Refurbished meaning in hindi | Renewed meaning in hindi | Refurbished phone kya hota hai –

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी गूगल पर यह सर्च कर रहे है – Refurbished meaning in hindi तो आप बिल्कुल सही जगह आये है |

जिसमे आज हम Refurbished meaning in hindi को सरल भाषा में समझाने का प्रयास करेंगे |

Refurbished meaning in hindi –

यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है | तो आपने किसी न किसी ई – कॉमर्स वेबसाइट पर Refurbished product / item को जरुर देखा होगा |

item refurbished meaning in hindi –

अधिकतरई – कॉमर्स वेबसाइट पर आपने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे – स्मार्ट फोन , लैपटॉप आदि पर यह Refurbished product को दीखता है |

Renewed meaning in hindi | Refurbished meaning in hindi

यदि मान ले आपको i phone 7 लेना है जिसकी कीमत लघभग 30,000  है |

वही स्क्रोल करते वक़्त आपको ठीक बिल्कुल i phone 7 दिख जाता है | जिसकी कीमत सिर्फ 18,000 ./- दिखती है |

आप सोंचने पर मजबूर हो जाते है कि यह इतना कम रुपए में क्यों मिल रहा है ?

पर यदि आपने ध्यान दिया हो तो उस प्रोडक्ट पर Refurbished या Renewed जरुर लिखा होगा |

तो आज हम विस्तार से Refurbished या Renewed प्रोडक्ट को समझाने का प्रयास करते है |

Refurbished meaning in hindi– ठीक करके नये जैसा बनाया गया प्रोडक्ट

Refurbished meaning in hindi

जब हम ई – कॉमर्स पोर्टल पर ऐसे प्रोडक्ट देखते है | जिन पर Refurbished लिखा होता है | तो इस Refurbished का मतलब होता है | कि इस प्रोडक्ट में जितनी भी कमी थी | उन कमियों को दूर कर के नये जैसा बनाया गया है | जिसको हम Refurbished product कहते है |

यह भी पढ़े : Rave party meaning in hindi

Meaning of refurbished in hindi –

यदि मान ले अपने किसी भी ई कॉमर्स वेबसाइट से कोई स्मार्ट फ़ोन को खरीदा |

जब वो स्मार्ट फ़ोन आप तक पहुचा | और उस स्मार्ट फ़ोन में कोई कमी निकली |

जैसे – माइक का ख़राब होना या स्पीकर आदि कोई भी कमी के कारण | आप उस प्रोडक्ट को वापिस रिप्लेस करते है |

तो कम्पनी ऐसे प्रोडक्ट को Refurbished Category में रखती है |

जिसको पुननिर्माण कर के लोगो के बीच Refurbished Product के नाम से बेचती है | इसी कारण से ऐसे प्रोडक्ट को कम रुपए में सेल किया जाता है |

यह भी पढ़े : Migration Certificate in hindi

Renewed meaning in hindi

वेशे Renewed व Refurbished का अर्थ एक ही होता है – पुननिर्माण | ऊपर आर्टिकल में जैसा बताया कि जिन प्रोडक्ट में कुछ छोटी कमियां होती है | उमने सुधार कर के फिर से पुननिर्माण कर के सेल किया जाता है |

बहुत से प्रोडक्ट ऐसे भी होते है जिनमे सब कुछ ठीक होने के बाबजूद , प्रोडक्ट के साथ आने वाली अन्य चीजे का न होना | जैसे – डाटा केबल , चार्जर आदि | 

कई कारण होते है जिनमे से कुछ यह कारण भी होते है | जैसे – आपने कोई भी फोन या लैपटॉप लिया | और यदि किसी भी कारणवश से आपको वो पसंद नहीं आया | और आपने रिटर्न कर दिया |

इन सभी कारण से, यदि यूजर प्रोडक्ट को रिटर्न कर देते है | ऐसे प्रोडक्ट को Renewed केटेगरीमें रखा जाता है |

 क्या Refurbished Product सेकंड हेंड फ़ोन होते है ?

जब भी हम किसी Refurbished phone को लेते है | तो हमारे मन में अनेक सवाल आते है ?

जैसे – ये फ़ोन सेकंड हेंड होते है ? इन फ़ोन में कोई डुप्लीकेट सामान का यूज़ तो नहीं क्या गया ? यह सही होते होंगे या नहीं ? फ़ोन को कौन बनाता होगा ? फ़ोन पूराने तो नहीं ?

