Refurbished meaning in hindi | Renewed meaning in hindi | Refurbished phone kya hota hai –

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी गूगल पर यह सर्च कर रहे है – Refurbished meaning in hindi तो आप बिल्कुल सही जगह आये है |

जिसमे आज हम Refurbished meaning in hindi को सरल भाषा में समझाने का प्रयास करेंगे |

Refurbished meaning in hindi –

यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है | तो आपने किसी न किसी ई – कॉमर्स वेबसाइट पर Refurbished product / item को जरुर देखा होगा |

item refurbished meaning in hindi –

अधिकतरई – कॉमर्स वेबसाइट पर आपने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे – स्मार्ट फोन , लैपटॉप आदि पर यह Refurbished product को दीखता है |

Renewed meaning in hindi | Refurbished meaning in hindi

यदि मान ले आपको i phone 7 लेना है जिसकी कीमत लघभग 30,000  है |

वही स्क्रोल करते वक़्त आपको ठीक बिल्कुल i phone 7 दिख जाता है | जिसकी कीमत सिर्फ 18,000 ./- दिखती है |

आप सोंचने पर मजबूर हो जाते है कि यह इतना कम रुपए में क्यों मिल रहा है ?

पर यदि आपने ध्यान दिया हो तो उस प्रोडक्ट पर Refurbished या Renewed जरुर लिखा होगा |

तो आज हम विस्तार से Refurbished या Renewed प्रोडक्ट को समझाने का प्रयास करते है |

Refurbished meaning in hindi– ठीक करके नये जैसा बनाया गया प्रोडक्ट

Refurbished meaning in hindi

जब हम ई – कॉमर्स पोर्टल पर ऐसे प्रोडक्ट देखते है | जिन पर Refurbished लिखा होता है | तो इस Refurbished का मतलब होता है | कि इस प्रोडक्ट में जितनी भी कमी थी | उन कमियों को दूर कर के नये जैसा बनाया गया है | जिसको हम Refurbished product कहते है |

यह भी पढ़े : Rave party meaning in hindi

Meaning of refurbished in hindi –

यदि मान ले अपने किसी भी ई कॉमर्स वेबसाइट से कोई स्मार्ट फ़ोन को खरीदा |

जब वो स्मार्ट फ़ोन आप तक पहुचा | और उस स्मार्ट फ़ोन में कोई कमी निकली |

जैसे – माइक का ख़राब होना या स्पीकर आदि कोई भी कमी के कारण | आप उस प्रोडक्ट को वापिस रिप्लेस करते है |

तो कम्पनी ऐसे प्रोडक्ट को Refurbished Category में रखती है |

जिसको पुननिर्माण कर के लोगो के बीच Refurbished Product के नाम से बेचती है | इसी कारण से ऐसे प्रोडक्ट को कम रुपए में सेल किया जाता है |

यह भी पढ़े : Migration Certificate in hindi

Renewed meaning in hindi

वेशे Renewed व Refurbished का अर्थ एक ही होता है – पुननिर्माण | ऊपर आर्टिकल में जैसा बताया कि जिन प्रोडक्ट में कुछ छोटी कमियां होती है | उमने सुधार कर के फिर से पुननिर्माण कर के सेल किया जाता है |

बहुत से प्रोडक्ट ऐसे भी होते है जिनमे सब कुछ ठीक होने के बाबजूद , प्रोडक्ट के साथ आने वाली अन्य चीजे का न होना | जैसे – डाटा केबल , चार्जर आदि | 

कई कारण होते है जिनमे से कुछ यह कारण भी होते है | जैसे – आपने कोई भी फोन या लैपटॉप लिया | और यदि किसी भी कारणवश से आपको वो पसंद नहीं आया | और आपने रिटर्न कर दिया |

इन सभी कारण से, यदि यूजर प्रोडक्ट को रिटर्न कर देते है | ऐसे प्रोडक्ट को Renewed केटेगरीमें रखा जाता है |

 क्या Refurbished Product सेकंड हेंड फ़ोन होते है ?

जब भी हम किसी Refurbished phone को लेते है | तो हमारे मन में अनेक सवाल आते है ?

जैसे – ये फ़ोन सेकंड हेंड होते है ? इन फ़ोन में कोई डुप्लीकेट सामान का यूज़ तो नहीं क्या गया ? यह सही होते होंगे या नहीं ? फ़ोन को कौन बनाता होगा ? फ़ोन पूराने तो नहीं ?

