गाँव में होने वाले सफल बिज़नस (जरुर देखे शायद आपकी जिंदगी बदल दे यह कुछ village business)-

यह village business ऐसे बिज़नस है जो गाँव में रहने वाला हर व्यक्ति कर सकता है | एक बार सभी इन बिज़नस की जानकारी पूरी पढ़े |

किराने की shop ( General store village business )-

यह General store village business ऐसा business है जो तब तक चलेगा जब तक इस धरती पर मनुष्य है | कहने का मतलब है की कुछ ऐसे business होते है |

जो हर आदमी की जरुरत को पूरा करते है जिनके बिना शायद कोई भी आदमी न रह सके | हमारे देनिक जीवन में उपयोग होने वाली हर खाने पीने की चीजे हम कही न कही से लेते है |

आप यही से अंदाजा लगा लीजये की इस कोरोना काल में हर business ठप पड़ गया सिर्फ इस business को छोड़कर |

यह business हर छोटे गाँव शहर में किया जा सकता है यह business गाँव में अधिक चलता है क्योकि गाँव का आदमी सोचता है जब यही सारी चीजे मिल जा रही है, तो शहर तक क्यों जाये |

इस business में काफी अच्छा मार्जन मिल जाता है 10 से 15 % मार्जन मिल जाता है और कुछ सामानों में 20% तक मार्जन मिल जाता है |

निवेश-

इस business को शुरू करने के लिए आप 10,000 से 50,000 तक का निवेश कर सकते है | किराने की shop से हर वो चीजे ली ही जाती है जो एक इन्सान को अपने देनिक जीवन में उसकी आवश्यकता पड़ती ही है |

लाभ-

जैसा कि हमने आपको बताया की इस business में 10% से 15% तक का मार्जन मिल जाता है तो इस वजेह से हर महीने की कमाई कम से कम 20,000 से 25,000 तक हो जाती है | और समय के साथ साथ यह आकंडा और भी अधिक हो जाता है |

एक नजर-  

नोकरी से हमेशा जिंदगी काटी जाती है व business से जिंदगी जी जाती है | नोकरी से हम जिंदगी काट तो लेगे पर सपने पूरे business ही करते है | चुनाव आपको करना है जिंदगी काटनी है या जीनी है | 

One think the change life in Hindi ( E-book )

अगर आप अपने जीवन में सफल व बहुत पैसे कमाना चाहते है | तो यह E-book आपकी पूरी जिन्दगी बदल सकती है | आपने अक्सर सुना होगा कि एक सफल व्यक्ति बुक्स जरुर पढ़ता है | क्योकि बुक्स हमे ऐसी सीख देती है जो अनमोल होती है | इस E- Book में ऐसे सीक्रेट बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है | जो बेहद ही कम लोगो को जानकारी है |

बहुत कम निवेश में सिर्फ 5 से 10 रुपय के निवेश में आपको कुछ ही महीने में 50 से 90 हज़ार तक कमा के दे सकता है | इस ई –बुक ने कई लोग की जिंदगी बदली है | और आगे भी बदलेगी | इस ई-बुक से खुद हम लाखो रुपय कमा रहे है | दोस्तों 199./- रुपय बेहद ही छोटी रकम होती है जो अक्सर लोग खाने पीने में खर्च कर देते है |

पर यह 199./- रुपय की छोटी सी रकम आपके पूरी जिंदगी को बदल सकती है | साथ ही इस ई – बुक को खरीदने वाले लोगो को एक अवसर प्राप्त होगा | जिसमे वो जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ घर से लाखो रुपय कमा सकते है |

आज यह 199./- रुपय आपके आने वाले भविष्य या सफलता पर निर्भर करता है | आप स्टूडेंट्स, हाउसवाइफ, किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | चाहे वो जॉब या कोई बिज़नस भी करता हो | उसके बाद भी आप इस ई – बुक में बताये गयी बातो से अपना जीवन को नये शिखर पर लाया जा सकता है |

इस 199./- रुपय रकम से अधिक फोन के रिचार्ज हो जाते है | पर बहुत कम लोग अपने जीवन को बदलने के लिए इन्वेस्ट करते है | यह 199./- रुपय कि इन्वेस्टमेंट आपको जिंदगी भर लाखो रुपय रिटर्न कर के दे सकती है |

आज निर्भर आप पर करता है इस छोटी रकम से अपने जीवन को परिवर्तित करना चाहते है या जिस तरह जीवन वितीत कर रहे है वेसा ही करना चाहते है | अपने आप से एक बात अवश्य पूछे जो काम आज आप कर रहे है क्या उस काम से आपके सभी सपने पूरे हो सकते है यदि जबाब आये हाँ तो आपको इस ई – बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं है और यदि जबाब आये नहीं तो आप को पता है क्या करना है ?