अनेक प्रकार के सवाल एक ग्राहक के मन में आना लाजमी है | पर यहाँ में एक बात साफ़ कर दू |

कोई भी Refurbished phone सेकंड हेंड नहीं होता |

Refurbished phone कैसे बनाये जाते है ?

एक सवाल ग्राहक के मन में और आता है कि कही कई साल फ़ोन का उपयोग करके फिर दुबारा से सही कर के तो नहीं बेचा जा रहा है ?

यदि इसका जबाब सरल भाषा में बोले तो नहीं |

Refurbished phone वो होते है जब न्यू फ़ोन बनाते वक़्त किसी भी गलती के कारण कोई समस्या हो जाती है जैसे – आवाज न आना , हीटिंग प्रॉब्लम , स्पीकर का न चलना , बेटरी , डिजाइन आदि |

Refurbished phone सेकंड हेंड फ़ोन नहीं होते है | बनाते वक़्त इनमे कोई छोटी समस्या आ जाती है |

जिसके कारण से ग्राहक रिटर्न कर देते है | और कम्पनी अपने ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट देने के लिए इस तरह के रिटर्न प्रोडक्ट को Refurbished केटेगरी में रखती है |

Refurbished product को कौन सही करता है ?

जब ग्राहक प्रोडक्ट को रिटर्न कर देता है तो कम्पनी में उस स्मार्ट फ़ोन को लाया जाता है | जिसमे मोजूद कमियों को कम्पनी के Engineer उस समस्या को दूर करते है |

जिसके बाद Refurbished केटेगरी से उस प्रोडक्ट को दूबारा से सेल किया जाता है |

क्या रिटर्न स्मार्ट फ़ोन ग्राहक को Refurbished प्रोडक्ट ही दिया जाता है ?

जी नहीं | रिटर्न किये हुआ प्रोडक्ट Refurbished केटेगरी में चला जाता है | और ग्राहक को नया फ़ोन रिप्लेस में दिया जाता है |

Refurbished product लेने के फायदे –

अब हम कुछ पॉइंट के माध्यम से समझ लेते है कि यदि हम Refurbished product लेते है तो हमे क्या फायदे हो सकते है –

  • सबसे पहला जो प्लस पॉइंट यह है कि ये प्रोडक्ट काफी सस्ते होते है |
  • इन प्रोडक्ट में 20 से 40 % तक डिस्काउंट मिल जाता है |
  • जिन लोगो का ब्रांड फ़ोन में नये फ़ोन का बजट नहीं है तो वो इन Refurbished product को ले सकते है |
  • यदि आपकी किस्मत अच्छी हुई तो बहुत से प्रोडक्ट ऐसे होते है जिनमे न के बराबर समस्या होती है या फिर कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी होते जिनमे डाटा केबल आदि चीजे न होने के कारण रिटर्न किये जाते है | ऐसे प्रोडक्ट बिल्कुल नये होते है | जो सिर्फ आपकी किस्मत पर निर्भर करता है |
  • Refurbished product में भी return policy होती है जो ग्राहक पसंद न आने पर वापिस भी कर सकता है |
  • Refurbished product में भी 6-12 month वारंटी होती है |
  • सबसे अच्छी बात यह प्रोडक्ट कम पैसो में ब्रांड के साथ साथ बिल्कुल नया जैसा होता है |
  • यह Refurbished product किसी भी सेकंड हेंड फ़ोन से लाख गुनाह अच्छा होता है |
  • Refurbished product को सिर्फ कुछ ही दिन उपयोग में लिया जाता है इस कारण से यह प्रोडक्ट किसी सेकंड हेंड फ़ोन की अपेक्षा कई गुनाह अच्छे होते है |

Refurbished product लेने के नुकशान –

अब बात कर लेते है कि कुछ निगेटिव पॉइंट के बारे में –

  • यदि प्रोडक्ट में कुछ बड़ी समस्या जैसे हीटिंग प्रॉब्लम, सेंसर प्रॉब्लम आदि | तो ऐसे प्रोडक्ट की जल्द ही ख़राब होने की सम्भावना रहती है |
  • इन प्रोडक्ट के साथ आपको ओर्गिनल चार्जर या डाटा केबल मिले इसकी पूर्ण गारंटी नहीं हो सकती |
  • ऐसे प्रोडक्ट नये प्रोडक्ट की अपेक्षा इनकी पेकिंग में आपको फर्क दिख सकता है |

कम्पनी Refurbished product को किस तरह केटेगरी में रखती है ?