अनेक प्रकार के सवाल एक ग्राहक के मन में आना लाजमी है | पर यहाँ में एक बात साफ़ कर दू |

कोई भी Refurbished phone सेकंड हेंड नहीं होता |

Refurbished phone कैसे बनाये जाते है ?

एक सवाल ग्राहक के मन में और आता है कि कही कई साल फ़ोन का उपयोग करके फिर दुबारा से सही कर के तो नहीं बेचा जा रहा है ?

यदि इसका जबाब सरल भाषा में बोले तो नहीं |

Refurbished phone वो होते है जब न्यू फ़ोन बनाते वक़्त किसी भी गलती के कारण कोई समस्या हो जाती है जैसे – आवाज न आना , हीटिंग प्रॉब्लम , स्पीकर का न चलना , बेटरी , डिजाइन आदि |

Refurbished phone सेकंड हेंड फ़ोन नहीं होते है | बनाते वक़्त इनमे कोई छोटी समस्या आ जाती है |

जिसके कारण से ग्राहक रिटर्न कर देते है | और कम्पनी अपने ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट देने के लिए इस तरह के रिटर्न प्रोडक्ट को Refurbished केटेगरी में रखती है |

Refurbished product को कौन सही करता है ?

जब ग्राहक प्रोडक्ट को रिटर्न कर देता है तो कम्पनी में उस स्मार्ट फ़ोन को लाया जाता है | जिसमे मोजूद कमियों को कम्पनी के Engineer उस समस्या को दूर करते है |

जिसके बाद Refurbished केटेगरी से उस प्रोडक्ट को दूबारा से सेल किया जाता है |

क्या रिटर्न स्मार्ट फ़ोन ग्राहक को Refurbished प्रोडक्ट ही दिया जाता है ?

जी नहीं | रिटर्न किये हुआ प्रोडक्ट Refurbished केटेगरी में चला जाता है | और ग्राहक को नया फ़ोन रिप्लेस में दिया जाता है |

Refurbished product लेने के फायदे –

अब हम कुछ पॉइंट के माध्यम से समझ लेते है कि यदि हम Refurbished product लेते है तो हमे क्या फायदे हो सकते है –

  • सबसे पहला जो प्लस पॉइंट यह है कि ये प्रोडक्ट काफी सस्ते होते है |
  • इन प्रोडक्ट में 20 से 40 % तक डिस्काउंट मिल जाता है |
  • जिन लोगो का ब्रांड फ़ोन में नये फ़ोन का बजट नहीं है तो वो इन Refurbished product को ले सकते है |
  • यदि आपकी किस्मत अच्छी हुई तो बहुत से प्रोडक्ट ऐसे होते है जिनमे न के बराबर समस्या होती है या फिर कुछ प्रोडक्ट ऐसे भी होते जिनमे डाटा केबल आदि चीजे न होने के कारण रिटर्न किये जाते है | ऐसे प्रोडक्ट बिल्कुल नये होते है | जो सिर्फ आपकी किस्मत पर निर्भर करता है |
  • Refurbished product में भी return policy होती है जो ग्राहक पसंद न आने पर वापिस भी कर सकता है |
  • Refurbished product में भी 6-12 month वारंटी होती है |
  • सबसे अच्छी बात यह प्रोडक्ट कम पैसो में ब्रांड के साथ साथ बिल्कुल नया जैसा होता है |
  • यह Refurbished product किसी भी सेकंड हेंड फ़ोन से लाख गुनाह अच्छा होता है |
  • Refurbished product को सिर्फ कुछ ही दिन उपयोग में लिया जाता है इस कारण से यह प्रोडक्ट किसी सेकंड हेंड फ़ोन की अपेक्षा कई गुनाह अच्छे होते है |

Refurbished product लेने के नुकशान –

अब बात कर लेते है कि कुछ निगेटिव पॉइंट के बारे में –

  • यदि प्रोडक्ट में कुछ बड़ी समस्या जैसे हीटिंग प्रॉब्लम, सेंसर प्रॉब्लम आदि | तो ऐसे प्रोडक्ट की जल्द ही ख़राब होने की सम्भावना रहती है |
  • इन प्रोडक्ट के साथ आपको ओर्गिनल चार्जर या डाटा केबल मिले इसकी पूर्ण गारंटी नहीं हो सकती |
  • ऐसे प्रोडक्ट नये प्रोडक्ट की अपेक्षा इनकी पेकिंग में आपको फर्क दिख सकता है |

कम्पनी Refurbished product को किस तरह केटेगरी में रखती है ?

