बॉलीवुड की धरोधर प्यार और मोहब्बत है | और अक्सर ऐसा बॉलीवुड में देखा जाता है | कि साथ में काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस को प्यार मोहब्बत से सामना हो जाता है |ऐसे में अनन्या पांडे कैसे बच सकती है |
बॉलीवुड के कई स्टार के प्यार के किस्से आयदीन जुड़ते ही रहेते है | पर आज हम बात करने जा रहे है |
बॉलीवुड के मशुर एक्टर चक्की पांडे की बेटी अनन्या पांडे के बारे में , जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फेंस को अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की है |
अनन्या पांडे से बार-बार फेंस पूछते है यह सवाल –
हर बॉलीवुड स्टार की तरह अनन्या पांडे भी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती है | और हर दिन अपनी फ़ोटो वीडियो के चलते अपने फेंस से सम्पर्क में रहती है |
जब भी अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर अपनी फ़ोटो फेंस के साथ साँझा करती है | तो कमेंट सेक्शन में अक्सर उनके फेंस , उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछते हुए नजर आते है |
अनन्या पांडे ने तोड़ी चुप्पी –
फेंस के द्वारा बार-बार पूछे जाने वाले सवाल को अनन्या पांडे काभी दिनों से इग्नोर कर रही थी | पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की |
जब एक्ट्रेस से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया | तो उन्होंने पहले इस सवाल को महत्व नहीं दिया | और पूर्ण रूप से इग्नोर किया |
दूबारा बार बार सवाल करने पर – एक्ट्रेस ने बोला कि में नहीं हु अब सिंगल , और में खुश हूँ |
अनन्या पांडे ने कहाँ सभी को-स्टार है मेरे फ़ेवरेट –
सोशल मीडिया पर चल रहे लाइव इंटरव्यू में जब उनके को-स्टार के बारे में पूछा गया |
कि आपके साथ काम करने वाले को –स्टार में आपके पसंदीदा को-स्टार कौन है ?
इस सवाल का जबाब देते हुए एक्ट्रेस ने बोला कि मेरे साथ काम किये गए सभी को-स्टार अच्छे थे |
गहराइयां में साथ काम करने वाले को-स्टार सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ दूसरी फिल्म ‘खो गये अब हम कहाँ’ में काम करने का मोका प्राप्त हो रहा है | अगली फिल्म में भी साथ काम करेगी |
अनन्या पांडे ने इशारा किया अपने बॉयफ्रेंड के बारे में –
लाइव इंटरव्यू में एक फेंस ने पूछा कि यदि आप दूबारा दिल से किसी को-स्टार के साथ काम करना चाहती है तो वो कौन होगे ?
इस जबाब में एक्ट्रेस ने बोला कि में ईशान खट्टर के साथ फिर से काम करना चाहूंगी | साथ ही एक्टर ने बोला ईशान का व्यवहार मेरे प्रति बेहद प्यारा, मधुर और सहायक है | और में इस प्यार से चारो तरफ से घिरी हुई हु | इस लिए में उनका आभार व्यक्त करती हूँ |
ऐसे ही बॉलीवुड व अन्य विषय पर हिंदी में जानकारी के लिए join telegram से जुड़े | जिससे हर बॉलीवुड की हॉट बोल्ड चटपटी जानकारी आप तक पहुचे |
यह भी पढ़े –