पर्स में रखे यह कुछ चीज़े, कभी भी ख़ाली नही रहेगा पर्स

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे | साथ ही उनका पर्स पैसो से भरा रहे | परन्तु कुछ लोग ऐसे होते है जिनका सुबह तो पर्स पैसों से भरा रहता है परन्तु शाम होते होते पर्स में कुछ भी नहीं बचता |

अनगिनत खर्च व हानियों से बचने के लिए पर्स में कुछ महत्वपूर्ण उपाय करने से आपके पास धन की कमी नहीं होगी | साथ ही आपको जीवन में जब भी धन की आवश्यकता होगी | तो आपके पर्स में पैसों की कमी नहीं होगी |  चलिए जानते है कुछ महत्वपूर्ण उपाय |

पर्स में रखे यह चीज़े हमेशा देगा धन –

वास्तु शास्त्र में पर्स के लिए उल्लेख किया गया है | जिसमे पर्स में कुछ उपाय करने से सदेव आवश्यकता अनुसार आपको धन प्राप्त होता रहेगा | जानते है वो कुछ उपाय

चावल का रखना –

पर्स में चावल रखना बेहद ही शुभ माना गया है | ऐसा करने से आपके पर्स में धन टिका रहता है | साथ ही अनगिनत खर्च से बचाता है |

लाल रंग कागज –

वास्तु शास्त्र के अनुसार लाल रंग का कागज पर्स में रखने चहिये | लाल रंग के कागज में अपनी मनोकामना लिखने से रेश्मी धागे से बांध कर रखने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है |

माँ लक्ष्मी की तस्वीर –

माता लक्ष्मी की तस्वीर पर्स में रखने से आपके पास धन आता है | साथ ही धन की कमी होने से बचाता है |

पिपल का पत्ता –

पीपल का पत्ता रखने से आपका पर्स धन से भरा रहेगा | साथ ही किसी भी शुभ कार्य में खर्च धन के साथ पीपल का पत्ता रखना शुभकारी होता है |

चांदी का सिक्का –

यदि आपके पास चांदी का सिक्का है तो पर्स में रखे यह सिक्का आपको दिन रात आपके धन में वृधि करेगा | ध्यान देने योग्य बात यह है कि चांदी का सिक्का रखने से पहले घर के पूजा घर में माँ लक्ष्मी को अर्पित करके ही पर्स में रखे |

ऐसे ही लाभदायक जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश कर के ज्वाइन टेलीग्राम से जुड़े | जिससे हर फायदेमंद जानकारी आप तक पहुचे | आपका दिन मंगल हो ….. जय श्री राम  

यह भी पढ़े :

नोट : इस लेख में किसी भी जानकारी / सामिग्री / गणना आदि की सटीकता की गारंटी नहीं है | यह जानकारी विभिन्न माध्यमो / ज्योतिषियों / प्रवचनों / पंचांग व धर्मग्रंथो से संग्रित कर के इस जानकारी को आप सभी के सामने पहुचा

Please share your friends

Leave a Comment

error: Content is protected !!
अनंत अम्बानी की असली अंदर की फ़ोटो ली इस सुपरस्टार की बेटी ने xiaomi redmi k70e Review, Specification , Price infinix hot 40 pro 5g Review, Specification , Price tecno spark 20 pro plus Review, Specification , Price