Refurbished product को कई ग्रेड में विभाजितकिया गया है | मुख्य रूप से कम्पनी 4 ग्रेड में विभाजित करती है |

हर कम्पनी इस बात का मुख्य रूप से ध्यान रखती है कि वो अपने ग्राहक को एक बहेतर प्रोडक्ट या सर्विस प्रदान करे |

Refurbished grading क्या होता है ?

यदि किसी भी ग्राहक को खराब प्रोडक्ट दिया | तो ग्राहक असंतुष्ट होगा | और फिर कभी भी उस ई – कॉमर्स पोर्टल से शोपिंग नहीं करेगा | जिससे कम्पनी को अधिक घाटा का सामना करना पड़ सकता है |

इसी को देखते हुए कम्पनी ने Refurbished product को 4 ग्रेड में विभाजित किया है | जिसको हम Refurbished grading कहते है |

Grad A – इस ग्रैड में रखने वाले प्रोडक्ट में कुछ भी कमी ज्यादा नहीं होती है | ये बिल्कुल नये प्रोडक्ट की भांति ही होते है | यह अधिकतर इस ग्रेड में होने वाले प्रोडक्ट वो होते है जो न पसंद हो या कुछ चार्जर आदि प्रोडक्ट के साथ ख़राब या न आया हो |

Grad B –  इस ग्रैड में होने वाले प्रोडक्ट में न के बराबर कमी होती है | जिसे ग्रैड- बी में रखा गया है |

Grad C –  इस ग्रैड में फिजिकल ख़राबी होती है जिसको सही कर के फिर से बेचा जाता है |

Grad D – यह ग्रैड सबसे लो ग्रैड होता है जिसमे अधिक समस्या को सही कर के सेल किया जाता है | इस ग्रैड में रखने वाले प्रोडक्ट सबसे सस्ते होते है | इन ग्रैड के प्रोडक्ट में 60 % तक डिस्काउंट मिल जाता है |

Refurbished product लेना चाहिए या नहीं ?

Refurbished product पर हम कुछ पॉइंट पर नजर डालते है जिससे आपको  मदद मिलेगी कि इन प्रोडक्ट को लेना चहिये या नहीं –

  • यदि आपका बजट कम है और आप कम पैसो में ब्रांड लेना चाहते है तो आप ले सकते है |
  • यदि नये प्रोडक्ट में और Refurbished product में सिर्फ 1 हज़ार रुपए का फर्क है | तो आपको नये प्रोडक्ट को ही लेना चाहिए |
  • जिन प्रोडक्ट को A व B ग्रेड में रखा गया | उन प्रोडक्ट को आप ले सकते है |
  • जिन प्रोडक्ट के रुपय में 50% से अधिक डिस्काउंट है उन प्रोडक्ट को लेना ठीक नहीं होगा |
  • जिन प्रोडक्ट में 20 से 30% डिस्काउंट है आप उन प्रोडक्ट को ले सकते है |
  • यदि आप सेकंड हेंड फ़ोन को ले रहे है उसकी अपेक्षा Refurbished product लेना फायदेमंद है |
  • Refurbished product को Engineer सही करते है | इसलिए सेकंड हेंड प्रोडक्ट से कई गुनाह अच्छे होते है |

Refurbished phone या laptop लेते वक़्त क्या ध्यान रखे –

जब भी आप Refurbished product लेने का विचार करे तो इन बातो का घ्यान जरुर रखे –

  • रिटर्न पालिसी को जरुर ध्यान से देखे |
  • प्रोडक्ट में वारंटी कितने समय की है |
  • प्रोडक्ट में अधिक डिस्काउंट न हो |

Refurbished product कहा से खरीदे –

सदैव याद रखे कि Refurbished product को भरोसे पोर्टल से ही खरीदे | जैसे – अमेज़न , फ्लिप्कार्ट आदि |

Conclusion –

हम उम्मीद करते है कि यह आर्टिकल Refurbished meaning in hindi के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी |

यदि इस आर्टिकल Refurbished meaning in hindi के बारे आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न रह गया हो | तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दे |

ऐसे ही लाभकारी पोस्ट पढने के लिए join telegram या बेल आइकॉन से हमसे जुड़े व हर दिन फायदेमंद वाली पोस्ट पढ़े |

अपना कीमती वक़्त और प्यार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद | आपका दिन मंगल हो |  

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
होली के रंगों से बचने के लिये चेहरे पर लगाये ये चीजे. बालो को हेल्दी रखने के लिये घर पर बनाये हेयर जेल बालों को एक हफ्ते में कितनी बार और कव तेल लगाये सोने से पहले खाएं रोज एक इलायची मिलेंगे कई फायेदे