आमिर खान की बेटी आयरा खान तैयार है बॉलीवुड में आने के लिए , देखे तस्वीर –

आयरा खान- बॉलीवुड में जब को एक्टर या एक्ट्रेस स्टार बनते है | और उनके लाखों संख्या में फेंस हो जाते है | उन एक्टर व एक्ट्रेस की एक्टिंग के लोग दीवाने हो जाते है |

तो फेंस भी उनकी एक्टिंग की झलक उनके बच्चो यानि स्टार किड्स में देखना पसंद करते है |

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने फेंस के दिल पर जगह बनाई अपने बल पर –

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स है जिन्होंने फेंस केदिल पर अपनी एक्टिंग के बल पर जगह बनायीं है |

चाहे वो स्टार ऋषि कपूर के बेटे रणवीर कपूर की बात करे या राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन या फिल्मों में डर पैदा करने वाले एक्टर शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर के साथ और भी बॉलीवुड में बड़े चेहरे के बच्चो ने फेंस के दिल पर अपनी छाप छोड़ी है जैसे – आलिया भट्ट , वरुण धवन , अनन्या पांडेय आदि कई ऐसे स्टार किड्स है जिन्हें फेंस की तरफ से भरपूर्ण प्यार मिला है |

आमिर खान की बेटी आयरा खान भी आ रही है बॉलीवुड में –

हम आपको बता दे आमिर खान की बेटी आयरा खान अब पूरी तरह से बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार है |

हर स्टार की तरह स्टार किड्स भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है | आयरा खान भी सोशल मीडिया पर अपने फेंस के दिल पर जगह बनाने  के प्रयास में रहती है |

आयरा खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो व वीडियो के माध्यम से अपने फेंस के नजदीक रहती है |

आयरा खान ने क्या खुलासा –

जब भी आयरा खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती है | तो कमेंट सेक्शन में अक्सर उनके फेंस उनसे पूछते हुए नजर आते है कि वो अपने पापा यानी आमिरखान की तरह बॉलीवुड में स्टार बनने के लिए बॉलीवुड में कब एंट्री मार रही है |

अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए उन्होंने जानकारी दी | कि वो जल्द ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘महाराजा’ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है |  

ग्लैमर से भरी बॉलीवुड की हॉट ताज़ा खबरों के लिए नीचे दिए join telegram से जुड़े | जिससे हर अपडेट आप तक पहुचे | इस जानकारी को शेयर जरुर करे |

यह भी पढ़े –

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
blu view 2 Review, Specification , Price BLU g91s Review, Specification , Price BLU g51s Review, Specification , Price BLU g61s Review, Specification , Price