end to end encryption meaning in hindi

end to end encryption meaning in hindi

end to end encryption meaning in hindi

end to end encryption meaning in hindi- हम रोज , यदि किसी के साथ अपना समय अधिक से अधिक देते है तो वो होता है हमारा खुद का स्मार्टफोन |

इस स्मार्टफोन में अगर हम बात करे तो  दुनिया का  पॉपुलर मेसेजिंग एप्प , whatsapp के साथ समय व्यतीत करते है |

Whatsapp हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण हो चूका है | यह हम सभी भलीभांति समझते है |

चाहे हमारा ऑफिस का ग्रुप हो या बच्चो के पढाई के नोट्स का ग्रुप या हमारे परिवार के सदस्य या कोई खास इंसान जिससे हम एक whatsapp के माध्यम से जुड़े रहते है |

हमारे कहने का मतलब यह है कि चाहे किसी भी उम्र का व्यक्ति हो | वो एक जॉब करने वाला हो या स्टूडेंट हो या एक बुजुर्ग व्यक्ति हो |

Whatsapp किसी न किसी रूप में हम सभी से जुड़ा होता है |

हम whatsapp के माध्यम से हर रोज न जाने किस किस से बाते करते है | अपनी फ़ोटो वीडियो शेयर करते है |

हर किसी के जीवन में एक ख़ास व्यक्ति होता है जिससे हम अपने जीवन के हर पल साँझा करते है | इस मेसेजिंग एप्प whatsapp के माध्यम से |

हम अपने परिवार के सदस्य व किसी खास व्यक्ति से पर्सनल massage जैसे- बैंक एकाउंट , पिन नंबर , एटीएम पिन नंबर आदि एक दूसरे से साँझा करते है |

यह सोंच कर कि यह बाते सिर्फ हम दोनों के बीच में ही हो रही है | और बेफिक्र होते है |

आज हम आप सभी के साथ Everythingpro.in में अपने इस article के माध्यम से बताने व समझाने का प्रयास करेंगे |

कि हम जो बाते दो लोग के बीच में करते है | वो कितना सिक्योर है ? और यदि सिक्योर नहीं है तो हम क्या कर सकते है ?  

यह भी पढ़े : गूगल मेरा नाम क्या है ?

सिक्योर मैसेज (end to end encryption meaning in hindi)

कम्पनी का कहना है कि whatsapp पूरी तरेह से सिक्योर है | क्योकि कम्पनी  end-to-end encryption feature का दावा करती है |

क्या होता है end-to-end encryption –

यदि हम बहुत ही सिंपल लैंग्वेज में समझाऊ | तो end-to-end encryption का मतलब होता है हम जिस व्यक्ति को massage कर रहे है ..

वो massage हमारे और उस व्यक्ति के बीच की सुचना को गुप्त रखना | और यह सूचना का आदान प्रदान end-to-end encryption के माध्यम से होता है |

कैसे काम करता है end-to-end encryption in hindi-

हम जिस व्यक्ति को message कर रहे है end-to-end encryption  कुछ इस प्रकार काम करता है कि आप जिसको भी massage , फोटो ,video कुछ भी भेजते है तो पहले आप के फ़ोन से message,  whats aap के server पर जाता है |

whatsapp को एक coding के रूप में massage प्राप्त होता है और जिस व्यक्ति को आप भेज रहे है उस के फ़ोन में वोही massage आ जाता है जो आपने भेजा हो |

हम इसे और बेहतर तरीके से समझाने का प्रयास करते है | जैसे- मैंने अपने मित्र को message किया hello , अब यह पहले whatsapp के server पर जायेगा एक coding (कंप्यूटर भाषा ) के रूप में  *^#%$@ और वहा से जिस व्यक्ति को आपने जो message किया है |  hello वो आ जायेगा, कहने का मतलब है की सिर्फ आप दोनों के बीच में ही यह massage रहता है |

end to end encryption meaning in hindi
end to end encryption meaning in hindi

कम्पनी ने क्या बदलाव (end to end encryption meaning in hindi)

whats app  इस coding massage को अपने server से 30 दिन के अंदर delete कर देता था | पर 2016 के बाद इस end-to-end encryption में और बदलाव किये गए | और अब whatsapp के server पर भी यह massage नहीं रहता है |

