नमस्कार दोस्तों हम आपका स्वागत करते है | आज यह आर्टिकल Portfolio meaning in hindi के बारे में समझाने का प्रयास करेंगे |
Portfolio meaning in hindi–
यदि आप निवेश या शयेर मार्किट में रूचि रखते है तो आपने ने किसी न किसी व्यक्ति के मुंह से Portfolio शब्द को जरुर सुना होगा |
लोगो को Portfolio kya hai इसकी जानकारी नहीं होती है | तो आज हम portfolio kya hota hai, portfolio kaise banaye, portfolio ka arth, portfolio types . इन सभी सवाल के जबाब आपको इस आर्टिकल में प्राप्त हो जायंगे | अंत तक जरुर पढ़े ..
पोर्टफोलियो क्या होता है ? (Portfolio meaning in hindi) –
अधिकतर जो व्यक्ति शेयर मार्किट में निवेश करने में रूचि रखते है | उन व्यक्ति के जरिये इस Portfolio शब्द को महत्वता मिली है |
Portfolio kya hai– यदि कम शब्दों में इस Portfolio को समझाने का प्रयास करू | अपने धन को, निवेश (investment) करने की गतिविधि की सूचि को पोर्टफोलियो कहते है |
यदि और बेहतर तरीके से समझाने का प्रयास करू |
Portfolio ka arth hai –
हमने अपने धन को कितनी जगह निवेश किया है | किन – किन कंपनी में निवेश की घन राशी , वर्तमान में कितना रिटर्न मिल रहा है | कितने प्रतिशत की वृधि हो रही है | आदि सभी जानकारी को एक सूचि में दिखाना , पोर्टफोलियो कहलाता है |
पोर्टफोलियो (Portfolio profit) के फायदे क्या है ?
पोर्टफोलियो (Portfolio) का फ़ायदे अनेक है | आपके निवेश किये गये धन की सूचि आपको एक ही स्थान पर प्राप्त हो जाती है |
आपने किस – किस कम्पनी के शेयर को खरीदा है | कौन सी कंपनी के शेयर की ग्रोथ हो रही है या नहीं | इन सभी की जानकारी आपको पोर्टफोलियो (Portfolio) के माध्यम से ही प्राप्त हो जाती है |
जिससे समय रहते आप अपने धन को घाटे या फायदे होने के ऊपर विचार कर सकते है |
पोर्टफोलियो (Portfolio) से मदद मिलती है हमारी सभी कंपनी के शेयर की सम्पूर्ण जानकारी को हम प्राप्त कर सकते है |
जैसे – हमने इस कम्पनी में कितने शेयर को खरीदा है | शयरों में निवेश की गयी धन राशी | वर्तमान में लाभ – हानि आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमे पोर्टफोलियो (Portfolio) के माध्यम से प्राप्त होती है |
जिसको देख कर हम अपने निवेश किये गये धन का आकलन कर सकते है | कि हमे शयरों को बेचना है या खरीदना है |
इन सभी जानकारी को प्राप्त करने में यह पोर्टफोलियो (Portfolio) हमारी बेहद मदद करता है |
यह भी पढ़े : Refurbished meaning in hindi
पोर्टफोलियो के प्रकार (Portfolio types) –
वेसे तो पोर्टफोलियो कई प्रकार के होते है पर यहाँ हम कुछ मुख्य पोर्टफोलियो पर प्रकाश डालेंगे |
- Individual Portfolio
- Combined Portfolio
- Diversified Portfolio
- High Riskey Portfolio
- Moderately Risky Portfolio
- Aggressive Portfolio
- Equal weighting Portfolio
Individual Portfolio –
यदि कोई व्यक्ति सिर्फ अपने लगाये हुए धन का निवेश करके पोर्टफोलियो बनाता है उसे Individual Portfolio कहते है |
Combined Portfolio –
यदि एक से अधिक दो व्यक्ति मिलकर घन को निवेश कर एक पोर्टफोलियो बनाते है ऐसे पोर्टफोलियो को Combined Portfolio कहते है |
Diversified Portfolio –
यदि एक व्यक्ति अपने ही धन को अलग अलग माध्यमो में निवेश करता है तो ऐसे पोर्टफोलियो को Diversified Portfolio कहते है |
ऐसे पोर्टफोलियो में निवेश किये गये घन के हानि की संभावना कम हो जाती है | जैसे – बैंक , पोस्ट ऑफिस , शेयर मार्किट आदि |
यदि आपको किसी एक विकल्प में हानि हो रही है तो शेष विकल्पों में आपका धन बच जाता है | ऐसे पोर्टफोलियो को Diversified Portfolio कहते है |
High Risky Portfolio –
ऐसे पोर्टफोलियो में रिस्क अधिक होती है | इसके नाम से ही पता लग रहा है | अधिक जोखिम वाला निवेश |
इस प्रकार के पोर्टफोलियो में अधिक समय के लिए निवेश किया जाता है | जो रिटर्न भी आपको अच्छा देते है | इसी कारण से ऐसे पोर्टफोलियो को High Risky Portfolio कहते है |
जैसे – कई अलग अलग कंपनी के बड़े शेयर को लंबे समय के लिए ले लेना |
Moderately Risky Portfolio –
माध्यम वर्ग के व्यक्ति अधिकतर इस प्रकार का पोर्टफोलियो बनाते है |
वह व्यक्ति जो अपने बजट के हिसाब से निवेश करते है | जिसमे न अधिक फ़ायदा होता है और न अधिक घाटा | ऐसे पोर्टफोलियो को Moderately Risky Portfolio कहते है |
जैसे – कई कम्पनी के छोटे शेयरों को खरीदना |
Aggressive Portfolio –
Aggressive शब्द से ही प्रतीत हो रहा होगा – आक्रामक निवेश | कहने का तात्पर्य है अधिक रिस्क लेने वाले शेयर | जो कम समय में अधिक रिस्क ले कर अधिक लाभ होने वाले पोर्टफोलियो को Aggressive Portfolio कहते है |
जैसे – कई दिग्गज कम्पनी जिसके बारे में आपको पता हो कि कुछ महीनों इसके शेयर बढ़ जायेंगे | और उनके शेयरों को खरीदना | Aggressive Portfolio के अंतर्गत आता है |
Equal weighting Portfolio –
ऐसे कंपनी के शेयर , जो अलग – अलग कंपनी के शयरो में बराबर धन राशी का निवेश करने के पोर्टफोलियो को Equal weighting Portfolio कहते है |
Conclusion (निष्कर्ष) –
हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल Portfolio meaning in hindi के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी |
यदि आपके मन में इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी प्रश्न मन में रह गया हो |
अपनी राय नीचे दिए कमेंट बॉक्स में सिर्फ अपना नाम व ई-मेल दर्ज कर के दे | ऐसे ही बेहतर पोस्ट पढने के लिए Join Telegram से जुड़े | जिससे हर फायदेमंद पोस्ट हर रोज आप तक पहुचे |
इस आर्टिकल को अपने मित्र व परिवार के सदस्यों तक जरुर शेयर करे | आपका दिन मंगल हो |
आप हमसे नीचे दिये बटन join telegram से जुड़े जिससे हर दिन फायदेमंद पोस्ट आप तक पहुचे |ऐसे ही अपना प्यार बनाये रखे आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |
Join Telegram
Great Post!!! As we all know how online learning are very important for all of us because in online learning we can learn everything anywhere…And you clearly gives us detailed information about benefits of online learning…Thanks a lot for sharing this!!!
thanks a lot.