Refurbished product को कई ग्रेड में विभाजितकिया गया है | मुख्य रूप से कम्पनी 4 ग्रेड में विभाजित करती है |

हर कम्पनी इस बात का मुख्य रूप से ध्यान रखती है कि वो अपने ग्राहक को एक बहेतर प्रोडक्ट या सर्विस प्रदान करे |

Refurbished grading क्या होता है ?

यदि किसी भी ग्राहक को खराब प्रोडक्ट दिया | तो ग्राहक असंतुष्ट होगा | और फिर कभी भी उस ई – कॉमर्स पोर्टल से शोपिंग नहीं करेगा | जिससे कम्पनी को अधिक घाटा का सामना करना पड़ सकता है |

इसी को देखते हुए कम्पनी ने Refurbished product को 4 ग्रेड में विभाजित किया है | जिसको हम Refurbished grading कहते है |

Grad A – इस ग्रैड में रखने वाले प्रोडक्ट में कुछ भी कमी ज्यादा नहीं होती है | ये बिल्कुल नये प्रोडक्ट की भांति ही होते है | यह अधिकतर इस ग्रेड में होने वाले प्रोडक्ट वो होते है जो न पसंद हो या कुछ चार्जर आदि प्रोडक्ट के साथ ख़राब या न आया हो |

Grad B –  इस ग्रैड में होने वाले प्रोडक्ट में न के बराबर कमी होती है | जिसे ग्रैड- बी में रखा गया है |

Grad C –  इस ग्रैड में फिजिकल ख़राबी होती है जिसको सही कर के फिर से बेचा जाता है |

Grad D – यह ग्रैड सबसे लो ग्रैड होता है जिसमे अधिक समस्या को सही कर के सेल किया जाता है | इस ग्रैड में रखने वाले प्रोडक्ट सबसे सस्ते होते है | इन ग्रैड के प्रोडक्ट में 60 % तक डिस्काउंट मिल जाता है |

Refurbished product लेना चाहिए या नहीं ?

Refurbished product पर हम कुछ पॉइंट पर नजर डालते है जिससे आपको  मदद मिलेगी कि इन प्रोडक्ट को लेना चहिये या नहीं –

  • यदि आपका बजट कम है और आप कम पैसो में ब्रांड लेना चाहते है तो आप ले सकते है |
  • यदि नये प्रोडक्ट में और Refurbished product में सिर्फ 1 हज़ार रुपए का फर्क है | तो आपको नये प्रोडक्ट को ही लेना चाहिए |
  • जिन प्रोडक्ट को A व B ग्रेड में रखा गया | उन प्रोडक्ट को आप ले सकते है |
  • जिन प्रोडक्ट के रुपय में 50% से अधिक डिस्काउंट है उन प्रोडक्ट को लेना ठीक नहीं होगा |
  • जिन प्रोडक्ट में 20 से 30% डिस्काउंट है आप उन प्रोडक्ट को ले सकते है |
  • यदि आप सेकंड हेंड फ़ोन को ले रहे है उसकी अपेक्षा Refurbished product लेना फायदेमंद है |
  • Refurbished product को Engineer सही करते है | इसलिए सेकंड हेंड प्रोडक्ट से कई गुनाह अच्छे होते है |

Refurbished phone या laptop लेते वक़्त क्या ध्यान रखे –

जब भी आप Refurbished product लेने का विचार करे तो इन बातो का घ्यान जरुर रखे –

  • रिटर्न पालिसी को जरुर ध्यान से देखे |
  • प्रोडक्ट में वारंटी कितने समय की है |
  • प्रोडक्ट में अधिक डिस्काउंट न हो |

Refurbished product कहा से खरीदे –

सदैव याद रखे कि Refurbished product को भरोसे पोर्टल से ही खरीदे | जैसे – अमेज़न , फ्लिप्कार्ट आदि |

Conclusion –

हम उम्मीद करते है कि यह आर्टिकल Refurbished meaning in hindi के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी |

यदि इस आर्टिकल Refurbished meaning in hindi के बारे आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न रह गया हो | तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे |

ऐसे ही लाभकारी पोस्ट पढने के लिए join telegram या बेल आइकॉन से हमसे जुड़े व हर दिन फायदेमंद वाली पोस्ट पढ़े |

अपना कीमती वक़्त और प्यार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद | आपका दिन मंगल हो |  

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price