एक कप कॉफी पिने से दिमाग तरो ताज़ा हो जाता है | व्यक्ति जब तनाव में हो या थका हो अगर एक कप कॉफी मिल जाये तो फिर से तरोताजा हो जाता है | कॉफी में कई ऐसे तत्व पाए जाते है जो हमे उर्जा व उत्साह से भर देते है |
परन्तु क्या आप जानते है कि यह कॉफी चेहरे के उपाय के लिए भी प्रयोग की जाती है | जिससे आप तुरंत लाभ ले सकते है | तो हम जानते है कॉफी के कुछ ऐसे उपाए जिनसे हम अपने चेहरे की चमक व सुंदर बना सकते है |
काले दाग धब्बे को हटाना –
कॉफी में कई ऐसे तत्व पाये जाते है जो एंटीओक्सिडेंट गुण से भरपूर्ण होते है यह तत्व आपके काले दाग धब्बे को काफ़ी कम कर देता है |
ऐसे बनाये कॉफी मास्क –
एक बाउल में 2 चम्मच कॉफी पाउडर ले उसके साथ एरोवेरा जेल के साथ मिलाकर कम से कम 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा ले | उसके बाद गुन गुने पानी से धो ले |
चेहरे को साफ़ व सफ़ेद रखने के लिए –
चेहरे को साफ रखने के लिए एक चम्मच कॉफी, एक चम्मच दही, थोड़ी सी हल्दी पाउडर मिलाकर 10 मिनट लगा कर धोने से आपका चेहरा वाइट हो जाता है |
तुरंत फेसवाश बनाकर चेहरा करे साफ़ –
यदि आपको कही भी तुरंत बहार जाना हो तो आप एक चम्मच कॉफी में कुछ मात्रा में नीबू का रस मिलाकार | कम से कम 30 मिनट तक लगा छोड़ दे | 30 मिनट बाद पानी से धो ले | आप महसूस करेंगे कि आपका चेहरा तरोताजा हो गया है | आपके चेहरे पर तुरंत चमच महसूस होगी |
ऐसे ही लाभदायक जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश कर के ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर फायदेमंद जानकारी आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो ….. जय श्री राम
यह भी पढ़े :
- वास्तु के इन उपायों से हर दुःख दर्द तखलीफ़ रहेगी कोशो दूर
- घर में चाबियां को रखने का सही स्थान , वरना मिल सकती है तखलीफ़
नोट : इस लेख में बताये गये विधि को हमारा पोर्टल पूर्ण रूप से दावा नहीं करता है | इस जानकारी को अन्य श्रोतो से ली गयी है | इसे एक सुझाव के मकसद से ले | इस तरह के उपचार के लिए आप अपने डॉक्टर का सुझाव ले |