Shah Rukh khan Date Announcement – शारुख खान के फेंस का इंतजार हुआ खत्म आ गयी धमाकेदार फिल्म –

Shah Rukh khan Date Announcementफेंस को अपने सुपरस्टार की फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है |

फेंस को आखीर किंग खान का इंतजार होगा भी क्यों नहीं | आखीर बॉलीवुड के किंग खान लम्बे अर्से से बड़े पर्दे से दूर है |

Shah Rukh khan की 5 साल बाद धमाके दार एंट्री –

हम आपको याद दिला दे | बॉलीवुड के किंग खान बड़े पर्दे पर अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘Pathan’ से वापिस एंट्री कर रहे है |

‘Pathan’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आंनद है | Shah Rukh Khan के साथ ‘पठान’ में Deepika Padukone और John Abraham  नजर आयंगे |

Shah Rukh khan ने दी फेंस को गुड न्यूज़ –

किंग खान ने फेंस को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Pathan’ की रिलीज डेट को सोशल मीडिया के माध्यम से  जानकारी दी |

‘Pathan’ 25 जनवरी को रिलीज होगी | यानि अगले साल 25 जनवरी 2023 को आपके निकटतम भारतीय सिनेमा घरो में आयेगी |  जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘Pathanमूवी की एक छोटी सी झलक के रूप में अपने फेंस को दिखाई है |

‘Pathan’ मूवी की एक छोटी सी झलक को मिला अपार प्यार –

किंग खान के द्वारा बतायी गयी रिलीज के साथ अपलोड की गयी छोटी सी क्लिप से कुछ ही घंटो में लाखों व्यूज मिल गए है |

फेंस के मन में अपार खुसी नजर आ रही है | इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फेंस अपनी अपनी राय दे रहे है | व किंग खान की अपार तारीफ़ कर रहे है |

पठान भारत की तीन भाषा में होगी रिलीज़ –

किंग खान ने पोस्ट के कैप्शन में जानकारी दी है कि पठान हिंदी भाषा के साथ साथ तमिल व तेलगु भाषा में भी रिलीज़ होगी | जिससे तमिल और तेलगु के फेंस में खुशी की लहर है |

वीडियो में हुई शारुख की धुंधली सी धमाके दार एंट्री –

वीडियो में आप देख सकते है | पठान की छोटी सी वीडियो लगभग 1 मिनट चार सेकंड की है |

जिसमे सबसे पहले बेहद सुंदर तिरंगा के साथ – साथ John Abraham औरDeepika Padukone नजर आ रहे है | उसके बाद धुंधली सी किंग खान की धमाकेदार एंट्री होती है | जिसमे वो लंबे बालो के साथ साथ बेहद फिट नजर आ रहे है |

आप अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर दे यह ट्रेलर आपको कैसा लगा |

ग्लैमर से भरी बॉलीवुड की हॉट ताज़ा खबरों के लिए नीचे दिए join telegram से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप तक पहुचे | इस जानकारी को शेयर जरुर करे |

Join Telegram

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

error: Content is protected !!
पिहू सिंह की हॉट परफॉर्मेंस ने मचाया धमाल – फेंस हुए घायल “Ullu की बोल्ड अभिनेत्री मुस्कान अग्रवाल का फिल्मी सफर “ठुकरा के मेरा प्यार” की एक्ट्रेस Sanchita Basu बनीं लाखों दिलों की धड़कन हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ?