सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer kaise bane) कैसे बनते है ?

जिस प्रकार आज पूरी दुनिया डिजिटल हो रही है | हमारे हर काम आज डिजिटल हो रहे है | किसी भी उम्र का व्यक्ति हो छोटा हो या बड़ा वो टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहे है | और इस डिजिटल लाइफ में ज्यादा तर बच्चो की रूचि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer kaise bane) बनने की होती है | (How to become software engineer in hindi)

यदि हम बच्चो से यह पूछे की उन्हें क्या बनना है ? तो ज्यादा तर बच्चो का जबाब आता है – सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer). और यदि हम यह पूछे की सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बना जाता है | तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती है |

यह पोस्ट हमारे उन बच्चो के लिये जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) बनने का, जो पूरा प्रोसेस होता है | वो आज इस article में जानेंगे |

software engineering
software engineering

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बनते है ? Software Engineer का काम क्या होता है ? Software Engineer  की योग्यता क्या होती है ? Software Engineer की saraly कितनी होती है ? Software Engineer से सम्बन्धित सभी जानकारी , इस article के लास्ट तक मिल जायेगी | जो आपके लक्ष्य तक पहुचने बहुत मदद करेगी |

Software Engineer का काम क्या होता है ? (What is work Software Engineer ) –

आज हमारे देश में भी अधिकतर स्टूडेंट की रूचि कंप्यूटर क्षेत्र में होती है | और वो अपना भविष्य इस कंप्यूटर क्षेत्र में बनाते है | यानि वो एक Software Engineer बनना चाहते है | क्योकि इस कंप्यूटर क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाये अधिक रहती है |

Software Engineer को हम Software developer भी कहते है | जो कंप्यूटर में मोजूद software को बनाते है | एक Software Engineer, केवल software  ही नहीं वल्कि अन्य काम भी करते है जिन्हें अन्य नाम से भी जाना जाता है –

  • Destop Application Developer
  • Mobile Application Developer
  • Graphics Developer
  • Game Developer
  • Programmer
  • Web Developer
  • Web Designer
  • Data Scientist
  • Security Developer
  • Front – end Developer
  • Backend Developer

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer kaise bane) की skills-

एक softwere engineer बनने के लिये , कंप्यूटर की जानकारी के साथ साथ कोडिंग और प्रोग्रामिंग की जानकारी व कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे –

  • C
  • C++
  • HTML
  • Java SCRIPT
  • Python
  • CSS+
  • SQL

आदि कंप्यूटर लैंग्वेज को सिखाया जाता है | जो एक software engineer के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है |

One think the change life in Hindi ( E-book )

यह एक ई – बुक आपके पूरे जीवन को बदल सकती है | यह ई – बुक आपके सपने को पूरा कर सकती है | कई लोगो का जीवन बदला है और कई का बदलना बाकी है | नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे | बुक का मूल्य – 199 रुपय है | पर अभी 50 % डिस्काउंट पर सिर्फ – 99./- रुपय में प्राप्त हो रही है | यह छोटी सी इन्वेस्टमेंट आपको जीवन भर रिटर्न देगी |

Buy Now E-Book

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (qualification software engineer ) की योग्यता –

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) बनने की शुरुआत आप जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Junior software Engineer) से कर सकते है |

जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Junior software Engineer) की योग्यता –

  • साइंस स्ट्रीम से 10th होना अनिवार्य |
  • आप 10th के बाद 12th भी कर सकते है |
  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से 3 वर्ष का पॉलिटेक्निक कोर्स |

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) बनने के लिये कोर्सेज (Software Engineering Courses)-

  • Diploma in Computer science Engineering
  • Diploma in Information & Technology
  • BCA (Bachelor of Computer Application)
  • B.Sc (Engineering) in Information & Technology
  • B.Tech in Computer science / Information & Technology

Top College / university for Software Engineering-

  • IIT Kanpur (Indian Institute of Technology, Kanpur)
  • IIT Hyderabad (Indian Institute of Technology, Hyderabad)
  • IIT Banglore (Indian Institute of Technology Banglore)
  • IIT Delhi (Indian Institute of Technology Delhi)
  • IIT Madras  (Indian Institute of Technology Madras)
  • IIT Indore (Indian Institute of Technology, Indore)
  • CSJM University Kanpur
  • Amity University
  • SRM University
  • Lovely Proffesional University

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के जॉब सेक्टर (Job sector for Software Engineering) –

ज्यादा तोर लोग समझते है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में प्राइवेट क्षेत्र में ही बना सकते है | पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है | हर इंजीनियरिंग ब्रांच की तरह , इस ब्रांच में भी दोनों ही सेक्टर प्राइवेट व गवर्नमेंट में अपना एक बेहतर  करियर बना सकते है | 

यह भी पढ़े : एरोनौटिकल इंजीनियर कैसे बने ?

Software Engineering Job opportunity in Government sector –

  • BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limted)
  • BARC ( Bhabha Atomic Resarch Centre)
  • DRDO ( Defence Research and Development Organisation)
  • NPCIL (Nuclear Power Corporation of India Limted)
  • IOCL (Indian Oil Corporation Limted)
  • BHEL (Bharat Heavy Electronic limted)
  • ECIL (Electronic Corporation of India Limted)
  • GAIL (GAIL India limted)
  • HAL (Hindustan Aeronautics Limted)
  • IES (Indian Engineering Services)
  • Indian Railway
  • Defense services
  • Banking Sector

Software Engineering Job opportunity in Private sector –

  • TCS
  • Google
  • HCL Technologies
  • Infosys
  • Wipro
  • Tech Mahindra
  • Microsoft
  • amazon
  • Flipkart
  • Dell Technologies

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer salary) सैलरी कितनी होती है ? –

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी दोनों ही सेक्टर में अच्छी होती है | यदि हम गवर्नमेंट सेक्टर की बात करे तो शुरुआती क्रम में 20 से 30 हज़ार रुपए महीने की सैलरी मिलती है | जो अनुभव पर 80 से 1 लाख रुपय महीने तक भी पहुच सकती है |

यदि हम प्राइवेट सेक्टर की बात करे , तो प्राइवेट सेक्टर में इस क्षेत्र में बहुत अच्छी सैलरी मिल जाती है | शुरुवात में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 15 से 25 हज़ार रुपय से शुरुआत होती है | जो अनुभव पर 3 से 4 लाख रुपय महीने पर भी जा सकती है |

यह भी पढ़े :

Conclusion –

हम उम्मीद करते है कि यह article (How to become software engineer in hindi) पसंद आया होगा | software engineer से सम्बन्धित सभी जानकारी, इस article में देने का प्रयास किया है |

यदि आपको लगता है इस लेख में कुछ और सुधार की आवश्यकता है तो हमे कमेंट करे | अपने किसी भी सवाल के लिये कमेंट बॉक्स में कमेंट करे | अपने मित्रो व परिवार के उस बच्चे तक यह article जरुर शेयर करे | जो एक software engineer बनने का सपना देख रहा हो |

ऐसे ही एजुकेशन व अन्य article पढने के लिये हमारे पोर्टल से जुड़े रहे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यावाद |

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी समस्या व उलझाने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

Join Telegram

ध्यान दे यदि join telegram बटन काम न करे | तो एक या दो बार पेज को रिफ्रेश करे | या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे | धन्यवाद

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price