Incognito mode क्या होता है ? |incognito meaning in hindi |what is incognito mode

incognito meaning in hindi– क्या आप जानते है ? Incognito mode क्या होता है ? अगर हम इंटरनेट पर जो भी देख रहे होते है |

हम जिस भी वेबसाइट या पोर्टल पर जा रहे होते है | वो सभी गतिविधिया स्टोर होती है | या हम और सिंपल लैंग्वेज में अगर समझाने का प्रयास करू | यदि हम कुछ भी अपनी डिवाइस से , गूगल पर कुछ सर्च करते है |

जैसे- आपने गूगल पर सर्च किया www.everythingpro.in  और जब आप अगली बार जब गूगल पर जायेंगे तो आपको history में दिख जायेगा या गूगल के नीचे ही इंडीकेट करेगा या आप शुरू के कुछ अक्षर (जैसे –eve) प्रेस करेंगे |

वेसे ही गूगल खुद व खुद पूरी वेबसाइट को इंडीकेट कर देता है | यानि हमारी सभी जानकारी स्टोर कर ली जाती है | Technically इस पूरे प्रोसेस को कुकी बोला जाता है |

अब यदि आपका ही फोन किसी और के हाथ में पड़ जाये और आप चाहते है जो हमने सर्च किया | वो किसी दूसरे व्यक्ति को पता न लग सके |

इसको हम दूसरे शब्दों में और बेहतर तरीके से समझाने का प्रयास करते है यदि आपको कोई बहुत महत्वपूर्ण चीज सर्च करनी है और किसी भी कारण से आप अपना फोन use नहीं कर पा रहे है और किसी दूसरे व्यक्ति के स्मार्टफोन लेकर इस mode का उपयोग कर सकते है |

जिससे वो व्यक्ति पता नहीं लगा सकता की आपने क्या सर्च किया था | अधिकतर incognito mode का उपयोग IT Professional या Engineers करते है |

आमतोर पर इसका उपयोग डेस्टोप ब्राउज़र के साथ यूजर करते है | जो ऑनलाइन गतिविधियों को स्टोर करने से रोकता है | पर आज हम आपको बतायेंगे की आप इस incognito mode का उपयोग कैसे करे ? इसके बाद यदि कोई भी आपकी डिवाइस को एक्सेस करता है |

तब भी वो पता नहीं लगा सकता की आप क्या सर्च कर रहे थे | यानी आप गुमनाम हो कर इंटरनेट सर्च कर सकते है |

आप जिस पोर्टल पर जा रहे है , क्या सर्च कर रहे है ? क्या देख रहे है ? यह आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को स्टोर नहीं करने देता है | यानि आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से सिक्योर होती है |

incognito mode क्या है ? (what is incognito mode ?) | incognito meaning in hindi

यदि हम बहुत ही सिंपल लैंग्वेज में incognito mode को define करू तो incognito mode को, हम प्राइवेट सर्च या प्राइवेट मोड भी बोलते है |

जो हमारी केश फ़ाइल् व हिस्ट्री को स्टोर नहीं करता है | हम जैसे ही सर्च कर के इस incognito mode से बहार निकलते है यह ऑटोमेटेड खुद आपकी जानकारी को डिलीट कर देता है |

incognito mode को कैसे use करे ?

इसका का उपयोग हम डेस्कटॉप व स्मार्टफोन दोनों जगह, इस फीचर या मोड का उपयोग कर सकते है |

गूगल क्रोम –

यह ब्राउज़र हर व्यक्ति के कंप्यूटर व स्मार्टफोन में होता ही है और अधिकतर 80% व्यक्ति इस ब्राउज़र का ही इस्तमाल करते है |

incognito mode use on PC (Parsonal Computer)

हमे incognito mode का use करने में कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा |

  • सबसे पहले हमे अपने कंप्यूटर का क्रोम ब्राउज़र open कर लेना है |
  • ब्राउज़र open हो जाने के बाद, आपको Right corner में 3 डॉट पर क्लिक करना है | और आपको New incognito window का option दिख जायेगा | जिस पर क्लिक कर के आप इसका उपयोग कर सकते है |
  • यदि आप चाहे तो डायरेक्ट भी ब्राउज़र open कर के, आप इस incognito mode को short cut key (Ctrl + Shift + N) भी open कर सकते है |
press right corner three dot

 incognito mode use on Smart Phone (incognito meaning in hindi)

एंड्राइड डिवाइस पर भी क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करते है | यहा भी incognito mode का use करना आसान है | इसके बाद यूआरएल टाइप करने के वाले एड्रेस बार के राइट तरफ 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको यहा भी New incognito tab का सेलेक्ट कर सकते है | यदि आप अपने स्मार्टफोन में इस mode का use हमेशा करना चाहते है |

स्मार्टफोन में incognito mode open करने के बाद आप एड्रेस बार के राइट साइड में स्क्वायर tab वाले icon पर जिसपर नंबर लिखा होता है | उस tab को कुछ देर प्रेस करने पर यह mode, always mode में एक्टिवेट हो जायेगा |

यदि आपको इस mode को disactivate करना है तो उपर incognito mode का notification दिख रहा होगा | उस पर कुछ देर प्रेस करने के बाद यह disactivate हो जायेगा |

यह भी पढ़े :

हमने आज इस article (incognito meaning in hindi ) से क्या सीखा ?

हम उम्मीद करते है कि  incognito mode in hindi जरुर पसंद व कुछ नया सीखने को जरुर मिला होगा | यदि आपको लगता है कि इस article में कुछ सुधार होना चाहिए तो हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये | ऐसे ही technology व अन्य interested article पढने के लिये bell icon से हमसे जुड़े |

अपने मित्र व परिवार के सदस्य के साथ इस article को जरुर शेयर करे | यदि आप अपने आपको हमेशा अपडेट रखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे | आप सभी को अपना वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

Join Telegram

ध्यान दे यदि join telegram बटन काम न करे | तो एक या दो बार पेज को रिफ्रेश करे | या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे | धन्यवाद

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price