यह बाते जो हर अमीर व्यक्ति अपने बच्चो को सीखाते है |(Rich parents) जरुर पढ़े-

हर एक अमीर फैमिलीज (Rich parents) में एक ऐसा व्यक्ति होता है जो खुद दिन रात मेहनत कर के खुद के दम पर Millionaire  या Billionaire बनता है | इसी वजह से उनके बच्चे व आने वाली पीढ़ी भी अमीर होती है |

लेकिन हम आपको बता दे Rich बनने से ज्यादा सबसे जरुरी होता है हमेशा rich बने रहना | इसीलिए Rich parents हमेशा अपने बच्चो को लाइफ व पैसो के बारे में हमेशा कुछ बाते व टिप्स देते है | जिससे उनके बच्चे भी और अधिक rich बने |

इन्ही कुछ बातो को आज हम अपने article के माध्यम से आप सभी के साथ साँझा करते है | आप सभी का एक बार फिर Everythingpro.in के My Thinking में स्वागत है |

हम इस article में भी वो कुछ बाते आप सभी के साथ साँझा कर रहे है जो rich parents अपने बच्चो को सीखाते है | यह article आपके successful बनने के सफर में बहुत मदद करेंगे |

Rich parents build the rich mindset of their kids-

www.everythingpro.in

Rich parents अपने बच्चो को यह बात सीखाते है कि इस दुनिया में बहुत पैसा है और इसको कमाने की कोई भी सीमा नहीं है | और यदि उनके बच्चे, उतने पैसो में ही खुश रहेंगे जो उनके parents पर है तो आने वाले समय में वो पैसा धीमे धीमे खर्च होता चला जायेगा | मतलब Rich parents अपने बच्चो को प्रेरित करते है कि दुनिया में बहुत पैसा है जिसकी कमाने की कोई भी सीमा नहीं है |

वही दूसरी तरफ मिडिल क्लास पेरेंट्स अपने बच्चो को सीखाते है कि आप एक सिक्योर लाइफ की तरफ आगे बढ़ो | जितनी भी saving है उसी से लाइफ टाइम डिपेंड रहो | और यही वजह होती है एक मिडिल क्लास फॅमिली के बच्चे पर स्टडीज का दबाब होता है | ताकि वो एक सिक्योर भरी जॉब कर सके |

वही Rich parents अपने बच्चो की intelligence या स्कूल, कॉलेज के रिपोर्ट कार्ड से juge नहीं करते | वल्कि उनका मानना होता है कि उनके बच्चे के अंदर वो सब है जो उन्हें Rich बना सकता है | Rich parents के शब्द कुछ इस प्रकार होते है-

I believe in u ’ You can achieve anything your life. Whatever your heart desires.

मुझे तुम पर विश्वास है तुम लाइफ में वो सब पा सकते हो जो तुम दिल से चाहते हो |

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |

बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |

पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |

आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |

इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |

आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?

 हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |

इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |

यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के  या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |

Buy Now E-Book

(Rich parents) Different between Assets and Liabilities-

www.everythingpro.in

Rich parents अपने बच्चो को सीखाते है कि अपने मेहनत के पैसो से सिर्फ Assets खरीदो | न की Liabilities और उन Assets से मिलने वाले पैसो से आप अपनी जरूरते या Liabilities खरीद सकते हो |

अब आप सोच रहे होंगे कि यह Assets और Liabilities आखिर होते क्या है ? हम आपको बहुत ही सिंपल भाषा में समझाने का प्रयास करते है |

यह Assets वो होते है जो हमारी ज़ेब में पैसा डालते है | जैसे एक सक्सेसफुल बिज़नस, प्रॉपर्टीज से रेंट या इन्वेस्टमेंट या वो कोई काम जिससे आपकी ज़ेब में पैसा आ रहा हो | और Liabilities वो चीजे होती है जो आपकी ज़ेब से पैसा निकलवा रही हो | जैसे कार , एक्सपेंसिव कपड़े , एक्सपेंसिव स्मार्ट फ़ोन , एक्सपेंसिव चीजे आदि |

www.everythingpro.in

अब इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि Rich लोग एक्सपेंसिव चीजे नहीं खरीदते | वल्कि वो तो बहुत अधिक एक्सपेंसिव चीजो का उपयोग करते है | बस फर्क इतना होता है कि Rich लोग अपनी मेहनत की कमाई से नहीं , वल्कि वो अपने Assets की कमाई के प्रॉफिट या इनकम से अपने सभी शोक पूरे करते है |

