आप जानते है एक चम्मच कॉफी से चमक जायेगा चेहरा –

एक कप कॉफी पिने से दिमाग तरो ताज़ा हो जाता है | व्यक्ति जब तनाव में हो या थका हो अगर एक कप कॉफी मिल जाये तो फिर से तरोताजा हो जाता है | कॉफी में कई ऐसे तत्व पाए जाते है जो हमे उर्जा व उत्साह से भर देते है |

परन्तु क्या आप जानते है कि यह कॉफी चेहरे के उपाय के लिए भी प्रयोग की जाती है | जिससे आप तुरंत लाभ ले सकते है | तो हम जानते है कॉफी के कुछ ऐसे उपाए जिनसे हम अपने चेहरे की चमक व सुंदर बना सकते है |

काले दाग धब्बे को हटाना –

कॉफी में कई ऐसे तत्व पाये जाते है जो एंटीओक्सिडेंट गुण से भरपूर्ण होते है यह तत्व आपके काले दाग धब्बे को काफ़ी कम कर देता है |

ऐसे बनाये कॉफी मास्क –

एक बाउल में 2 चम्मच कॉफी पाउडर ले उसके साथ एरोवेरा जेल के साथ मिलाकर कम से कम 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा ले | उसके बाद गुन गुने पानी से धो ले |

चेहरे को साफ़ व सफ़ेद रखने के लिए –

चेहरे को साफ रखने के लिए एक चम्मच कॉफी, एक चम्मच दही, थोड़ी सी हल्दी पाउडर मिलाकर 10 मिनट लगा कर धोने से आपका चेहरा वाइट हो जाता है |

तुरंत फेसवाश बनाकर चेहरा करे साफ़ –

यदि आपको कही भी तुरंत बहार जाना हो तो आप एक चम्मच कॉफी में कुछ मात्रा में नीबू का रस मिलाकार | कम से कम 30 मिनट तक लगा छोड़ दे | 30 मिनट बाद पानी से धो ले | आप महसूस करेंगे कि आपका चेहरा तरोताजा हो गया है | आपके चेहरे पर तुरंत चमच महसूस होगी |

ऐसे ही लाभदायक जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश कर के ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर फायदेमंद जानकारी आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो ….. जय श्री राम  

यह भी पढ़े :

नोट : इस लेख में बताये गये विधि को हमारा पोर्टल पूर्ण रूप से दावा नहीं करता है | इस जानकारी को अन्य श्रोतो से ली गयी है | इसे एक सुझाव के मकसद से ले | इस तरह के उपचार के लिए आप अपने डॉक्टर का सुझाव ले |   

Leave a Comment

error: Content is protected !!
यामिनी मल्होत्रा मचा रही है अपनी आदाओ से कहर Indian Hockey Team Paris Olympics 2024 अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price