Vastu shastra : घर में है नकारात्मक उर्जा ,तो करे ऐसे बहार..

Vastu shastra : यदि घर में नकारात्मक उर्जा होती है तो घर में शुख शांति दूर दूर तक नजर नहीं आती है | घर के लोगो में तनाव, लड़ाई, आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है |

ऐसे में जरुरी है घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश करना | घर में सकारत्मक उर्जा का वास होना बेहद ही जरुरी होता है | सकारात्मक उर्जा से घर में मोजूद सभी सदस्यों के उपर असर होता है | जिससे घर में सभी कार्य का बनना व अन्य लाभ देखने को मिलते है |

वास्तु शास्त्र में नकारात्मक उर्जा को निकलने व सकारात्मक उर्जा का वास करने के उपर विस्तार से उल्लेख किया गया है | जिससे हम घर में मोजूद सभी नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर कर सकते है | तो जानते है उन महत्वपूर्ण बातो को जो हमे घर में सकारात्मक उर्जा को प्रेवश कराने में मदद करती है |

वास्तु शास्त्र के अनुसार करे यह उपाय –

यदि आप नकारात्मक उर्जा से दूर रहना चाहते है तो प्रति दिन घर का मुख्य द्वार की साफ़ सफाई करे | ऐसे करने से घर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश नहीं करती है और यदि घर में नकारात्मक उर्जा है भी तो बहार निकल जायेगी |

घर के मुख्य द्वार पर विंड चाइम्स लगाना शुभ माना जाता है | जानकार के अनुसार ऐसा करने से घर में प्रवेश हवा विंड चाइम्स से टकराने के बाद, विंड चाइम्स से निकलने वाली ध्वनि सकारात्मक उर्जा को प्रकट करती है | जिससे घर में सकारात्मक उर्जा का वास होता है |

यदि आपको लगता है घर में नकारात्मक उर्जा है तो इसको निकलने के लिए घर के चारों कौनों पर नमक का छिडकाव करने से मोजूद नकारात्मक उर्जाये घर से बहार चली जाती है |

घर में यदि नकारात्मक उर्जा को घर से हमेसा के लिए दूर करना है तो घर में पूजा घर के आलावा अन्य जगह भी देवी देवता की मूर्ति रखें | जिससे नकारात्मक उर्जा नहीं रहती |

घर में सकारात्मक उर्जा को रखने के लिए प्रति दिन घर में दीपक, अगरवत्ती, मोमबत्ती व कपूर को जलाने से नकरात्मक उर्जा घर से बहार जाती है | यह उपाय घर में नकारात्मक उर्जा को बहार व निकलने के लिए क्लीनर की भाँती कार्य करता है | ऐसे करने से घर का वातावरण शुद्ध होता है |

ऐसे ही लाभदायक जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश कर के ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर फायदेमंद जानकारी आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो ….. जय श्री राम  

यह भी पढ़े :

नोट : इस लेख में किसी भी जानकारी / सामिग्री / गणना आदि की सटीकता की गारंटी नहीं है | यह जानकारी विभिन्न माध्यमो / ज्योतिषियों / प्रवचनों / पंचांग व धर्मग्रंथो से संग्रित कर के इस जानकारी को आप सभी के सामने पहुचाई जा रही है | हमारा उदेश्य महज एक सूचना प्रदान करना है | इस जानकारी को महज एक सूचना के लिए ले  | इसके किसी भी उपयोग की ज़िम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही होगी |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price