Google ने लोंच किया भारत में अपना नया स्मार्टफोन Google pixel 4a जाने कीमत-

Google ने लोंच किया भारत में अपना नया स्मार्टफोन Google pixel 4a जाने कीमत-

एक हमारा स्मार्टफोन ही है जो आज शायद हमारे सबसे करीब रहता है | जो आज हमारे जीवन का एक बहुत बड़ा किरदार निभा रहा है | क्योकि इस स्मार्टफोन के बिना आज शायद कोई कार्य होना असंभव सा लगता है |(Google pixel 4a)

हर दिन नये नये स्मार्ट फ़ोन में नये feature आते रहते है | पहले ऐसा होता था कि आप कोई नया स्मार्टफोन लाये है तो उसका क्रेज कई महीनो तक रहता था |

 यदि आप आज कोई नया स्मार्टफोन लेते है और कल तक एक दूसरा स्मार्टफोन नये feature के साथ निकल जाता है |

वेसे तो हर दिन कोई न कोई कम्पनीयां अपना  स्मार्टफोन लोंच करती ही रहती है | पर इस बार google भी अपने स्मार्टफ़ोन को बाजार में लेकर आ गया है और नये नये feature के साथ धमाल मचा रहा है |

बड़ी- बड़ी कम्पनी को टक्कर  दे रहा है | चलिए आप सब बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे | कि google ने अपने स्मार्टफोन को market में किस कीमत पर उतारा है व इसके feature क्या है ? चलिए शुरू करते है-

Google pixel 4a-

गूगल ने, google pixel 4a को भारत में लोंच कर दिया है | अभी हाल ही में करीब 1-2 महीने पहले google ने यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लोंच किया था | जिसकी शुरुआती कीमत $349 थी जो भारत के करीब 25,500 रूपए |

यह भी google pixel 4 की तरह है जिसमे भी होल-पंच डिस्प्ले है व पीछे बिलकुल google pixel 4 की तरह कैमरा एरिया वर्गाकार के आकर का है जो की google pixel 4 की तरह दीखता है | हम आपको बता देते है की google pixel 4 को भारत में लोंच नहीं किया गया है | जिसकी जगह google pixel 4a ने ले ली है |

Google pixel 4a की भारत में कीमत-

भारत में google pixel 4a की कीमत अभी 31,999/ रुपय रखी गयी है परन्तु कम्पनी का कहना है कि समय  इसकी कीमित में गिरावट देखने को मिलेगी जिसे करीब 29,999/ रुपय में भारतीय बाजार में बेचा जायेगा |

यह भी पढ़े –

Google pixel के specification व features-

  • सबसे पहले हम बात कर लेते है इसके कैमरे की इसमें रियल कैमरा 12 मेगापिक्सेल व फ्रंट कैमरा यहा 8 मेगापिक्सेल दिया गया है |
  • मेमोरी में यहा रेम 6 gb दी गयी है व स्टोरेज 128 gb दी गयी है |
  • बेट्री इसमें 3140 mah की बेट्री दी गयी है जो की 18 वाट की fast चार्जिंग को पूरी तरह से सपोर्ट करता है |
  • google ने display 5.8 इंच दी गयी है |
  • यह अभी ब्लैक कलर में ही उपलव्ध है |
  • कनेक्टिविटी option में wi-fi 802.11 ac , 4g volte, bluetooth 5.0 ,gps, nfc, usb c type  और 3.5 mm हैडफ़ोन जेक दिया गया है | क्वालकॉम स्नेपड्रेगन
  • एंड्राइड 10 पर यह काम करता है | प्रोसेसर क्वालकॉम स्नेपड्रेगन दिया गया है |

अपने मित्रो को यह article जरुर शेयर करे | यदि आप हमेशा अपने आप को अपडेट रखना चाहते है तो नीचे दी गयी घंटी से हमसे जुड़े | जिससे हर लाभकारी जानकारी आप के फोन तक पहुचे |

ऐसे ही अपना प्यार व विश्वास बनाये रखे | आप सभी का Everythingpro.in की टीम की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद |

Market में Android 11 ने दे दी है दस्तक , इसके feature हेरान करने वाले-

Market में Android 11 ने दे दी है दस्तक , इसके feature हेरान करने वाले-

दिन पर दिन तकनिकी एक नये शिखर पर पहुचती जा रही है | तकनिकी कभी-कभी कुछ ऐसा कर जाती है जिसके बारे में हमने कभी कल्पना भी नहीं करी होती | तकनिकी से प्रेम करने वाले हमेशा किसी न किसी खोज में लगे रहते है ताकि आने वाला कल, आज से बहतर हो |

तकनिकी से प्रेम करने वाले 2 प्रकार के लोग होते है | एक वो जो तकनिकी में नई खोज करने में व अधिक बहतर बनाने में लगे रहते है |

जिन्हें हम इंजिनियर और साइंटिस्ट के नाम से जानते है | और दूसरे वो जिन्हें तकनिकी के बारे में जानने का पढने का जुनून होता है | और मेरा मानना है जरुरी नहीं आप तकनिकी में खोज करे, जरुरी यह है कि आप को  उस तकनिकी की जानकारी होना |

