अब बनवा सकेंगे कलरफुल वोटर आईडी कार्ड, जाने पूरी जानकारी-

यदि हम बात करे आईडी कार्ड में , तो देश का वोटर आईडी कार्ड महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है |

यह कार्ड Election Commission of India द्वारा जारी किया जाता है | यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड है, तो यह लेमिनेटेड पेपर पर होता है | जिसमे आपकी फोटो , नाम , पता वोटर आईडी नंबर के साथ साथ अन्य जानकारी भी मोजूद होती है |

यह आईडी कार्ड अभी तक ब्लैक एंड वाइट ही आते थे | पर अब इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने कलर फुल वोटर आईडी कार्ड देना भी शुरू कर दिया है |

हम आपको बता दे यह वोटर कार्ड उनके लिये भी है जिनके पास पहले से ही वोटर आईडी कार्ड मोजूद है | ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिये इन स्टेप को follow करे-

  • आपको अपना एड्रेस प्रूफ , एज प्रूफ व फोटो होना अनिवार्य है |
  • ऑनलाइन कलरफुल वोटर कार्ड बनवाने के लिये आपको नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल की वेबसाइट nvsp.in पर जाना होगा |
  • पोर्टल open होने के बाद आपको होमपेज पर आपको वोटर पोर्टल पर click करना होगा | यहा आपको दूसरी वोटर पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर देगा |
  • आपको नये पोर्टल पर निर्देश पढने को मिल जायेंगे | जिनको पढने के बाद आप न्यू एकाउंट पर click कर के, आप अपन याप को रजिस्टर कर ले | यहा आप के पास आप्शन होंगे कि आप फेसबुक, गूगल एकाउंट , या ट्विटर से भी रजिस्टर कर सकते है |
  • इसके बाद आपको यहा फॉर्म 6 भरना होगा | फिर फोटो अपलोड के बाद अन्य जानकारी भी दर्ज करके सबमिट करनी है | पुराने वोटर कार्ड की जगह नये कलर फुल वोटर कार्ड के लिये आपको 30 रूपए का भुगतान करना होगा |

ऑफलाइन कलरफुल वोटर कार्ड बनवाने का तरीका-

यदि आप कलरफुल वोटर कार्ड ऑफलाइन बनवाना चाहते है , तो आपको नजदीकी ई-सेवा या एमईई सेवा ऑफिस से विजित करे | साथ में सभी जरुरी डॉक्यूमेंट भी साथ रख ले | 

ऐसे ही latest update के लिये व interested article पढने के लिये हमारी website से जुड़े रहे | नीचे दिये bell icon को प्रेस कर के हमारे सभी article के notification आप पर पहुच जायेंगे | अपने किसी भी सवाल के लिये या इस article में कुछ सुधार होना चाहिए | तो हमे कमेन्ट्स बॉक्स में जरुर बताये | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |  

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price