 हमारी एक्सपर्ट व बिज़नस एडवाइजर ने ऐसे बिज़नस के बारे में बताया गया है जिन्होंने ई – बुक का मूल्य 999./- रुपय रखा गया | पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए यह 999./- रुपय एक स्टूडेंट व निम्न स्थर के व्यक्ति के लिये बेहद ही अधिक हो सकते थे |

इसलिए हमारी टीम ने सिर्फ़ 199./- रुपय रखा जिससे हर स्टूडेंट्स अपनी मंजिलो के रास्ते को देख सके व जीवन में बेहद ही सफल हो सके | ई-बुक अभी 50% डिस्काउंट में मिल रही है |

यानी अभी आप इस ई –बुक को खरीदते है तो सिर्फ 99./- रुपय में यह ई –बुक आपको प्राप्त हो जायेगी | जरा विचार करे यह 99./- रुपय कितनी छोटी रकम है जो आपको महीने के लाखो रुपय के रिटर्न के रूप में देगी | Amazon पर सर्च कर के  या नीचे दिये Buy Now E-Book से ई – बुक खरीदे |

Buy Now E-Book

दूध का व्यापार ( Dairy village business )-

दूध (Dairy village business) का भी business अधिकतर गाँव के लोग ही करते है पर वो छोटे स्थर का business करते है आप इस business को अच्छे स्थर से शुरुआत कर सकते है |

अधिकतर गाँव में हर घर में भेंस गाय होती ही है जो वो सिर्फ अपने खान पान के लिए उपयोग में लाते है | आप इसको बड़े रूप में शुरू कर के एक मोटी कमई कर सकते है |

 आप दूध को 2 प्रकार से इक्कठा कर सकते है –

  • आप खुद की भेंस गाय को खरीद कर
  • आप अलग अलग गाँव के घरो से दूध को मागवा कर अपनी डेरी से बेच सकते है जिसमे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है |

निवेश-

यदि आप  बड़े स्थर पर दूध का business शुरू करना कहते है तो आप को भेंसे ले सकते है एक भेंस 40 से 50 हजार तक आती है | आप आवश्यकता अनुसार भेंसे ले सकते है |

लाभ –

यदि आप सिर्फ 40 से 50 हज़ार  एक भेंस लेते है तो व्हे दिन भर में 8 से 10 लीटर दूध देती है एक लीटर दूध की कीमत शहर में 55 से 60 रूपए तक होती है दिन का 600 रूपए महीने का 18,000 एक भेंस का मुनाफा है |

यदि आप भेंस की संख्या बड़ा देते है और एक डेरी के रूप में इस business को करना कहते है तो आप कम से कम 10 भेंस ले सकते है जो की महीने का 1,80000 से 2 लाख तक कमा सकते है |

इस प्रकार से आप सिर्फ 3 से 4 महीने में ही अपना निवेश किया हुआ पैसे को निकल सकते है | यदि आप प्राइवेट कम्पनी से संपर्क करते है ऑर अपना दूध उन्हें provide कराते है तो आपकी कमाई ऑर भी अच्छी हो सकती है |

यह business भी देखे –

आटा चक्की का village business Flour mill machine-

आटा चक्की का village business (Flour mill machine) भी काफी अच्छा माना जाता है | यह business भी हमेशा चलता ही रहेगा क्योकि हर इंशान को खाने के लिए आटा चाहिए ही होता है |

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप को यह देखना होगा की हमारे गाँव में कितनी आटा चक्की है यदि आपका गाँव छोटा है जिसमे एक चक्की लगी है |

तो आप आटा चक्की न लगाये और यदि आप के गाँव में आटा चक्की नहीं है तो आप इसको लगा सकते है|

अगर आप का गाँव बड़ा है जिसमे पहले से ही एक आटा चक्की लगी हुई है  तो आप जगह का चुनाव कर के एक ऑर आटा चक्की लगा सकते है जो आपको काफी अच्छा मुनाफा देगी |

यदि आप एक शहर में रहते है तो इस business को शुरू करने से पहले आपको यह ध्यान रखना पड़ेगा की जिस जगह आप यह business की शुरुआत करना चाहते है उस जगह से 2-3 km तक कोई भी आटा पीसने की मशीन न हो |

 यह मशीन को आप 1 लाख से 5 लाख तक ले सकते है | यह मशीने के रूपए कुछ इस प्रकार होते है की जितनी महगी मशीन होगी उतना  (production / hour) मतलब उतना अधिक आटा / घंटा पीस के देगी |

