हर काम में आती है रुकाबत, बुधवार के दिन भगवान गणेश के यह कुछ उपाय बदल जायेगी क़िस्मत

हिंदू धर्म में हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी देवताओं के है | सनातन धर्म के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश का है |

भगवान गणेश सभी प्रकार शुभ और मंगल कार्य के प्रथम पूजनीय भी है | सभी शुभ मांगलिक कामों को शुरू करने से पहले भगवान गणेश का आशीवार्द लेना चाहिए |

भगवान गणेश सभी प्रकार की समस्यों और दुःख को दूर करने वाले विधर्ता भी है | यदि आप नौकरी, पैसा या अटके कामों से परेसान है | तो आप बुधवार के दिन (Budhwar ke upay) भगवान गणेश से जुड़े कुछ उपायों को कर सकते है |

तो चलिए जानते है (Budhwar ke upay) भगवान गणेश के कुछ उपाये |

गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना करे –

ज्योत्षी शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध दोष है तो उस व्यक्ति को भगवान गणेश से जुड़े उपायों को करना चाहिए | यदि ऐसा नहीं करते है तो व्यक्ति को पित्र पक्ष से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |

गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित करके, प्रतिमा की प्राण प्रतिस्ठा करके हर रोज विधि- विधान से पूजा करना चाहिए |

हरी मूंग का दान करे –

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध दोष कमजोर है तो व्यक्ति को हर बुधवार को नहाधो कर हरी मूंग को दान करने से बुध बलवान होता है |

बुध ग्रह को बनाये मजबूत –

बुध ग्रह को शक्तिशाली बनाने के लिए बुधवार को भगवान गणेश की पूजा अर्चना करके हरी वास्तु, सामिग्री खाने पिने की चीजे को मन्दिर या जरुरतमंद इंसान को दान करे |

भगवान गणेश को है अतिप्रिय दूव्रा घास –

दूव्रा घास गंपत्ति बाप्पा को बेहद प्रिय है | आप बुधवार के दिन मन्दिर में जाकर दूव्रा घास की 11 या 21 गांठ गणपति बाप्पा के चरणों में अर्पित करे | ऐसे करने से गणपति बाप्पा प्रसन्न होते है और आपका बुध मजबूत व शक्तिशाली होता है |

ऐसे ही लाभदायक जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश कर के ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर फायदेमंद जानकारी आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो ….. जय श्री राम  

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price