tally course in hindi | tally definition in english| tally definition in hindi | tally full form –

tally course in hindi नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है | यदि आप भी जानना चाहते है कि टैली क्या है ? (what is tally course in hindi) ,  तो आप बिल्कुल सही जगह आये है |

जिसमे हम बात करेंगे – tally course in hindi | tally definition in english| tally definition in hindi | tally full form आदि सभी सवाल के जबाब आपको इस आर्टिकल को पढ़ते – पढ़ते प्राप्त हो जायेगा |

Table of Article

tally course in hindi

अधिकतर आपने छोटे – बड़े शहर के कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में इस tally course को जरुर देखा होगा |

सभी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट इस tally course को कराते है | यह tally course बेहद ही महत्वपूर्ण कोर्सेज में आता है |

अक्सर लोगो व युवाओ के मन में यह सवाल आते है कि tally course करने के क्या फ़ायदे है ? किन क्षेत्रो में इस कोर्स का उपयोग है |

यदि आपके मन में भी यह सभी प्रश्न है तो घबराये न इस लेख tally course in hindi में आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जायगी |

Tally full form –

Tally full form – Transaction Allowed in a Linear Line Yards

टैली क्या है (what is tally in hindi) –

वर्तमान में कोई भी कार्य हो , कोई भी व्यवसाय या कार्यालय हो कंप्यूटर के बिना कोई भी कार्य असमर्थ है | और इन कंप्यूटर में मोजूद अनेक सॉफ्टवेर होते है | जिनके कारण से ही हमारा कार्य सरल होता है |

tally definition in english –

Tally is a computer accounting software . That is used to keep track of important financial status & data.

tally definition in hindi-

टैली एक कंप्यूटर एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है | जिसका उपयोग पेसे का लेन देंन का हिसाब करना आदि महत्वपूर्ण डाटा की देख रेख करने के लिए किया जाता है |

हर व्यवासय में लेन देन के लेखा जोखा का हिसाब रखने के लिए कंप्यूटर एकाउंटिंग सॉफ्टवेर अनेक मोजूद है | पर यदि एकाउंटिंग सॉफ्टवेर में जो सबसे अधिक उपयोग में लिया जाने वाला सॉफ्टवेर टैली (tally course) है |

यह भी पढ़े : ssc chsl क्या है ?

tally course इतना पोपुरल क्यों है ? –

छोटा व्यवसाय हो या बड़ा हर व्यवसाय या कंपनी में इस टैली सॉफ्टवेर को सही ढंग से उपयोग करने वाले व्यक्ति की मांग मार्केट में रहती ही है |

इसी कारण से कई युवा इस tally course in hindi में समझना व जानना चाहते है | यह मुख्य कारण है कि यह tally course  इतना महत्वपूर्ण है |

tally qualification (tally course  करने की योग्यता ) –

  • टैली कोर्स करने के लिए विधार्थी को (10+2) यानी 12वी पास होना अनिवार्य है |
  • बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है | क्योकि सभी टैली सॉफ्टवेर कंप्यूटर पर ही ओपरेट किया जाता है |
  • साथ ही आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चहिये | सम्पूर्ण tally software अंग्रेजी ही लैंग्वेज में है |

tally course duration (tally course  कितने समय का होता है ? ) –

tally course  की समय सीमा 3 माह से लेकर 1 साल तक होती है | आप तीन माह कोर्स से लेकर 1 साल तक के कोर्स को ज्वाइन कर सकते है |

एक बेहतर प्रोफेशन टैली पद पर जाने के लिए आप न्यूनतम 6 माह का टेली कोर्स को ज्वाइन करे | व कम से कम 1 साल तक अच्छे से प्रेक्टिस करे |

tally course  fees ( टैली कौसे में फीस ) –

tally course की फीस अलग – अलग कंप्यूटर इंस्टिट्यूट व कोर्स की अवधि के अनुसार होती है |  न्यूनतम फीस 2000 व अधितम फीस 8000 तक होती है |

आप 2000 हज़ार का टैली कोर्स करने के बाद भी महीने की 8 से 10 हज़ार की जॉब को प्राप्त कर सकते है |

tally course benefits (tally course  करने के फ़ायदे ) –

वर्तमान में कई युवा होते है | जो अपनी 12वी करने के बाद , जल्द ही पैसो को कमाना चाहते है |

