Atm Machine ( Automated Teller Machine) का business-

Atm Machine का business जिसका पूरा नाम Automated teller machine होता है | यह business ऐसा business है की एक बार लगवाने के बाद आपको कुछ भी नहीं करना होता है |

बस आवश्यकता है आपको सम्पूर्ण जानकारी व आपकी खुद की छोटी सी जगह है तो आप महीने का बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है  सभी बैंक यह चाहती है की उनकी बैंक के Atm machine अधिक से अधिक लगे हो ताकि उनके ग्राहक को सुबिधा भी हो व बैंक में अधिक भीड़ होने से भी बचा जाये |

पूरे भारत में और देशो के मुकाबले अपने भारत में Atm machine की तुलना बहुत कम है | इसी वजह से सारी बैंक इसी प्रयास में लगी रहती है की उन के बैंक के Atm अधिक हो |

 आइये देखते है Atm लगने के लिए कुछ प्रमुख बाते-

  • ATM का business कैसे शुरू करे ?
  • ATM के लिए कितनी जगह की आवश्यकता पड़ती है ?
  • ATM लगवाने के लिए किन कागजो की जरुरत पड़ती है ?
  • ATM लगवाने के लिए क्या नियम होते है ?
  • ATM के लिए किस से संपर्क करे ? 
  • ATM business से हम महीने का कितना कमा सकते है ?

इन सबी के जबाब आपको हमारे इस article को पढते पढते मिल जायेंगे | सबसे पहले हम आपको बता दे की Atm machine लगवाने के लिए आपके पास खुद की एक जगह होनी चहिये जो जगह के आस पास अधिक से अधीक लोग आकर रूपए निकाल सके |

आपकी जगह को देखते हुए ही आपके रूपए मिलते है  | Atm machine लगवाने के लिए बैंक कभी भी नहीं लगवाती है मतलब कहने का यह है की जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का Atm लगवाना है तो यह Atm स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नहीं लगवाती है यह Atm अन्य कम्पनी लगवाती है

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |

बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 हज़ार रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |

पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |

आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |

इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |

आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?

 हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |

इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |

यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के  या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |

Buy Now E-Book

ATM machine business लगवाने वाली कम्पनी किन किन बातो का ध्यान रखती  है-

  • Atm machine के लिए हमे 50 से 100 square जगह चाहिए होती है जो की on road पर होनी चहिये |
  • अधिक से अधिक चहल-पहल हो |
  • 100 transaction प्रति दिन हो |
  • पॉवर सप्लाई ( बिजली )  की समस्या न हो |
  • जिस जगह Atm लगना है वो जगह मजबूत हो |
  •  आस पास साफ सफाई हो जिस से ग्राहक को आने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो |
  • अन्य Atm मशीन से दूरी कम से कम 200 मीटर हो

यह business भी देखे –

Atm machine लगाने के लिए किस से संपर्क करे-

जैसा की हमने आपको पहले बताया की Atm machine बैंक नहीं लगाती है | Atm को हमेशा अन्य 3rd party कम्पनी लगाती है |

Atm machine लगवाने वाली कम्पनी –

भारत के अंदर तीन प्रमुख ऐसी company जो Atm लगाती है –

  •  Tata Indicash Atm
  •  Muthoot Atm
  • India 1 Atm

यह तीन प्रमुख कम्पनी है जो Atm मशीन लगाती है |

ATM लगवाने के लिए आवश्यक कागज-

  • आपकी जगह के complete बेनामा कागज जिसमे पूरा address होना अनिवार्य है |
  • Personal document
  • ID Proof – Adhar card / pan card मुख्य रूप से अनिवार्य है |

Atm machine लगवाने वाली कम्पनी से संपर्क कैसे करे –

  • इन कम्पनी से संपर्क करने के लिए आपको इन से online registration करना होगा |
  • अपने जगह के आस पास की कम से कम 40 से 50 सेकंड की video बना कर पहले कम्पनी को भेजनी होगी | जिस के बाद ही आपको approval मिलेगा |

लाभ-

Atm machine लगवाने केपैसे जगह जगह का हिसाब होता है यदि आपकी जगह कम भीड़ भाड़ वाला इलाका है तो महीने के 15 से 20 हज़ार  रूपए मिलते है साथ ही कुछ कम्पनी प्रति दिन 100 transaction पर कुछ commission होता है |

यदि आपकी जगह भीड़ भाड़ इलाके की है तो यह आकड़ा 20 से 30 हज़ार तक भी पहुच सकता है |

ऐसे ही लाभकारी बिज़नस के लिये , नीचे दिये घंटी से हमसे जुड़े | ताकि हर बिज़नस आपके फोन तक पहुचे | किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए हमे comment करे |इस article को पढने के लिये व अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

आप हमसे टेलीग्राम पर भी जरुर जुड़े जिससे हर पोस्ट आप तक पहुचे | यदि आप गूगल क्रोम का यूज़ कर रहे तो नीचे दिया टेलीग्राम का लिंक काम नहीं कर रहा है | तो आप other ब्राउज़र का उपयोग करे या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे |

2 thoughts on “Atm Machine ( Automated Teller Machine) का business (Atm business)-”

Leave a Comment

error: Content is protected !!
बड़ी बहन नेहा शर्मा को अच्छे से टक्कर देती है आयशा शर्मा Alaya f का बेक़ाबू हॉट अवतार चेतना पांडेय ने लगायी पानी में आग कम सोने वाले हो जाये सावधान, हो सकती यह घातक दिक्कत