यदि आप 1 लाख से 1.50 की आटा मशीने लेते है तो आप को यह 200 kg से 250 kg प्रति घंटा आटा पीस के देती है |

लाइसेंस-

  • इस business को शुरू करने के लिए आपको उधोग  विभाग में पंजीकरण करना होगा |
  • बिजिली विभाग से पॉवर कनेक्शन लेना होगा

निवेश-

  • यदि आप अच्छे स्थर से शुरुआत करनी है तो आपको  सबसे पहले आपको कम से कम 1 लाख की मशीन ले सकते है जो की आपको एक बार लेनी है |
  • बिजिली विभाग से बिजली का कनेक्शन जो की आपको 8 से 10,000 तक मिल जायेगा यह कनेक्शन भी आपको सिर्फ एक बार लेना होता है क्योकि इस व्यापारिक कनेक्शन से आपको बिजली की यूनिट का रूपए, घर की आने वाली बिजली यूनिट का रूपए से कम होता है | यदि आपकी घर के 5-6 रूपए प्रति यूनिट आ रही है तो इस व्यापारिक कनेक्शन से 3-4 रूपए प्रति यूनिट बिजली का बिल आयेगा जिस से आपके मुनाफे में ऑर बढोत्तरी होगी |
  • आटा चक्की चालने के लिए 1 (main power) आदमी जो महीने का 8 से 10 हज़ार रूपए लेगा |
  • यदि आपकी खुद जी जगह है तो यह रूपए बच सकते है यदि आपकी जगह नहीं है तो आपको 10 से 15 हज़ार का किराया देना पढ़ सकता है
  • अगर एक बार मशीन लेने के बाद महीने का खर्च एक आदमी ऑर जगह का जोड़ने पर आपका महीने का खर्च 20 से 25 हज़ार तक आ सकता है |

मशीने कहा से ख़रीदे –

  • आप मशीन को अपने लोकल market से खरीद सकते है |
  • आप इन मशीन को online जैसे india mart से भी खरीद सकते है |

लाभ-

यदि हम अच्छे स्थर से शुरुआत करते है तो हम लघभग 1 लाख की मशीन लेते है जो हमे एक घंटे में 200–250 kg आटा पीस के देगी | हम 200 का आकड़ा ले कर चलते है |

हर शहर में अब 1.50 से 2 रूपए kg आटा पीसते है हम शहर का अकड़ा नहीं लेते है हम एक गाँव का अकड़ा लेते है जो की 1  मानते है | जो की बहुत कम है और यदि यह business शहर में लागते है तो आपको 1.50 से 2 रूपए बहुत आराम से मिल जाते है |

हम सिर्फ एक रूपए प्रति किलो मानते है  यानि एक घंटे में 200 रूपए | यदि आप दिन के कम से कम 8 घंटे भी कम कर रहे है तो आपके दिन के 1600 रूपए होते है ऑर महीने के 48,000 से भी अधिक |

ध्यान रखिये हमने सिर्फ 1 रूपए का अकड़ा लिया है जो की बहुत कम है आप इस से भी अधिक कमा सकते है | आटा ऐसी चीज है जिस के बिना आदमी रह ही नहीं सकता | आप सोच सकते है इस business से कितना मुनाफा आ सकता है

यह गाँव के बिज़नस आपको पसंद आये होंगे | अपने मित्र व गाँव के व्यक्ति व परिवार के साथ इस article को जरुर शेयर करे |

ऐसे ही लाभकारी व मुनाफे वाले बिज़नस के लिये नीचे दी गयी हरी घंटी से हम से जुड़े | जिससे हर लाभकारी बिज़नस आप से न छुटे | जिससे हर बिज़नस आपके फ़ोन तक आ सके |

ऐसे ही अपना प्यार और विश्वास बनाये रखे | आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद |

हमारा एक ही मकसद है जिन युवाओ व व्यक्ति को कुछ करने की चहा तो है पर रास्ते नहीं दिखाई देते | उन सभी व्यक्ति को एक सफल बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी देना | जिससे वो अपना और इस देश को सफल बनाने में योगदान दे सके |

आप हमसे टेलीग्राम पर भी जरुर जुड़े जिससे हर पोस्ट आप तक पहुचे | यदि आप गूगल क्रोम का यूज़ कर रहे तो नीचे दिया टेलीग्राम का लिंक काम नहीं कर रहा है | तो आप other ब्राउज़र का उपयोग करे या टेलीग्राम पर जा कर सर्च करे @everythingpro_in और ज्वाइन करे |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price