ऐसे युवा के लिए यह tally course   एक बेहतर विकल्प है | जिसमे आप अपनी आगे की पढाई के साथ – साथ अपने लिए एक रोजगार को प्राप्त कर सकते है |

  • सबसे पहला फायदा है कि इस कोर्स को करने के बाद जल्द ही रोजगार की सम्भावना बढ़ जाती है |
  • आप इस कोर्स को 3 माह में ही पूर्ण कर सकते है |
  • पढाई के साथ साथ भी इस कोर्स को ज्वाइन कर सकते है |
  • स्नातक करने के साथ – साथ पार्ट-टाइम जॉब भी कर सकते है |
  • इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम फीस 2000 रुपए खर्च कर के इस कोर्स को किया जा सकता है |
  • कम से कम 7 से 8 हज़ार रुपए महीने तक की जॉब प्राप्त कर सकते है |

tally course syllabus (टैली कोर्स सिलेबस )–

  • Fundamental of Accounting
  • Banking and payment
  • Maintain in GST Compliaints Records
  • Inventory Management
  • Accounting Day to Day Transaction
  • Data Management
  • Order Processing
  • Technical Aspects
  • Introduction to GST
  • E-way Bill
  • Administration of complete order processing cycle

top institute of tally  (टैली कोर्सेज के मुख्य कॉलेज) –

हम आपको सलाह देंगे कि आप अपने ही शहर के किसी अच्छे कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से इस कोर्स को करे |

जिसमे वो आपको अधिक से अधिक प्रेक्टिकल नॉलेज दे सके | क्योकि यह पूरा कोर्स निर्भर करता है आपकी प्रेक्टिस पर |

tally course job opportunities ( टैली कोर्स करने के बाद जॉब के अवसर )–

इस कोर्स को करने के बाद अधितर युवा प्राइवेट क्षेत्र में जॉब प्राप्त करते है |

पर हम आपको बता दे | इस कोर्स को करने के बाद दोनों ही क्षेत्र के सेक्टर , प्राइवेट व गवर्नमेंट सेक्टर में रोजगार प्राप्त करने का अवसर होता है |

टैली की प्राइवेट सेक्टर रोजगार ( tally Private sector jobs ) –

यदि प्राइवेट सेक्टर की बात करे तो हर शहर में बड़ी शॉप, मॉल , प्राइवेट ऑफिस होते है जिनमे अपने लेन देन , प्रोडक्ट की सम्पूर्ण जानकारी के लिए टैली ऑपरेटर की आवश्यकता पड़ती है |

टैली की गवर्मेंट सेक्टर रोजगार ( tally government sector jobs ) –

यदि गवर्नमेंट सेक्टर की बात करे तो बैंक , गवर्नमेंट फेक्टरी आदि में टैली कोर्स के लिए प्रति वर्ष पद निकलते है | जिन्हें आप ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

tally course कौन – कौन कर सकते है ?

यदि इस tally course करने की बात करे | तो हर वो विधार्थी इस कोर्स को कर सकता है जिसे कंप्यूटर व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हो |

साथ ही यह कोर्स सबसे अधिक कॉमर्स वर्ग के छात्रों के लिए अधिक लाभकारी होता है | जैसे – 12वी कॉमर्स स्ट्रीम या कॉमर्स स्ट्रीम से स्नातक करने वाले विधार्थी |

tally course job salary( टैली कोर्स करने के बाद सैलरी क्या होती है ? ) –

इस कोर्स को करने के बाद युवा के कोर्स करने की अवधि व प्रैक्टिस पर निर्भर करती है |

यदि आपने 6 माह कोर्स करने के बाद आपको टैली सॉफ्टवेर की अच्छे से जानकारी व उसका उपयोग करना आता है |

तो शुरुआत सैलरी आपकी 8,000./- प्रति माह से लेकर 10,000./- प्रति माह हो सकती है | जो अनुभव पर 25 से 30 हज़ार प्रति माह तक पहुच सकती है |

tally course कैसे सीखे ? ( tally course kaise sikhe) –

वर्तमान में यदि आपको कुछ भी सीखना है | तो हमारे पास मुफ्त में कई ऐसे साधन है | जिनसे हम अपना भविष्य बनाने की शुरुआत कर सकते है |