अब यह पूरी  तरह  से सुरक्षित है अब 2016 के बाद से यह सिर्फ massage भेजने वाला और massage को received करने वाले पर ही रहता है | end-to-end encryption feature  के वजह से ही whats app की लोकप्रियता बरकरार है |

परन्तु आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस व्यक्ति को आप अपने पर्सनल massage साँझा कर रहे है | तो आपका और उस व्यक्ति का end-to-end encryption  एक्टिवेट है या नहीं |

कैसे सुनिश्चित करे (end to end encryption meaning in hindi-

end-to-end encryption चेक करने के लिये आपको नीचे दिये कुछ स्टेप को follow करना होगा |

  • आपको जिस व्यक्ति को massage कर रहे है | उस की प्रोफाइल पर जाना है | जैसे ही आप उनके नाम पर क्लिक करते है | आपको नीचे Encryption का option दिख जायेगा |
  • Encryption पर क्लीक करने पर आपको 60 नंबर का, code दिख जायेगा |
  • इस 60 नंबर के डिजिट को उस व्यक्ति के फ़ोन से मेच करना है | यदि इसी तरह, वो व्यक्ति भी  आपकी प्रोफाइल पर जा कर, 60 डिजिट चेक करता है और वो code आप दोनों का एक ही code है | यानि आप दोनों के बीच की होने वाली बाते सिक्योर है |
  • इस code को अगर वो व्यक्ति का फोन आपके पास है तो आप बारकोड की मदद से स्कैन भी कर सकते है | और यदि वो व्यक्ति आपसे दूर है तो आप इन डिजिट का स्क्रीनशॉट ले कर या सेंड कर के भी नंबर का मिलान कर सकते है |
end to end encryption meaning
end to end encryption
end to end encryption
end to end encryption

हमने आज इस article से क्या सीखा-

हम उम्मीद करते है यह article end-to-end encryption in hindi आप सभी को एक नई जानकारी मिली होगी |

जिससे आप पर्सनल massage व जरुरी massage सेंड करने से सतर्क रहेंगे | अपनी राय व किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिये कमेंट बॉक्स में कमेंट करे |

ऐसे ही interested व knowledgeable article पढने के लिये नीचे दिये bell icon को प्रेस करे | जिससे हर article आपतक पहुचे | अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

आप हमसे नीचे दिये बटन join telegram से जुड़े जिससे हर दिन फायदेमंद पोस्ट आप तक पहुचे |ऐसे ही अपना प्यार बनाये रखे आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद| यदि बटन काम न करे | तो दो – तीन बार पेज को रिफ्रेश करे या टेलीग्राम पर सर्च करे @everythingpro_in|

Join Telegram

whatsApp की सभी जानकारी हिंदी में-

whatsApp की सभी जानकारी हिंदी में-

Note: If you access our website from another country. so tap on the menu and select your country language.

whats App  क्या है ? क्या आप यह जानते है इसको कैसे उपयोग में लाया जाता है क्या उपयोग है इसका , आज हम इस whatsApp के बारे में सरल भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे |

यदि आप internet का उपयोग कर रहे है अथवा आपको internet की थोड़ी भी जानकारी है तो आपने इस whatsapp का नाम जरुर ही सुना होगा , पर आज भी ग्रामीण व शहरीय क्षेत्र में कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जिन ने इस whatsapp का नाम तो सुना है पर इसका क्या उपयोग है , इसको कैसे इस्तमाल करे, यह नहीं पता होता है |

तो आप विश्वास करे , आप बिल्कुल ठीक जगह पर है आज के बाद आप यह नहीं सोचेंगे की आखिर जो पूरी दुनिया में इतना famous है वो आखिर क्या है ? चलिये शुरू करते है-

whatsapp क्या है ?

