ट्रेडिंग एप में छिपे हुए चार्ज , यदि आप भी शेयर मार्केट में पैसे लगाने वाले है तो यह जरुर पढ़े –

दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग www.everythingpro.in में जहाँ सब कुछ है । दोस्तो आज हम आपके लिए लाए है शेयर मार्केट और mutual फंड से जुड़ी कुछ छिपी हुई जानकारी |

दोस्तो जैसा कि आपको पता ही होगा कि जब इंटरनेट का इतना बोलबाला नही था जितना कि अब है तब हम ट्रेडिंग ब्रोकर तलासते थे , ताकि हम अपना रुपये share market में लगा सके ,और वे हमसे एक ब्रोकरेज चार्ज लेते थे |

लेकिन दोस्तो अब जमाना इंटरनेट और ऑनलाइन का आ गया है जहा सब कुछ हम खुद करने लगे है ये आसान भी है और सुविधा जनक भी ।

लेकिन दोस्तो आजकल जो ऐप शेयर मार्केट ओर Mutual फंड में थर्ड पार्टी का काम कर रही है जो कि बड़े जोरो सोरो से ये दावा करती है कि वे कोई ब्रोकरेज चार्ज नही करती ।

दरअसल वे बहुत सारे छिपे चार्ज हमसे लेती है और जब हम अपना रुपये withdrawal करते है तो उसमें से deduct हो जाता है जिनमे से कुछ चार्ज तो गवर्नमेंट के होते है और कुछ इन एप कंपनियों के , आज हम ऐसे ही चार्ज के बारे में आपको बताने जा रहे है ।

1-BROKERAGE 

ये चार्ज ब्रोकर या app द्वारा लिया जाता है।

A – EQUITY DELIVERY    ZERO

B – EQUITY INTRADAY   ₹20 OR 0.05% per order( which is lower)

शॉर्ट में समझे कि equity डिलीवरी का मतलब होता है जो रुपये ज्यादा टाइम के लिए लगाया जाता है ।

Equity intraday का मतलब जो रुपये ट्रेडिंग में daily लगाए जाते है ।

2– SECURITY TRANSACTION TAX ( STT)

ये चार्ज गवर्नमेंट द्वारा लिया जाता है ।

A-Equity delivery  0.1%  on sell or buy

B- Equity intraday 0.025% on sell side

3– EXCHANGE TRANSACTION CHARGE 

ये चार्ज सटॉक एक्सचेंज द्वारा लिया जाता है जो कि आपकी वैल्यू के लेन देन के हिसाब से लगता है ।

A– Equity delivery 

     NSE 0.00345%

     BSE 0.00345%

B – Equity intraday 

     NSE 0.00345%

     BSE 0.00345%

4– SEBI CHARGE 

 ये चार्ज सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड के द्वारा लगाया जाता है जो की  बहुत बड़ी राशि पर और बहुत कम लगता है ।इससे छोटे ट्रेडर्स पर या इन्वेस्टर पर कोई फर्क नही पड़ता ।

A-Equity Delivery  ₹10 /crore 

B-Equity intraday ₹10/ crore

5–D P CHARGE 

ये चार्ज DEPOSITORY और Participant  पर लगता है जैसे ( Groww app, Zerodha app , Upstox) 

ये चार्ज तब लगता है जब investor अपने शेयर sell कर रहा हो वो भी इक्विटी डिलीवरी के ।

  1. Equity Intraday  zero 
  2. Equity delivery   ₹13.5 + GST PER COMPANY and PER TRADING DAY

6-AMC ( ACCOUNT MAINTENANCE CHARGE)

ये चार्ज वही चार्ज है जिसके बारे में पोस्ट के शुरुआत में बताया था ।

शेयर मार्केट के लिए सबसे पहला काम है एकाउंट खुलवाना जिसको हम DEMAT ACCOUNT बोलते है जो कि BROKER या थर्ड पार्टी ऐप खोलती है इस account को maintain रखने के लिए जो चार्ज लगता है उसको AMC बोलते है 

  1. EQUITY DELIVERY & EQUITY INTRADAY BOTH

₹300 + 18% GST per year 

जो कि हर ब्रोकर अपने हिसाब से लेता है कोई 6 महीने के लिए कोई साल भर के हिसाब से चार्ज करता है ।

लेकिन groww app कोई भी AMC नही लेता ।

7– STAMP CHARGE 

ये चार्ज गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा लगाया जाता है ,depositor या investor जो ट्रांसक्शन्स करते है उस पर लगता है 

EQUITY DELIVERY  0.015% or ₹1500 /crore on buy 

EQUITY INTRADAY 0.003% or ₹300 / crore on buy 

तो दोस्तो जरूर बताएं कैसा लगा ये पोस्ट और आप शेयर मार्केट या mutual fund के बारे में क्या जानना चाहते है जरूर बताएं । ऐसे ही लाभकारी पोस्ट पढने के लिए हमसे टेलीग्राम पर जुड़े |

टेलीग्राम पर सर्च करे @everythingpro_in व ज्वाइन करे | जिससे हर जानकारी आप तक पहुचे |

www.everythingpro.in में visit करने के लिए धन्यबाद ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price