हर काम में आती है रुकाबत, बुधवार के दिन भगवान गणेश के यह कुछ उपाय बदल जायेगी क़िस्मत

हिंदू धर्म में हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी देवी देवताओं के है | सनातन धर्म के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश का है |

भगवान गणेश सभी प्रकार शुभ और मंगल कार्य के प्रथम पूजनीय भी है | सभी शुभ मांगलिक कामों को शुरू करने से पहले भगवान गणेश का आशीवार्द लेना चाहिए |

भगवान गणेश सभी प्रकार की समस्यों और दुःख को दूर करने वाले विधर्ता भी है | यदि आप नौकरी, पैसा या अटके कामों से परेसान है | तो आप बुधवार के दिन (Budhwar ke upay) भगवान गणेश से जुड़े कुछ उपायों को कर सकते है |

तो चलिए जानते है (Budhwar ke upay) भगवान गणेश के कुछ उपाये |

गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना करे –

ज्योत्षी शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध दोष है तो उस व्यक्ति को भगवान गणेश से जुड़े उपायों को करना चाहिए | यदि ऐसा नहीं करते है तो व्यक्ति को पित्र पक्ष से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |

गणेश भगवान की प्रतिमा को स्थापित करके, प्रतिमा की प्राण प्रतिस्ठा करके हर रोज विधि- विधान से पूजा करना चाहिए |

हरी मूंग का दान करे –

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध दोष कमजोर है तो व्यक्ति को हर बुधवार को नहाधो कर हरी मूंग को दान करने से बुध बलवान होता है |

बुध ग्रह को बनाये मजबूत –

बुध ग्रह को शक्तिशाली बनाने के लिए बुधवार को भगवान गणेश की पूजा अर्चना करके हरी वास्तु, सामिग्री खाने पिने की चीजे को मन्दिर या जरुरतमंद इंसान को दान करे |

भगवान गणेश को है अतिप्रिय दूव्रा घास –

दूव्रा घास गंपत्ति बाप्पा को बेहद प्रिय है | आप बुधवार के दिन मन्दिर में जाकर दूव्रा घास की 11 या 21 गांठ गणपति बाप्पा के चरणों में अर्पित करे | ऐसे करने से गणपति बाप्पा प्रसन्न होते है और आपका बुध मजबूत व शक्तिशाली होता है |

ऐसे ही लाभदायक जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश कर के ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर फायदेमंद जानकारी आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो ….. जय श्री राम  

यह भी पढ़े :

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
होली के रंगों से बचने के लिये चेहरे पर लगाये ये चीजे. बालो को हेल्दी रखने के लिये घर पर बनाये हेयर जेल बालों को एक हफ्ते में कितनी बार और कव तेल लगाये सोने से पहले खाएं रोज एक इलायची मिलेंगे कई फायेदे