whatsapp एक मेसेजिंग सेवा है जो की बिल्कुल मुफ्त है | जो android , ios, windows, जिसके माध्यम से हम massage , photo ,video , document (दस्तावेज) , आप अपनी लोकेशन भी भेज सकते है , आप जिस जगह खड़े है यदि आपको किसी को बताना हो की में यहा पर हूँ और उस जगह का नाम आपको नहीं पता हो तो आप अपनी लोकेशन भेज सकते है जिससे आप जिस व्यक्ति को अपनी लोकेशन भेज रहे है वो आप के पास उस लोकेशन पर आ जायेगा |

आप इस से  audio call व video call कर सकते है कहने का मतलब यह है की हम whatsaap के माध्यम से फोन भी कर सकते है वो भी मुफ्त, सिर्फ हमारे फ़ोन में net का होना अनिवार्य होना चाहिए | इसी अन्य features की वजह से इसकी लोकप्रियता बरकरार है |

whatsapp को किसने बनाया ?

whatsapp के founder Brian acton और Jan koum है |

whatsapp का इतिहास (history of whatsapp)-

whatsapp का इतिहास के पीछे एक बहुत ही दिलचिस्प कहानी है |

whatsapp  को दो व्यक्ति ने बनाया था जिनका नाम Brian acton और Jan koum है| जिन्होंने whataap को 2009 में बना लिया था | थोडा सा जान लेते है इन दो सदस्य के बारे में जिन्होंने सारी दुनिया के परिवार को अपने करीब होने का एहसास दिलाया |

Brian acton अमेरिकन कंप्यूटर इंजीनियर है | जिनका जन्म 17 february 1972 , michigan united states में हुआ था | जिनकी राष्ट्रीयता अमेरिकन है | इन्होने सन 1994 में stanford university से computer engineering की पढाई की है | जो की whatsaap के co-founder है |

Jan koum भी अमेरिकन कंप्यूटर इंजीनियर है | जिनका जन्म 24 february 1976 , ukraine में हुआ था | जिनकी राष्ट्रीयता अमेरिकन है | इन्होने सन 1994 से 1997 तक san jose state university से computer engineering की पढाई की है | जो की whatsaap के founder है |

दिलचिस्प कहानी

whatsaap की दिलचिस्प कहानी कुछ इस प्रकार है की Jan koum और Brian acton साथ में Yahoo कम्पनी में साथ काम किया करते थे | Yahoo कम्पनी में कुछ साल काम करने के बाद |  Jan koum और Brian acton दोनों दोस्त facebook कम्पनी में जॉब करने के लिए गए |

जहा पर उन्हें जॉब मिल जाने के बाद कुछ समय बाद जॉब से निकाल दिया गया | जिसके बाद दोनों ने मिलकर 2009 में whatsaap को बनाया और आज जिस कम्पनी ने निकाला था उसी कम्पनी ने 19 फ़रवरी 2014 को whatsaap के साथ partnership कर ली थी |

यह भी पढ़े –

whatsapp बनाने का विचार सबसे पहले Jan koum को ही आया था जो की उन्हें एक movie देखते वक़्त आया की , एक application बनाया जाये जिस के माध्यम से मुफ्त में सन्देश , फोटो ,vedio अपने मित्र को भेजा जा सके |

जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्त  Brian acton को बताया |  Jan koum और Brian acton साथ मिलकर 2009 में बनाया |

Whatsapp क्यों खास है ?

Whatsapp के features-

whatsapp अगर और मेसेजिंग application की तुलना में सबसे अधिक खास इस लिए है क्योकि यह अपने उपयोगकर्ता की सुरक्षा को पहले ध्यान में रखता है whatsaap को खास end-to-end encryption का feature whatsapp को खास बनाता है |

END-TO-END ENCRYPTION क्या होता है ?

end-to-end encryption सुरक्षा का feature है सरल भाषा में इस  feature से हम जिस व्यक्ति को भी फोटो vedio भेज रहे है वो सुरक्षित (safe) है | जिस भी व्यक्ति को आप massage भेज रहे है वो सिर्फ आप के और उस के बीच ही रहेगा |

इसको ही end-to-end encryption कहते है | पहले end-to-end encryption कुछ इस प्रकार काम करता था की आप जिसको भी massage , फोटो ,video कुछ भी भेजते थे तो पहले आप के फ़ोन से massage whats aap के server पर जाता था |

whats app को एक coding के रूप में massage प्राप्त होता है और जिस व्यक्ति को आप भेज रहे है उस के फ़ोन में वोही massage आ जाता है जो आपने भेजा हो |