यदि आपके पास तकनिकी की जानकारी है तो आप उन इंजिनियर और साइंटिस्ट के मेहनत को सफल बना रहे है जिन्होंने उस तकनिकी को बनाने में अपना बहुत कीमती समय दिया है |

हर इंजिनियर और साइंटिस्ट की तकनिकी बनाते वक़्त यह ही मंशा रहती है की उनकी बनायी गई तकनिकी के बारे में लोगो को जानकारी हो जिससे वो अपनी life में उसका सही उपयोग कर सके |  चलिए दोस्तों आज यह article कुछ नया सिखने के लिए लिख रहा हूँ | उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आयेगा –

हम बात कर रहे थे operating system के latest version android 11 की जो market में आने वाला है जिसके feature बहुत लाजबाव है |

दोस्तों यदि आपको नहीं पता है तो में बता देता हूँ ऑपरेटिंग system वो होता है जिसकी वजह से हमारा फोन वर्क करता है या सरल भाषा में बोलू की हम अपने फ़ोन पर हर एक चीज operating system की वजह से ही कर पाते है |

जिसको तकनिकी भाषा में OS के नाम से जानते है | और जिसका नाम android होता है | हालाकि एंड्राइड के कई version आ चुके है अभी तक के प्रमुख android version , में से ice creme sandwich , Jelly Bean , Kitkat , lolipop आदि प्रमुख android आ चुके है |

परन्तु एंड्राइड 11 इन सभी operating system में से सबसे बेहतरीन माना जा रहा है |

हर बार की तरह google कुछ न कुछ नया लाता रहता है इस बार भी कुछ नया लाने के ही क्रम में google ने officially एंड्राइड 11 को लोंच कर दिया है | इन दिनों मार्केट में android 11 की बहुत चर्चा है |

जैसा हमने आपको बताया की एंड्राइड के काफी version आ चुके है परन्तु  android 11 सबसे lattest version होगा | बहुत सी बड़ी कम्पनीयों ने अपने स्मार्टफोन में यह lattest OS अपने स्मार्टफोन में डालने भी लगी है |

आने वाले समय में अधिकतर स्मार्टफोन में आपको android 11 operating system ही देखने को मिलेगा |

Operating system Android 11 के खास feature-

सबसे पहले हम आपको बता दे की यह android 11 , जिन स्मार्टफोन की रेम 1 gb है उन स्मार्टफोन में यह operating system काम नहीं करेगा | 2 gb रेम वाले स्मार्टफोन में इस android की जगह android go का saport मिलेगा |

Features-

  • Android 11 में आपको अपने स्मार्टफोन में होम स्क्रीन पर काभी बदलाव देखने को मिलेगा | पॉवर बटन को दबाते ही आप डायरेक्ट होम कंट्रोल व खासतोर आप पेमेंट एक्सेस का option देखने को मिल जायेगा | यानि यदि आपको जल्दी पेमेंट करना है तो आप इस option की मदद से fast payment कर सकेंगे |
  • android 11 में दूसरा feature इसके notification के लिए है | यदि आपका कोई importent notification है जिसको आप चाहते है की वो मिस न हो तो इस notification feature की वजह से आप अलग अलग notification को डिवाइड कर सकते है |
  • हमेशा हम जब अपने स्मार्टफोन को ऐरो प्लेन मोड़ में लगते है तो हम अपने डाटा या वाई-फाई को एक्सेस नही कर पाते है | पर यहा एंड्राइड 11 में हम ऐरो प्लेन मोड़ on करने के बाद भी अपने डाटा को use कर सकते है |
  • Android 11 का सबसे अच्छा feature touch sensitivity control feature की मदद से आप को touch sensitivity control का option मिलेगा | जिसकी मदद से आप यदि ग्लव्ज पहनकर अपने स्मार्टफोन को use कर रहे है तो आप बहुत ही आराम से अपने फ़ोन को use कर सकते है |

Android 11 किस फ़ोन में मिलेगा-

जैसा की हमने आपको बताया कि जिन स्मार्टफोन की रेम 2 gb से अधिक रेम है उन स्मार्टफोन में आपको आने वाले समय में हर फ़ोन में android 11 देखने को मिल जयेगा | अभी Pixel के कुछ स्मार्टफोन में यह देखने को मिल रहा है व oppo, vivo आदि बड़ी कम्पनीयों के स्मार्टफोन में आपको यह जल्दी ही देखने को मिल जयेगा |

हमे उम्मीद है की आप सभी को हमारा यह article android 11 in hindi  बहुत पसंद आया होगा | यदि आपको लगता है की हमारे इस लेख में कुछ सुधार करने की आवश्यकता है तो हमे comment कर के जरुर बताये हम जरुर सुधार करेंगे | इस article को पढने के लिये व अपना कीमती वक़्त देने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद |

error: Content is protected !!
हर कोई ले सकेगा अपने परिवार के लिए कार , कीमत सिर्फ ? बड़ी बहन नेहा शर्मा को अच्छे से टक्कर देती है आयशा शर्मा Alaya f का बेक़ाबू हॉट अवतार चेतना पांडेय ने लगायी पानी में आग