होली पर किसानो को देने जा रही है एक बड़ी ख़ुशी मोदी सरकार –
हम सब जानते है कि मार्च वित्तीय साल का आखरी माह होता है जिसमे साल के आखरी माह में सरकार अपने खजाने को देखकर जनता के लिये अगली रणनीति तैयार करती है | जिस को लेकर सभी की बड़ी उम्मीद रहती है | इस माह (मार्च) में ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवी क़िस्त किसानो के खाते में आने वाली है |
वही केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये कृषि कानून के खिलाफ किसान डेरा जमाये है | 11 वे डोर की बातचीत के बाद भी अभी सरकार की तरफ से कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला है |
जिसके तहत मोदी सरकार किसानो को लुभावने के लिये जल्द ही किसान के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवी क़िस्त , सीधे किसान के खाते में डालने जा रही है |
यदि आपको जानकारी नहीं है कि इस क़िस्त के अंदर किसान के कहतो में कितने पैसे डाले जाते है ? तो हम आपको बता दे इस क़िस्त के अंतर्गत किसान के बेंक खाते में 2000 रुपय डाले जाते है | किसानो की आय में बडत के लिये सरकार वर्ष में 2-2 हज़ार रुपय की तीन बार में क़िस्त भेजती है | जिससे किसान को थोड़ी बहुत राहत मिलती है |
इस योजना से करीब 11 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा रहे है | हम आपको बता दे , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिये 1 दिसम्बर 2019 से आधार कार्ड नंबर भी अनिवार्य कर दिया गया है |
किसान भाइयो के बेंक खाते में आधार कार्ड का लिंक होना जरुरी है | जिसके बाद ही किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सकते है |
कैसे आखिर मिलेगा किसान भाइयो को लाभ –
जो भी किसान किसी भी सम्मान जनक पद पर कार्यरत है उन्हें इस योजना से बहार रखा गया है | जिला पंचायत सदस्य , पार्षद , विधायक , सांसद आदि पूर्व में रहे हो या वर्तमान में कार्यरत है उन्हें इस योजना से बहार रखा गया है |
राज्य सरकार या केंद्र सरकार के किसी भी विभाग में यदि कोई किसान कार्यरत है तो उसे इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से बहार रखा गया है |
तथा वो लोग भी जिन्हें सरकार की तरफ से पेंशन मिलती है वो भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते | व आयकर देने वाले व्यक्ति भी इस योजना से दूर रखा गया है |
जिन किसान भाई नहीं उठा पा रहे है इस योजना का लाभ वो यह करे –
हमारे बहुत से किसान भाई है जो इस योजना की जानकारी से वंचित होकर इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है | यदि आप भी उन किसान भाइयो में से है तो परेशान न हो |
यदि आपको भी इस योजना कि क़िस्त का लाभ नहीं उठाया तो आप सरकार के द्वारा दी गयी हेल्प लाइन नंबर पर हिन्दी व अपनी क्षेत्रीय भाषा में नि : संकोच बात कर सकते है | जिसमे आपकी सभी समस्या का निवारण किया जायेगा |
PM-Kisan Helpline No – 011-24300606
भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी ने 1 दिसम्बर 2018 को इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को आरंभ किया था | जिसके तहत हर वर्ष किसान के खाते में 6000 रुपय की आर्थिक मदद की जाती है | जो डायरेक्ट किसान भाइयो के खाते में 2 – 2 हज़ार रुपय की तीन किस्तों में भेजी जाती है |
इस योजना का लाभ लेने के लिये यह करे –
जिन किसान भाइयो ने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है वो PM kisan की वेबसाइट पर जाकर , नीचे दिये निर्देश के अनुसार रजिस्ट्रेशन करे –
- www.pmkisan.gov.in पर जाये
- दायी तरफ New Farmer Ragistration पर जाये
- अपना आधार नंबर डाले
- सामने दिख रहा एक कैप्चर कोड डाले
- अपना राज्य चुने
- जिसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा | जिसमे अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरनी होगी |
यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो हर किसान भाई तक शेयर करे | जिससे हर किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सके |
ऐसे ही लाभकारी जानकारी समय पर मिलने के लिये नीचे दी गयी घंटी से हमसे जुड़े | जिससे हर लाभकारी जानकारी आपके फ़ोन पर समय पर आ सके | धन्यवाद