जैसे मैंने अपने मित्र को massage किया hello , अब यह पहले whatsapp के server पर जायेगा एक coding (कंप्यूटर भाषा ) के रूप में  *^#%$@ और वहा से जिस व्यक्ति को आपने जो massage किया है hello वो आ जायेगा, कहने का मतलब है की सिर्फ आप दोनों के बीच में ही यह massage रहता है |

whats app इस massage को अपने server से 30 दिन के अंदर delete कर देता है | पर 2016 के बाद इस end-to-end encryption में और बदलाव किये गए अब इसमें server पर भी आपका massage नहीं रखता है |

अब यह पूरी  तरह से सुरक्षित है अब 2016 के बाद से यह सिर्फ massage भेजने वाला और massage को received करने वाले पर ही रहता है | end-to-end encryption feature  के वजह से ही whats app की लोकप्रियता बरकरार है |

whatsapp के  features-

अगर हम देखे तो whats app में ऐसे कई features है जो अन्य मेसेजिंग application से बहतरीन है चलिये एक नजर डालते है की ऐसे क्या features है जो इसे और मेसेजिंग application से बहतरीन बनाते है-  

text message-

text message से हम अपने मित्र ऑर परिवार के सदस्य को फ्री में message भेज सकते है सिर्फ हमारे पास internet होना चाहिए | हमे किसी भी message का अन्य खर्च नहीं देना पड़ता है |

Groups chats-

Groups chat के माध्यम से हम एक साथ 256 लोगो को साथ में जोड़कर हम उनसे एक साथ बात कर सकते है हम उनके साथ फोटो , video share कर सकते है |

Audio व video call –

Audio व video call feature के माध्यम सेहम अपने मित्र व परिवार से मुफ्त में audio call व video call कर सकते है जो की इस whats app को इस feature की वजह से और अधिक खास बना देता है |

Voice message –

Voice message feature के माध्यम से यदि हम अपने मित्र व परिवार को यदि message कर रहे है और यदि हमारे पास message करने का वक़्त नहीं है तो हम voice message कर के भी भेज सकते है | यह features वक़्त को बचाता है और टाइप करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है |

whatsapp web-

whatsapp web feature के माध्यम से हम अपने whatsaap को laptop और desktop पर आप आसानी से स्कैन कर के whatsapp को laptop और desktop पर चला सकते है यह feature बहुत अच्छा feature है |

whatsapp को कैसे register करे –

  • playstore में जा के whatsapp को download करे
  • फ़ोन में install हो जाने के बाद आपको अपने फोन में अपना नंबर को लिखना पड़ता है |
  • आपके मोबाइल पर एक otp (one time password) नंबर आयेगा |
  • जिसको डालने के बाद आपका whatsapp का account create हो जायेगा |
  • आप अब अपना username में अपना नाम डाल सकते है |
  • username डालने के बाद आप अपनी फोटो dp में जिसको display picture कहते है , आप अपनी फोटो dp में लगा सकते है |
  • इस प्रकार आप सरलता से whatsapp का use कर सकते है |

हम ऐसी उम्मीद करते है की आप को whatsapp से सभी जानकारी इस article के माध्यम से प्राप्त हो गयी होगी | आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए हो आप हमे comment में कर कर पूछ सकते है | हमारी तरफ से हम आप सब से हाथ जोड़ कर प्रार्थना है की हमारी सदेव यह इच्छा रहती है की हर वो व्यक्ति चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र या शहेरी क्षेत्र हो पर technology से अवगत हो |

ऐसे ही interested व हर लाभकारी article पढने के लिये नीचे दिये bell icon को प्रेस कर के हमसे जुड़े जिससे हर article आप तक पहुचे | आप सभी का अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

error: Content is protected !!
हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ? बड़ी बहन नेहा शर्मा को अच्छे से टक्कर देती है आयशा शर्मा Alaya f का बेक़ाबू हॉट अवतार चेतना पांडेय ने लगायी पानी में आग