करी |

यह भी पढ़े : हॉट ग्लैमर मलाईका अरोरा और अर्जुन कपूर का रिश्ता टूटा जाने सच ?

अश्विनी देशपांडे ने भेजा अपने संदेश को शारुख खान तक –

अश्विनी देशपांडे ने वापिस भारत आ कर ट्वीट से माध्यम से शारुख खान की रेड चिली एंटरटेनमेंट को टेग करते हुए पूरी जानकारी साँझा करी और बोला यदि Egypt के Travel Agent को शारुख खान की ऑटोग्राफ वाली तस्वीर पहुच जाये | तो वह बहुत खुश हो जायंगे |

जिसके बाद शारुख खान ने दोनों ही जगह अपनी ऑटोग्राफ वाली तस्वीर के साथ उस Travel Agent को धन्यवाद बोला कि उन्होंने मदद की |

अश्विनी देशपांडे ने अपने ट्वीटर हेंडल पर इस जानकारी को साँझा किया | और सोशल मीडिया पर शारुख खान की तारीफ़ की जा रही है | और लोगो के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है |

ग्लैमर से भरी बॉलीवुड की हॉट ताज़ा खबरों के लिए नीचे दिए join telegram से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप तक पहुचे |

Join Telegram

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
blu view 2 Review, Specification , Price BLU g91s Review, Specification , Price BLU g51s Review, Specification , Price BLU g61s Review, Specification , Price