हम अपने यूजर को सलाह देंगे कि आप टैली कोर्स को इन्टरनेट पर अनेक मटेरियल उपलब्ध है | जिनसे आप टैली सॉफ्टवेर को अच्छे से सीख सकते है |

जैसे – youtube , Google (website) , pdf आदि |

History of tally course (tally course का इतिहास) –

tally software को बंगलुरु में एक कंपनी ने अपने लेन देन के हिसाब के लिए 1986 मेंबनाया था | जिसके मालिक श्याम सुंदर गोयनका थे |

श्याम सुंदर गोयनका के बेटे भारत गोयनका थे | जो पेशे से एक सॉफ्टवेर डेवलपर थे |

श्याम सुंदर गोयनका ने अपने बेटे से बोला की वो ऐसा एक ऐसा एकाउंटिंग का सॉफ्टवेर बना कर तैयार करे |

जिससे उनकी कम्पनी के लेन देन पैसो , प्रोडक्ट की देख रेख व जानकारी को सरल किया जा सके |

पिता की बात सुनने के बाद श्याम सुंदर गोयनका औरउनकेबेटे भारत गोयनका ने अपने पिता की जानकारी के अनुसार 1986 में एक सॉफ्टवेर तैयार किया जिसका नाम Peutronics Financial Accountant रखा गया |

1988 में इस सॉफ्टवेर का नाम बदलकर tally ( Trasaction Allowed in a Linear Line Yards) हो गया | वर्तमान में सबसे लेटेस्ट टैली वर्जन ERP 9 है |

Conclusion –  

हम उम्मीद करते है यह आर्टिकलtally course in hindi आपको पसंद आया होगा |

tally course से सम्बन्धित सभी जानकारी इस article में देने का प्रयास किया है |

यदि आपको लगता है कि इस article में कुछ सुधार की आवश्यकता है तो हमे comment box में जरुर बताये | यदि आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय व सवाल पूछे |

हर स्टूडेंट्स को हमारे पोर्टल के बारे में बताये | जिससे हम उनकी सभी उलझने दूर कर सके |

यह article आपको अच्छा लगा हो अपने मित्र व बच्चो तक जरुर शेयर करे | ऐसे ही लाभकारी व ज्ञान को बढाने वाले article पढने के लिये, join telegram व बेल आइकॉन  से हम से जुड़े रहे |  अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

सफलता का मन्त्र :

  • अपने लक्ष्य की सम्पूर्ण जानकारी का होना |
  • हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करते रहे |
  • सबसे जरुरी बात , खुद अपनी क़ाबलियत पर विश्वास रखे |
  • कभी भी निराश न हो |
  • अगर आप गलतियाँ कर रहे है , तो निराश बिल्कुल न हो , वल्कि ख़ुशी मनाये की आप कुछ नया जरुर सीख रहे है |
  • जो व्यक्ति कहता है , उसने अपने जीवन में कुछ गलतियाँ नहीं की , यकीन माने उसने अपने जीवन में कुछ नया नहीं सीखा |
  • जितनी जल्द आप अपने लक्ष्य को देख लेंगे , उतना ही कम वक़्त, आपको वहा तक पहुचने में लगेगा |

चिंता व परेशान न हो यदि आप अपने करियर सम्बन्धित किसी भी समस्या से जुंझ रहे है | तो नीचे दिये कमेंट बॉक्स में हमे बताये |

हमेशा ध्यान रखे , उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता है | हमसे अपनी समस्या व उलझने साँझा करे | हम हर संभव मदद आपकी करेंगे |

आपके उज्जवल भविष्य के लिये हमारी टीम Everythingpro.in की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएँ….

Join Telegram

ध्यान दे यदि join telegram बटन काम न करे | तो एक या दो बार पेज को रिफ्रेश करे | या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे | धन्यवाद

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
होली के रंगों से बचने के लिये चेहरे पर लगाये ये चीजे. बालो को हेल्दी रखने के लिये घर पर बनाये हेयर जेल बालों को एक हफ्ते में कितनी बार और कव तेल लगाये सोने से पहले खाएं रोज एक इलायची मिलेंगे कई फायेदे