Good Loan vs Bad Loan-

Rich Parents अपने बच्चो से कहते है यदि तुम्हे लाइफ में ऐसी situation आ जाये | तुम्हे यदि बैंक से या कही और से पैसा या कर्जा लेना पड़े | तो वो इसी लिये होना चाहिए | ताकि तुम उससे और पैसा कमा सको | तभी वो Good Loan कहलायेगा | जैसे- कोई नया बिज़नस या स्टार्टअप शुरू करने के लिये | या कोई इन्वेस्टमेंट जहा से आपके पास पैसा आ सके | क्योकि कुछ समय बाद यह पैसा आपके लोन को उतरने के बाद भी पैसा बना के देगा | इस को Good Loan कहते है |

वही यदि आप न्यू कार एक्सपेंसिव चीजो के लिये लोन लेना सही नहीं होता है क्योकि यह सभी चीजे आपको future में पैसा बना कर नहीं देगी | और यह Bad Loan में आता है |

Get rich by solving problems-

हम जानते है हमारा पूरा world कितना develop हो रहा हो | पर हमारे world में न जाने कितनी छोटी छोटी problem रही है | जिनको solve कर के दुनिया के कुछ सक्सेसफुल आदमी rich बने है | और आगे भी ऐसा चलता रहेगा |

छोटी छोटी चीजो को लेने के लिये अलग अलग शॉप पर जाना थोडा प्रॉब्लम लगता था तो amazon ने इस समस्या को दूर किया | कही भी बैठे-बैठे आपको केब बुक करनी है तो uber ने इस प्रॉब्लम को solve किया |

Rich लोगो को यह पता होता है कि यदि उन्हें हमेशा rich बने रहना है और अधिक पैसा कमाना है तो उन्हें पता होता है कि कोई ऐसी प्रॉब्लम खोजे जिसकी लोगो को जरुरत हो और डिमांड हो | आप जितनी बड़ी व हाई डिमांड प्रॉब्लम को solve करोगे | उतने ही आपके बड़े चांस होंगे एक सफल व्यक्ति बनने के |

यह भी पढ़े :

you are not special-

www.everythingpro.in

जितने भी Self made billionaire है वो यह बात बहुत अच्छे से जानते है कि हर किसी की तरह वो भी एक नार्मल तरीके से जन्म हुआ था | काफी प्रॉब्लम थी और उनके पास भी हर किसी कि तरह 24 घंटे ही थे | तो वो किसी भी तरह से spacial नहीं थे | वो जो भी बने है वो अपनी मेहनत से बने है |

और यह सभी लाइफ रूल्स rich parents अपने बच्चो को सीखाते है कि तुम special नहीं हो | और world तुम्हरा आभारी नहीं है कि यह तुम्हे खुद आ कर कुछ देगा | यह world तुम्हे खुद कुछ भी नहीं देने वाला है जब तक तुम खुद मेहनत करके उसके काबिल न बन जाओ |

हम उम्मीद करते है इस article से आपने जो भी सीखा वो सीख अपने बच्चो को जरुर देंगे | यदि आप या आपका बच्चा कुछ नया, नई तकनीक व अपने सपनो व अपने गोल्स को पाने के लिये मेहनत कर रहे है | तो हमारी वेबसाइट के बारे में उन्हें जरुर बताये | जिससे उनके सपनो को पाने के लिये नयी प्रेणना व नया जोश मिले | हम हर युवा, हर मेहनत करने वाले बच्चो के लिये प्रेणना देने वाले article लिखते है | जिससे युवा अपने सपनो को पूरा करने के लिये प्रेरित हो |

अपनी राय व किसी भी तरह के सवाल पूछने के लिये कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे | नीचे दिये bell icon को प्रेस करे जिससे हर article आप तक पहुचे | अपने मित्रो के साथ इस article को जरुर साँझा करे | अपना प्यार और विश्वास ऐसे ही बनाये रखे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |  

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price